12000 में 5G फोन

देखें! 12000 में 5G फोन की लिस्ट| 5G phones under 12k

अगर आप 12000 में 5G फोन ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपको इस बजट रेंज में कुछ बेहतरीन मोबाइल मिलेंगे। कुछ साल पहले तक जहां हम पहले 3G फोन इस्तेमाल करते थे वहीं उसके बाद मार्केट में 4G स्मार्टफोन ने एंट्री करी और अब लगभग सभी के हाथों में 4G स्मार्टफोन उपलब्ध हो गया है।

अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां 5G स्मार्टफोन ला रही है। हालांकि इसके लिए 5G सिम की आवश्यकता पड़ेगी या नहीं इसके बारे में अभी कुछ भी क्लियर नहीं है, परंतु कुछ कंपनियों ने 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और कुछ कंपनियां 5G स्मार्टफोन बनाने के ऊपर तेजी के साथ काम कर रही हैं।

12000 में 5G फोन| आज ही online चेक करें!

5जी स्मार्टफोन का नाम सुनते ही कई लोग यह सोचते हैं कि यह काफी महंगा होगा। मसलन 20,000 के ऊपर इसका दाम होगा परंतु दोस्त बता दें कि 5G स्मार्टफोन आपको 12000 से लेकर के 15000 में भी मिल जाते हैं और उससे अधिक के दाम में भी मिल जाते हैं।

अगर आप 12000-15000 का बजट ले करके कोई 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हमने आर्टिकल में चुन कर के आप के लिए कुछ बेस्ट 5G स्मार्टफोन ले कर के आए हैं, जो 12000 या फिर उसके आसपास की कीमत में ही है।

1: POCO M3 PRO 5G

पोको कंपनी पिछले 3 या 4 सालों से ही भारतीय मार्केट में आई है परंतु काफी कम टाइम में ही इस कंपनी ने अच्छी सफलता हासिल की है, जिसका कारण है सस्ते दाम में अच्छे स्मार्टफोन लोगों को उपलब्ध करवाना। पोको कंपनी ने भी 5G स्मार्टफोन तैयार कर लिया है और यह मार्केट में बिकने के लिए भी उपलब्ध है।

poco m3 pro

बता दें कि आपको पोको कंपनी का यह स्मार्टफोन 15 हजार से कम की कीमत में ही मिल जाता है, क्योंकि पोको MP3 प्रो 5G स्मार्टफोन की कीमत ₹13999 के आसपास में है। इसीलिए हमें लगता है कि अगर आपका बजट 15 हजार के आसपास है तो आपको इसे अवश्य खरीद लेना चाहिए।

POCO M3 PRO 5G specs

Screen Size :6.5″ (1080 x 2400)
 Camera :48 + 2 + 2 | 8 MP

 

RAM :4 GB

 

Battery :5000 mAh

 

Operating system :Android
Soc :MediaTek MT6833 Dimensity 700 5G
Processor :Octa

 

«  Top 5 गेमिंग के लिए बेस्ट फोन | अब मज़ा लें शानदार HD गेमिंग का मजा

2: MOTOROLA MOTO G51 5G

50MP का बैक कैमरा और 5000 Mhz की जैसी शानदार बैटरी वाला मोटोरोला मोटो जी 51 5G स्माटफोन आप 15000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें कि इसका दाम ₹14999 के आसपास में है। मोटोरोला कंपनी स्मार्टफोन मेकिंग की फील्ड में काफी जानी-मानी कंपनी है, जो सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी तैयार करती है।

motorola mota G51

अन्य कंपनियों को देखते हुए मोटरोला कंपनी ने भी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है और इसकी खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही कई वेबसाइट से यह स्मार्ट फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। इसलिए हो सकता है कि आपको अभी यह स्मार्टफोन ऑनलाइन ना मिले।

Moto G51 5G spcs

Screen Size : 6.8″ (1080 x 2400)6.8″ (1080 x 2400)
Camera :50 + 8 + 2 | 13 MP
RAM :4 GB
Battery :5000 mAh
Operating system :Android
Soc :Qualcomm Snapdragon 480 Pro
Processor :Octa

