free fire ke liye best phone

Free fire खेलने के लिए बेस्ट फोन ? Best Gaming Mobiles बजट में

अगर आप free fire खेलने के बेहद शौक़ीन हैं? पर मोबाइल में कम Ram, छोटे स्क्रीन साइज़ के कारण यदि आप गेम का पूरा मजा नहीं ले पा रहे हैं! तो रुकिए ! यह पोस्ट खासकर आपके लिए ही लिखा गया है। जिसे पढ़कर आप यह जान पायेंगे आखिर Free fire खेलने के लिए बेस्ट फोन कौन सा है? और मुझे कौन सा मोबाइल लेना चाहिए!

free fire ke liye best phone

फोन एक बहुत ही जरूरी device में से एक होता है। यह उन सामानों में गिना जाता है, जिसे बार-बार नहीं खरीदा जाता हैं। इसीलिए फोन खरीदने से पहले लोग फोन के फीचर्स का खास ध्यान रखते हैं।

ऐसे में अगर आप एक गेमर है और आपको फ्री फायर खेलना बहुत पसंद है। तो यह बहुत ही नॉर्मल सी बात है कि आपको ऐसा Gaming मोबाइल चाहिए होगा। जिसमें आप आसानी से free fire game चला सके और बिना रुकावट आनंद ले सके!

तो यह पता करने के लिए की फ्री फायर गेम खेलने के लिए सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है? नीचे दिए गये बेस्ट मोबाइल्स की लिस्ट पर ध्यान से नजर डालें!

Free fire गेम खेलने के लिए बेस्ट फोन कौन सा है?

फ्री फायर गेम खेलने के लिए आपको कुछ चीजें जैसे मोबाइल का RAM, Processor, Battery और graphics विशेष धयान रखना होगा!

अगर किसी मोबाइल में RAM अच्छा नहीं है या फिर प्रोसेसर अच्छी क्वालिटी का नहीं है। तो आपको फ्री फायर गेम खेलने में परेशानी आ सकती हैं। लेकिन वहीं अगर किसी मोबाइल में यह सभी फीचर्स मौजूद हो और वो भी Budget में तो इससे अच्छी बात कोई और हो ही नहीं सकती हैं।

क्योंकि इन सभी फीचर्स के रहते हुए आप फ्री फायर गेम का भरपूर मजा ले सकते हैं। इसलिए हम आपको नीचे 5 ऐसे मोबाइल के बारे में बताने वाले हैं! जो फ्री फायर गेम खेलने के लिए सबसे अच्छा है।

#1 Redmi note 7 pro

अगर आप एक Gamer हैं! तो यह मोबाइल आपको एक बार जरुर चेक करना चाहिए! क्योंकि यह मोबाइल गेम खेलने के लिए ही बनाया गया है, इतना ही नहीं इसमें कई और मजेदार फीचर्स भी हैं। इस मोबाइल का 6.3 inch Full Hd Plus display लोगों को हाई क्वालिटी गेमिंग एक्सपीरियंस देता है।

redmi note 7 pro

Snapdragon 675 processor और 4000 mAh battery के साथ आप लंबे समय तक बिना रुके इस मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल सकते हैं। मोबाइल की शानदार परफॉरमेंस की वजह से इसमें फ्री फायर गेम खेलते खेलते समय कैसे निकल गया? आपको पता ही नहीं चलेगा।

प्राइस चेक करें 

#2 Motorola One Macro

एक Gamer के हाथ में ये मोबाइल बहुत attractive लगता है। इसकी ऑसम डिजाइन से लेकर 6.2 inch HD plus display प्लेयर्स को इसका दीवाना बना देती हैं। इतने लंबे और HD Display में फ्री फायर गेम का मजा दोगुना हो जाता है।

moto smartphones

इस मोबाइल की दूसरी सबसे खास बात यह है कि यह Mediatek P70 processor के साथ आता है। जिससे आप फ्री फायर गेम का मजा बिना किसी रूकावट के ले सकते हैं। साथ ही इस मोबाइल की ग्राफिक्स भी काफी अच्छी है। तो आप इस मोबाइल को भी फ्री फायर गेम खेलने के लिए खरीद सकते हैं।

प्राइस चेक करें 

#3 Realme C3

अगर आप फ्री फायर गेम खेलने के लिए बेस्ट मोबाइल चाहते हैं और कंपनी को भी कंप्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं। तो यह मोबाइल आपके लिए परफेक्ट है। Realme एक काफी पॉपुलर कंपनी है यह न सिर्फ अपने कैमरा बल्कि अपने ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती हैं।

realme c3

Realme C3 Mediatek Helio G70 Ai processor के साथ आता है जो गेम खेलने के लिए और multitasking करने के लिए ही बनाया गया है। इस मोबाइल में आप फ्री फायर गेम को बहुत ही आराम से और कई घंटों के लिए खेल सकते हैं! क्योंकि इसकी बैटरी लाइफ भी बहुत ज्यादा है। 6.52 inch HD plus display के साथ ही मोबाइल फ्री फायर गेम खेलने के लिए जबरदस्त साबित हो सकता है।

प्राइस चेक करें 

#4 Realme 5i

मोबाइल गर्म होने के वजह से अधिकतर फ्री फायर गेम खेलने वाले प्लेयर्स परेशान रहते हैं। लेकिन अगर आप इस मोबाइल को फ्री फायर गेम खेलने के लिए चुनते हैं! तो आपको इस तरह की परेशानी कभी नहीं होगी। क्योंकि इस मोबाइल में आपको Snapdragon 665 processor मिलता है।

realme 5i

जिससे आपका मोबाइल जल्दी गर्म नहीं होगा और अगर गर्म हो भी जाता है, तो इसकी cooling फीचर से आप इसे ठंडा कर सकते हैं। यह मोबाइल HD Display और 5000 mAh बैटरी के साथ आता है। तो आप इस में आसानी से फ्री फायर गेम खेल सकते हैं।

प्राइस चेक करें 

#5 OPPO F19

अगर आप फ्री फायर गेम खेलने के साथ-साथ selfie expert मोबाइल भी चाहते हैं तो आप OPPO F19 के बारे में सोच सकते हैं। क्योंकि यह मोबाइल ना सिर्फ गेम के लिए बना है बल्कि इसका कैमरा भी लाजवाब है। 5000 mAh battery और Qualcomm Snapdragon 662 processor के साथ आप फ्री फायर गेम में धूम मचा सकते हैं। इतना ही नहीं इस मोबाइल में आपको 6.43 inch full HD display मिलता है। जिससे आप फ्री फायर गेम का भरपूर मजा ले सकते हैं।

oppo f19 picoppo f19

आप इन 5 मोबाइल में से किसी भी मोबाइल को फ्री फायर गेम खेलने के लिए चुन सकते है। क्योंकि फीचर्स के मामले में यह सभी मोबाइल एक से बढ़कर एक हैं। और सभी आपको अच्छी परफॉर्मेंस ही देगी।

प्राइस चेक करें!

अंतिम शब्द 

तो दोस्तों अब आपको आपके सवाल Free fire खेलने के लिए कौन सा मोबाइल अच्छा है? Best Gaming Mobile का जवाब मिल गया होगा। हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप फ्री फायर गेम खेलने के लिए अच्छा मोबाइल खरीद पाएंगे। इस पोस्ट में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment