यूट्यूब द्वारा हाल ही में रिलीज किया गया फीचर (shorts) इन दिनों बेहद चर्चा में है। अगर आप भी YouTube shots का इस्तेमाल करते हैं और जानना चाहते हैं Youtube Shorts Video डाउनलोड कैसे करें? तो हमारे साथ लेख को पढ़ते रहें।
अगर आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करते हैं तो आप आसानी से यूट्यूब शॉर्ट वीडियोस को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर पाएंगे। साथ ही उन्हें व्हाट्सएप&फेसबुक कहीं पर भी शेयर कर सकते है।
अगर आप यूट्यूब चैनल फ्री में प्रमोट कैसे करें? 10 तरीके जानना चाहते हैं तो उसकी पूरी जानकारी यहां है आइए इस लेख की शुरवात करते हैं छोटे से introduction से
Youtube shorts video क्या है? यह कैसे बाकी वीडियो से अलग है
Youtube शॉर्ट्स यूट्यूब द्वारा रिलीज किया गया एक फीचर है। जिसे भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है।
दूसरे शब्दों में कहें तो यूट्यूब shorts यूट्यूब पर वीडियो बनाने और वीडियो देखने का एक नया तरीका है। जिसकी मदद से कोई भी 15 सेकंड की शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने YouTubeचैनल पर Paste कर सकता है
बता दें YouTube ने यह platform Instagram reels और अन्य शार्ट वीडियो एप्स को सीधी टक्कर देने के लॉन्च किया है। अगर आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स का प्रयोग करते हैं तो आइए जानते हैं
यूट्यूब shorts वीडियो डाउनलोड कैसे करें?
फिलहाल YouTube app में या वेबसाइट में कोई ऐसा फीचर अभी तक नहीं आया जिससे आप यूट्यूब short वीडियो को देखते-देखते पसंद आने पर उसे डाउनलोड भी कर सके!
लेकिन इसके बावजूद भी दो ऐसे तरीके हैं जिनसे आप यूट्यूब सॉन्ग वीडियो को मोबाइल पर सेव कर सकते हैं।
- पहला ऐप्स
- दूसरा वेबसाइट
हम भी इन दोनों ही तरीकों को आसान शब्दों में समझेंगे ताकि आप अपनी मर्जी से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर यूट्यूब शार्ट वीडियो डाउनलोड कर सकें।
YouTube short video download कैसे करें? App से
Videoder नामक ऐप को अपने मोबाइल में install करके आप यूट्यूब की किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।जी हां, आप इससे YouTube वीडियो, फिल्में डाउनलोड करने के साथ-साथ Youtube की छोटी यानी shorts वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं कैसे आइए समझते हैं।
Step 1: सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Step 2: लिंक पर क्लिक करते ही आप वीडियोडर की साइट पर आएंगे Download बटन पर क्लिक करते ही यह ऐप डाउनलोड होगा।
Step 3: अब डाउनलोड की गई इस फाइल पर क्लिक करें और install बटन पर क्लिक करें इसे इंस्टॉल करें।
Note:- install करने से पहले अगर Unknown Sources का ऑप्शन नज़र आता है तो इस ऑप्शन को Settings से Enable कर लें।
Step 4: अब अपने मोबाइल में सफलतापूर्वक इस ऐप को इंस्टॉल करें और, इसे मोबाइल पर ओपन करें।
Step 5: अब आप पाएंगे इस ऐप के interface में YouTube एप की तरह ही ऊपर एक Search bar दिखाई देगा जहां से आप वीडियो search कर सकते है।
पर आपको ऐसा कुछ नहीं करना है।
Step 6: अर्थात ऐप को ओपन करने के बाद अब आपको इस ऐप के बाहर आ जाना है। और अपने मोबाइल में Youtube ऐप ओपन करना है।
Step 7: अब आप उस यूट्यूब शार्ट वीडियो में जाएं, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
Step 8: short वीडियो पर क्लिक करते ही आपको नीचे एक Share icon मिलेगा उस पर Tap करें।
Step 9: अब आपको कई सारे Apps दिखाई देंगे, जिनमें आपको videoder ऐप भी दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Step 10: अब इस Video के downloading link generate होंगे और कुछ ही सेकंड में आपके सामने वीडियो को डाउनलोड करने की अलग-अलग क्वालिटी आ जाएंगी।
आप किसी भी एक ऑप्शन को select कर ले और Start Download बटन पर क्लिक करके ही वह वीडियो आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगी। वीडियो डाउनलोड हो जाती है तो आप बिना इंटरनेट के इसे कभी भी कहीं भी देख सकते हैं। और साथ ही इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक पर या कहीं पर भी अपलोड कर सकते हैं।
« YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? 2021 में
YouTube shorts video वेबसाइट से download कैसे करें?
अगर आप फालतू की application को mobile में install करने से बचना चाहते हैं और Youtube कि किसी भी shorts को सीधा मोबाइल पर save करना चाहते हैं। तो हम आपको एक वेबसाइट बता रहे हैं जिससे आप यह काम आसानी से कर पाएंगे।
- सबसे पहले आप गूगल पर YouTube shorts video Download सर्च करें।
2. अब रिजल्ट में सबसे ऊपर Qdownloader नामक वेबसाइट मिलेगी। इस वेबसाइट पर क्लिक करें या फिर नीचे दिए गए लिंक पर जाकर इस वेबसाइट पर आएं।
3. इस वेबसाइट पर आने के बाद एक search Box मिलेगा! यहां पर आपको short video के लिंक को copy करके paste करना है।
4. तो सबसे पहले अपने YouTube app की shorts video में जाएं और Share icon पर क्लिक करके उस वीडियो की लिंक को Copy करें।
5. फिर इस वेबसाइट में लिंक को Paste करें।
6. और download बटन पर क्लिक करें।
7. अब इस पेज को थोड़ा सा Scroll करें ,नीचे आपको वीडियो को डाउनलोड करने के कुछ ऑप्शन आएंगे।
8. आपको जिस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करनी है, Download बटन पर क्लिक करते ही यह वीडियो इस quality में download हो जाएगी।
तो इस तरह आप वीडियो को मोबाइल पर कभी भी ऑफलाइन देख सकते हैं और इस वीडियो को शेयर कर सकते हैं।
• Youtube video delete kaise kare? Mobile से 2021 में
• Youtube चैनल का नाम क्या रखें? 2021 में जानें शानदार आईडिया
• YouTube Channel kis topic Par Banaye? 2021 में
Conclusion
इस लेख में आपने Youtube Shorts Video डाउनलोड कैसे करें? दो आसान तरीके जाने, हमें आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा और इस लेख को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर भी करेंगे।