Video बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन

Video बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन| Youtube और Reels के लिए धांसू फ़ोन

स्मार्टफोन लेते समय सभी व्यक्ति चाहते हैं कि उसका कैमरा अच्छा हो, ताकि वह अच्छी फोटो खींच सकें, साथ ही फोन के कैमरे के जरिए अच्छा वीडियो भी बना सके। इसलिए आपको यह जानना चाहिए कि Video बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन कौन सा है ताकि आप का वीडियो अच्छा बने।

Video बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन

जबसे इंडिया में शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन लॉन्च हुई है तब से ही लोगों को वीडियो बनाने का काफी ज्यादा शौक चढ़ा हुआ है क्योंकि शार्ट वीडियो मेकर पर वीडियो बनाकर के वह फेमस हो सकते हैं, साथ ही Youtube जैसे प्लेटफार्म पर विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। हालांकि यह तभी पॉसिबल है जब आपके स्मार्ट फोन का कैमरा अच्छा हो, क्योंकि जब आप के स्मार्ट फोन का कैमरा अच्छा होगा तभी आप अच्छी वीडियो बना पाएंगे।

Video बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन| 5 दमदार फोन Youtubers के लिए 

लोगों को हाई क्वालिटी वीडियो देखना अच्छा लगता है, इसलिए अगर आप हाई क्वालिटी वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको वीडियो बनाने के लिए बेस्ट फोन के बारे में जानना चाहिए। इस आर्टिकल में आप जानेंगे की वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा कैमरा फोन कौन सा है।

1: एप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स

एप्पल आईफोन हमेशा से ही अपनी शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। आप एप्पल का चाहे कोई भी फोन क्यों ना ले ले, आपको सभी में कैमरा की क्वालिटी बहुत ही अच्छी मिलेगी।

एप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स को साल 2021 में भारतीय बाजार में बिकने के लिए लांच किया गया था, जिसके अंदर सिर्फ एक ही सिम काम करती है। इस फोन के अंदर टोटल 6 जीबी की रैम है।

इसलिए यह फोन तो हैंग होने से रहा। वहीं आपको फोन के अंदर 4373 मेगा वाट की बैटरी भी मिलती है, जो एक अच्छी बैटरी मानी जाती है। इसके अलावा आपको फोन के अंदर 12+12+12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे भी प्राप्त होते हैं, जो आपको एचडी क्वालिटी में फोटो खींचने का मौका देते हैं।

एप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स फीचर्स 

स्क्रीन साइज:6.7″ (2778 x 1284)
रैम 6 GB
कैमरा:12 + 12 + 12 | 12 MP
बैटरी:4373 mAh
एसओसी:A15 Bionic Chip

 

ऑपरेटिंग सिस्टम:NA
प्रोसेसर:Hexa Core

 

कीमत देखें 

2: सैमसंग गैलेक्सी एस 12 अल्ट्रा

सैमसंग कंपनी भी दुनिया में अपने स्मार्टफोन में अच्छी कैमरा क्वालिटी देने के लिए जानी जाती है। इसका आप चाहे कोई सस्ता स्मार्टफोन खरीद लें या फिर महंगा स्मार्टफोन खरीद लें सभी के अंदर आपको बढ़िया कैमरा क्वालिटी मिलती है।

इसीलिए वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छे स्मार्टफोन की लिस्ट में हमने सैमसंग कंपनी के s12 अल्ट्रा स्मार्ट फोन को शामिल किया है। इसके जरिए आप हाई क्वालिटी की वीडियो तो बना ही सकते हैं, साथ ही एचडी में फोटो भी खींच सकते हैं।

इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 6.8 इंच की डिस्प्ले मिलती है साथ ही 12GB की RAM भी प्राप्त होती है, जो आपको बिना हैंगिंग की समस्या का सामना किए हुए वीडियो बनाने का मौका देती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 12 अल्ट्रा फीचर्स 

स्क्रीन साइज:6.8″ (1440 x 3220)
कैमरा:108+12 + 10 + 10 | 40 MP
रैम:12GB
बैटरी:

 

5000mah
ऑपरेटिंग सिस्टम:Android

 

एसओसी:

 

Samsung Exynos 2100
प्रोसेसर:Octa-core

3: MI 11 Ultra

मी कंपनी के इस स्मार्टफोन में आपको 50 + 48 + 48 | 20 MP का कैमरा प्राप्त होता है। इस प्रकार फोटोग्राफी करने के लिए तो यह स्मार्टफोन अच्छा होता ही है साथ ही इसके जरिए आप मनपसंद वीडियो को हाई क्वालिटी में बना सकते हैं।

यह स्मार्टफोन सिर्फ कैमरे के नजरिए से ही दमदार नहीं है बल्कि इसमें आपको 6.81 इंच की बड़ी डिस्प्ले प्राप्त होती है जो आपको वीडियो बनाने के बाद उसे बड़ी स्क्रीन पर देखने का मजा भी देती है

इसके अलावा आपको इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्रोसेसर भी मिलता है, जो आजकल के लेटेस्ट स्मार्टफोन में आ रहा है। रैम की बात करें तो आपको 12 जीबी की रैम इसमें मिल जाती है और 256 जीबी का स्टोरेज भी आपको प्राप्त होता है। इस प्रकार हर तरह से यह स्मार्टफोन वीडियो बनाने के लिए बेस्ट स्मार्टफोन साबित हो रहा है।

मी 11 अल्ट्रा फीचर्स 

स्क्रीन साइज:6.80″ (1440 x 3200)
कैमरा:50 + 48 + 48 | 20 MP
बैटरी:5000 mAh
रैम:12 GB
एसओसी:Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 5G
ऑपरेटिंग सिस्टम:Android
प्रोसेसर:Octa-core

4:  वीवो X70 PRO+

बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट में हमने हमारे इस आर्टिकल में चौथे नंबर पर विवो कंपनी के इस स्मार्टफोन को शामिल किया है। यह डबल सिम सपोर्टेड स्मार्टफोन है, जिसके अंदर आपको 12GB की रैम मिल जाती है और इसके अलावा फोन के अंदर आपको 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी प्राप्त होती है

यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्लस 5G प्रोसेसर पर रन करता है, साथ ही आपको बता दे कि इसके अंदर आपको 4500 मेगाहट की बैटरी प्राप्त होती है।

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए तथा वीडियो बनाने के शौकीन लोगों के लिए फोन के अंदर आपको 50+ 48+12+8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा भी प्राप्त होता है, जिसके जरिए आप हाई क्वालिटी की फोटो और वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। आपको इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्राप्त होता है, साथ ही फास्ट चार्जिंग भी मिल जाती है।

वीवो X70 PRO+ के फीचर

स्क्रीन साइज:6.78″ (3200 x 1440)
रैम:12    GB
ऑपरेटिंग सिस्टम:Android
प्रोसेसर:Octa
एसओसी:Qualcomm Snapdragon 888+ 5G
बैटरी:4500 mAh

5: वन प्लस नाइन प्रो

48 + 8 + 50 + 2 | 16 MP से लैश वन प्लस 9 प्रो स्माटफोन आपको हाई क्वालिटी में फोटोग्राफी करने का आनंद लेता है। वही इसके जरिए आप एचडी में वीडियो भी बना सकते हैं, तो इस प्रकार से अगर आप इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे हैं कि वीडियो बनाने के लिए बेस्ट स्मार्टफोन कौन सा है तो आपकी खोज वन प्लस 9 प्रो स्माटफोन पर आ करके खत्म होती है।

इसमें आपको 6.7 इंच की एचडी स्क्रीन भी मिलती है। वही 8GB की रैम भी आपको इसके अंदर मिलती है और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। कलर की बात करें तो यह आपको 3-4 कलरों में मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इसके अंदर आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्रोसेसर भी दिया गया है।

वन प्लस नाइन प्रो फीचर्स 

 

स्क्रीन साइज:6.7″ (1440 x 3216)

 

कैमरा:48     8 + 50 + 2 | 16 MP

 

रैम:8        GB

 

बैटरी:a.

 

ऑपरेटिंग सिस्टम:Android

 

एसओसी:Qualcomm SM8350 Snapdragon 888

 

प्रोसेसर:Octa-core

 

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आपको Video बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन की जानकारी मिल चुकी होगी, पोस्ट पसंद आये तो इसे शेयर भी जरुर कर दें!

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment