25000 तक 5G मोबाइल | इन्होने मचाई है मार्केट में धूम

दोस्तों 4G मोबाइल तो हम सभी ने बहुत इस्तेमाल कर लिया है और इसके फीचर को काफी इंजॉय भी किया है। लेकिन मार्केट में 5G मोबाइल आ जाने के बाद अब 4G मोबाइल की वैल्यू वैसी नहीं रह गई है जैसी पहले थी। क्योंकि लोगों को टेक्नोलॉजी के मामले में नए trends अच्छे लगते हैं और खास करके मोबाइल के ट्रेंड्स! आज हम आपको बेस्ट 25000 तक 5G मोबाइल कौन से हैं बतायेंगे!

25000 तक 5G मोबाइल

अगर आप भी अपने 4G मोबाइल से बोर हो चुके हैं और आपको अब 5G का मजा लेना है लेकिन आप सोच रहे हैं कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला 5G मोबाइल कितने रुपए में आएगा या फिर यह आपके बजट में आएगा या नहीं!

तो फिर आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 25000 तक मोबाइल 5g के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में आपको 5G फीचर्स के साथ-साथ और भी कई सारे फीचर्स देगी। जिससे आपके लिए इन फोन में से अपने पसंद का फोन चुनना आसान हो जाएगा। ‌

बेस्ट 25000 तक मोबाइल 5G | आज ही खरीदें online

अगर आपको लग रहा है कि पच्चीस हजार के बजट में आपको 5G मोबाइल मिलेगा या नहीं तो हम आपको बता दें कि इस बजट में आपको आपके पसंद की कंपनी की मोबाइल मिल जाएगी। यहां हम नॉर्मल कंपनी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि oppo, Vivo, samsung जैसी कंपनी की बात कर रहे हैं तो चलिए आगे देखते हैं कि इस बजट में कौन सा 5G मोबाइल आएगा।

#1. OnePlus Nord CE 2 5G (Gray Mirror, 8GB RAM, 128GB Storage)

सबसे पहले बात करते हैं उस मोबाइल की जिसमें आपको 5g feature तो मिलेगा ही पर साथ ही साथ इसका स्ट्रक्चर भी बहुत ही शानदार है। 5G feature के अलावा इस मोबाइल में आपको 128GB स्टोरेज और 8GB RAM मिलता है।

OnePlus Nord CE 2 5G

इस मोबाइल में आपको 64 MP, 8 MP, 2 MP के तीन बैक कैमरा मिलते हैं और 16 MP का Front Camera मिलता है।

इस फोन में आप को 4500 mAh की बैटरी लाइफ मिलती है और 65W Super VOOC Charging मिलता है। एक्सपर्ट का यह मानना है कि ₹25000 के रेंज में ये 5G मोबाइल सबसे अच्छी है। इस मोबाइल की कीमत ₹23,999 है।

« Youtube Video & Reels के लिए बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन

#2. Xiaomi Mi 11i

25000 रुपए की प्राइस रेंज में अगर हम 5G मोबाइल की बात करें तो यह फोन आपको जरूर पसंद आएगा क्योंकि इस फोन में आप को 108 MP, 8 MP, 2 MP Rear Camera देखने को मिलता है जिससे आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फोटो खींच सकते हैं।

Xiaomi Mi 11i

साथ ही इस फोन में आपको 16 MP Front Camera भी मिलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर दिया गया है जिसके वजह से मोबाइल मक्खन की तरह चलती है। ‌बात करें इसकी बात ही लाइफ की तो उसका भी कोई जवाब नहीं है क्योंकि इस फोन में आपको 5160 mAh की बैटरी लाइफ और 67W Turbo Charging मिलती है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप को अच्छी बैटरी लाइफ के साथ अच्छा कैमरा वाला मोबाइल चाहिए तो आपको इस मोबाइल को खरीद लेना चाहिए। इस मोबाइल की कीमत ₹24990 हैं।

« ये हैं Free Fire खेलने के लिए बेस्ट फोन 

#3. OPPO F19 Pro+ 5G

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो OPPO के फोन के ही दीवाने होते हैं अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो यह मोबाइल आप को बेहद पसंद आएगा क्योंकि इस फोन में आपको 5G cool features तो देखने को मिलेंगे ही पर साथ ही साथ ये आप को ₹25000 की प्राइस रेंज में मिल जाएगा।

OPPO F19 Pro+ 5G

OPPO के इस मोबाइल में आपको 8GB RAM और 128GB storage मिलती है इसी के साथ इस फोन में आप को 48 MP, 8 MP, 2 MP, 2 MP के चार Rear Camera तो मिलती ही हैं पर इसी के साथ आप को 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। इस फोन की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपका बजट कम है तब भी आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

क्योंकि इस फोन की कीमत ₹21,799 है। जो इसके कमाल के फीचर्स के आगे कुछ भी नहीं है। अगर आप को लग रहा है कि ₹25000 की प्राइस रेंज में मिलने वाले फोन के कैमरा के मुकाबले इस फोन के कैमरे की क्वालिटी कम है तो ऐसा नहीं है क्योंकि oppo का मोबाइल अपने खास फीचर्स के लिए जाना जाता है यह बात तो आप भी जानते होंगे।

#4. Vivo Y75 5G

अगर आपका बजट 20,000 या 22,000 रूपए के आसपास है तब भी आप 5G मोबाइल खरीद सकते हैं क्योंकि Vivo Y75 5G मोबाइल आपको सिर्फ ₹21999 में मिल जाएगी। इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी लाइफ और 18W Fast Charging मिलती है।

Vivo Y75 5G

इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको 50 MP, 2 MP और 2 MP Rear Camera और 16 MP Front Camera मिलता है। Vivo कंपनी का यह मोबाइल लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस मोबाइल की कीमत ₹21990 है।

#5. Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus 5G 8GB RAM

5G फीचर्स देने वाली यह मोबाइल बहुत ही पतली और खूबसूरत है क्योंकि इसकी डिजाइन काफी अच्छे से की गई हैं। इस मोबाइल में आपको 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिलता है। इस फोन में आपको Snapdragon 695 processor तो मिलता ही है पर इसके साथ इस मोबाइल में 108 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिलता है।

mi note 11 pro 5g

इतना ही नहीं इस मोबाइल का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो कि बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस देता है। इस मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी लाइफ और 67W Turbo Charging मिलती है जो कि बहुत ही जल्दी आपके मोबाइल को चार्ज कर देती है। एक मोबाइल में इतनी सारी चीजें आपको बस इसी फोन में मिल सकती हैं। इस मोबाइल की कीमत ₹22999 है‌।

« 3+ शानदार फोन बच्चों के लिए

अंतिम शब्द 

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आपको मार्किट में 25000 तक 5G मोबाइल कौन से हैं? यह अच्छी तरह पता चल गया होगा, अगर यह पोस्ट पसंद आया है तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करना तो बनता है।