Video बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन| Youtube और Reels के लिए धांसू फ़ोन

3: Xiaomi Redmi Note 10T

श्यओमी रेडमी नोट 10टी स्मार्टफोन के अंदर आपको 18 वोल्ट की फास्ट चार्जिंग मिल जाती है जो सिर्फ 1 ही घंटे में आपके डाउन पड़े हुए स्मार्टफोन की बैटरी को फुल चार्ज कर देता है। इसके अलावा आपको इसके अंदर ट्रिपल कैमरा भी मिल जाता है।

mi 5g

इस स्मार्टफोन के अंदर सबसे बेस्ट कैमरा 48mp का है। 4GB रैम भी आपको जिओनी कंपनी के इस 5G स्मार्टफोन में प्राप्त हो जाती है। जियोमी कंपनी काफी सालों से इंडिया में सस्ते स्मार्टफोन दे रही है और यही वजह है कि इस कंपनी ने भी काफी कम टाइम में ही इंडियन मार्केट में अच्छा शेयर होल्ड कर लिया है।

Xiaomi Redmi Note 10T spcs

Screen Size :6.5″ IPS LCD
Camera :48 MP + 2 MP + 2 MP, LED flash
RAM :4 GB
Battery:Li-Polymer 5000 mAh
Operating system :Android
Soc :MediaTek Dimensity 700
Processor :Octa

4: Realme Narzo 30 5G (4GB RAM + 64GB)

Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन में आपको 4 जीबी की रैम मिल जाती है, साथ ही आपको 64GB का शानदार इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाता है। आप इसमें मेमोरी कार्ड डाल कर के इसके स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। 5,000 mah की शानदार बैटरी बैकअप भी आपको इसके अंदर प्राप्त होता है, साथ ही ट्रिपल कैमरा भी आपको फ्लैश के साथ इसके अंदर मिल जाता है।

realme narzo

Realme Narzo सीरीज के स्मार्टफोन भारतीय लोगो को काफी पसंद कर रहे हैं। जिस प्रकार श्यओमी कंपनी ने इंडियन मार्केट में धूम मचा रखी है, उसी प्रकार रियल मी कंपनी के स्मार्टफोन ने भी इंडियन मार्केट में धूम मचा रखी है। यह भी कम दाम में अच्छे स्मार्टफोन देने के लिए जानी जाती है।

Realme Narzo 30 5G spcs

Screen Size :6.5″ IPS LCD
Camera :48 MP + 2 MP + 2 MP, LED flash
RAM :4 GB
Battery:Li-Polymer 5000 mAh
Operating system :Android
Soc :MediaTek Dimensity 700
Processor :Octa

 

5: Realme V3

भारतीय मार्केट में जल्दी रियल मी कंपनी एक और 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 6 जीबी की रैम मिलेगी, साथ ही आपको 64GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाएगा। आप इसमें मेमोरी कार्ड डाल कर के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं, जो कि एक्सटर्नल स्टोरेज होगा।

realme v3

आपको 5000 MHZ की बैटरी भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ रियल मी कंपनी के रियल मी v3 स्मार्टफोन में मिलेगी। इसमें आप 5G, 4G और 3G सिम चला सकते हैं। ट्रिपल कैमरा भी आपको इसके अंदर फ्लैश के साथ मिल जाएगा, जो शानदार फोटोग्राफी के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।

Realme V3 Spcs

Screen Size :6.52 inches
Camera :13 + 2 + 2 MP
RAM :6 GB
Battery:5000 mAh
Operating system :Android
Soc :MediaTek Dimensity 720
Processor :Octa

 

 

« Free fire खेलने के लिए बेस्ट फोन ? Best Gaming Mobiles बजट में

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद 12000 में 5G फोन कौन कौन से है? इस बात की जानकारी मिल गई होगी, आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताना और जानकारी को शेयर करना न भूलें।

Rate this post

Leave a Comment