अगर आप ₹7000 तक 4GB RAM मोबाइल ढूंढ रहे हैं तो हम आपको ₹7000 के बजट में सबसे अच्छे 4GB रैम वाले मोबाइल के बारे में बताएंगे। अधिकतर लोगों को ₹7000 तक में 2GB रैम वाला मोबाइल ही मिलता है पर जैसा कि आप जानते हैं कि इतने कम रैम वाले मोबाइल से आज के टाइम में क्या ही होता है!
आजकल लोगों को 8GB रैम वाला मोबाइल भी यूज करने में कम लगता है उन्हें इससे भी ज्यादा रैम वाले फोन चाहिए होता हैं तो ऐसे में 2GB रैम वाला मोबाइल ही use करने का तो सवाल ही नहीं आता।
इसीलिए आपको 7000 के बजट में 2gb रैम वाला बेकार फोन न लेना पड़े इसलिए नीचे हमने आपको कुछ अच्छे बजट फ्रेंडली 4GB रैम वाले मोबाइल के बारे में बताया है। तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े!
7000 तक 4gb ram मोबाइल | कम पैसों में बेस्ट फीचर्स
4GB रैम वाले मोबाइल के बारे में सोचते ही लोगों की टेंशन बढ़ जाती है क्योंकि उन्हें लगता है कि 4GB रैम वाले मोबाइल 12 हजार से ऊपर ही आएंगे। पर आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं है क्योंकि आपको ₹7000 में भी 4GB रैम वाला मोबाइल मिल जाएगा वो भी क्वॉलिटी फीचर्स के साथ!
तो देर किस बात की, चलिए अब मोबाइल पर नजर डालते हैं जो ₹7000 के बजट में आपको 4GB रैम की सुविधा दे रहे हैं। नीचे हमने आपको जिस भी फोन के बारे में बताया है उन सब की कीमत ₹7000 के आसपास ही हैं तो आप अपने सुविधा के अनुसार अपने लिए अच्छा स्मार्टफोन चुन सकते हैं।
#1. Mapline Mac 2 max
वैसे तो शायद आपने Mapline कंपनी का नाम नहीं सुना होगा लेकिन 7000 के बजट में जिस तरह के features अपने मोबाइल में दे रहे हैं वो लाजवाब है। इस मोबाइल में आपको ना सिर्फ 4GB रैम मिलता है बल्कि 32GB स्टोरेज भी मिलता है।
इसके अलावा यह फोन 5.5 full HD display screen के साथ आती हैं। इसकी बैटरी की बात करें तो इस मोबाइल की बैटरी 4000 mAh है। स्मार्टफोन में आपको दोनों तरफ 16mp वाला कैमरा मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मोबाइल अभी फ्लिपकार्ट पर महज़ ₹6990 में मिल रही है।
« फ्री फायर Max कितने रैम में चलेगा? ऐसे खेलें Low रैम फोन में
#2. I Kall Z7 Ultra Series
6.26 Display के साथ 4000 mAh आपको सिर्फ इसी मोबाइल में देखने को मिल सकता है। कम बजट वाले फोन में I Kall कंपनी के मोबाइल बहुत ज्यादा चलती है और बहुत अच्छे फीचर्स भी देती हैं। इस मोबाइल में भी आपको 4GB राम के साथ 32GB स्टोरेज मिलता है।
फोन के बाद कमरे में आपको 13 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट मैं आपको 8 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिलता है। इस फोन की कीमत पहली वाली फोन से भी कम है यह फोन आपको 6499 रुपए में मिल जाएगी। अगर आप ऑनलाइन इस फोन को खरीदते हैं तो आपको फोन के साथ और भी कई ऑफर्स मिल सकते हैं।
#3. I Kall Z4 premium
अगर आपने ₹7000 का ही बजट बना रखा है तो हम आपको बता दें कि यह फोन उससे भी सस्ता है। जी हां यह फोन आपको सिर्फ ₹5299 में मिल जाता है साथ ही साथ इस फोन में आपको 4GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिलेगी। इस मोबाइल में आपको 3000 mAh की बैटरी मिलती है। इस मोबाइल का स्क्रीन करीब 5 इंच है तो यह ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन इससे आपका काम बन जाएगा।
#4. I Kall Z3
अगर आपको बजट फ्रेंडली लेकिन स्टाइलिश फोन खरीदना है तो यह फोन आपकी चॉइस हो सकती है क्योंकि इस फोन में आपको काफी सुंदर कलर मिल जाते हैं और इसके कैमरा की डिजाइन भी बहुत अट्रैक्टिव है। साथ ही साथ इस मोबाइल में आपको 4GB रैम और 32GB स्टोरेज तो मिलेगी ही पर इसी के साथ आपको 6 इंच लंबा HD स्क्रीन भी मिलेगा।
इस फोन की बैटरी की बात करें तो फोन में आपको 4000 mAh की बैटरी मिल जाएगी और इस फोन की कीमत ₹5799 हैं। लेकिन हां इस मोबाइल में आप को back में 8mp camera और front में 5mp कैमरा मिलेगा।
#5. Moto E6s
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ₹7000 के बजट में आपको सिर्फ लोकल कंपनी के मोबाइल ही मिल रहे हैं तो ऐसा नहीं है इस रेंज में आपको मोटरोला कंपनी की भी मोबाइल मिल जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटरोला एक भारतीय कंपनी है जो कुछ टाइम से भारतीयों को काफी अच्छे दाम पर अच्छी क्वालिटी के मोबाइल दे रही हैं। साथ ही साथ इस मोबाइल को यूज करने वाले लोगों से भी मोबाइल के बारे में कम ही शिकायत सुनने को मिलती हैं।
अब बात करें मोटरोला कंपनी के इस मॉडल की तो इसमें आपको 4GB रैम के साथ 64GB का स्टोरेज मिलता है। इस मोबाइल की स्क्रीन 6.1 इंच है जो इस रेंज में काफी अच्छी हैं। इस मोबाइल की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको बैक में दो कैमरा मिलेंगे पहला 13mp का और दूसरा 2mp का, इतना ही नहीं इस फोन के फ्रंट में आप को 8mp कैमरा मिलेगा। इस मोबाइल में आपको 3000mAh की बैटरी मिल जाएगी और इस फोन की कीमत ₹7499 हैं। मतलब सिर्फ ₹500 ज्यादा देकर आप अपने बजट में 4GB रैम के साथ अच्छा स्मार्टफोन पा सकते हैं।
Note – ऊपर हमने आपको मोटरोला के अलावा जिन भी फोन के बारे में बताया है वह सभी लोकल कंपनियों के मोबाइल है जिनमें से शायद आपने कुछ के नाम भी नहीं सुने होंगे तो हम आपसे बस यही कहना चाहेंगे कि अगर आपके पास पैसों की दिक्कत है तो आप उन फोन को खरीदे लेकिन अगर आप अपने बजट को थोठा बढ़ा सकते हैं तो आपको जानी-मानी कंपनियों के अच्छे मोबाइल मिल जाएंगे।
निष्कर्ष
तो साथियों आज की इस पोस्ट में आपने देखा की 7000 तक 4GB RAM मोबाइल कौन से हैं? अगर यह पोस्ट पसंद आया है तो यह पोस्ट