youtube channel ideas in 2022

YouTube Channel kis topic Par Banaye? 2022 में| चैनल जल्दी ग्रो होगा

अगर आप खुद का एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा किस टॉपिक पर एक नया चैनल स्टार्ट किया जाए? तो आज आप YouTube channel kis topic par banaye?, YouTube channel ideas in 2022 के बारे में जानेंगे।

youtube channel ideas in 2022

पूरी दुनिया में इस्तेमाल होने वाले YouTube पर आज आपको एजुकेशन से लेकर entertainmet हर तरह की केटेगरी का चैनल देखने को मिल जाता है।

और आप भी अपनी मर्जी से किसी भी तरह का चैनल ओपन कर सकते हैं, लेकिन चूंकि यूट्यूब पर लगातार कंपटीशन बढ़ रहा है इसलिए चैनल बनाने के बाद उसमें काफी अच्छा Content डालने के बाद भी उसे ग्रो करना आसान नहीं है।

इसलिए आज हम 2022 के कुछ ऐसे पॉपुलर यूट्यूब चैनल आईडियाज देने वाले हैं। जिनमें कंपटीशन कम है और जल्दी Grow होने की संभावना है अतः आप किसी पर भी काम करना शुरू कर सकते हैं।

Youtube channel kis topic par Banaye? 10 Best ideas with example

#1. Gaming channel

Gaming के प्रति युवाओं की दिलचस्पी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में गेमिंग चैनल पिछले समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं। तो अगर आपको भी गेमिंग का बहुत शौक है तो एक नए आईडिया के साथ गेमिंग चैनल शुरू करें। गेमिंग चैनल में सक्सेस पाने के लिए आप एक ही पॉपुलर गेम से रिलेटेड वीडियोस बनाएं तो जल्दी चैनल के Grow होने की संभावना है।

channel example????

#2. Unboxing

आजकल लोग कोई भी आइटम या प्रोडक्ट खरीदने से पूर्व unboxing video की तलाश करते हैं, अगर आपको भी नए नए प्रोडक्ट्स खरीदने पसंद है तो आप किसी एक टॉपिक पर अनबॉक्सिंग वीडियोस बना सकते है। unboxing channel इस समय लोग बेहद पसंद करते हैं, इस चैनल में Affiliate मार्केटिंग करके भी अच्छी कमाई की जा सकती हैं।

channel example????

#3. Start a vlog

यूट्यूब पर आकर अपना हुनर दिखाने के लिए आपको अब मल्टीटैलेंटेड होने की जरूरत नहीं। अगर आप ऐसी जगह रहते हैं, जहां से आप कुछ इंटरेस्टिंग दुनिया को दिखा सकते हैं, तो आप एक Vlog स्टार्ट कर सकते हैं आज कई सारे लोग अपने गांव, सिटी के लाइफ़स्टाइल को दिखाकर ब्लॉग से कभी पॉपुलर हो रहे है।

channel example????

https://www.youtube.com/watch?v=JyMpXOtt_Lg

#4. ट्रैवल ब्लॉग

अगर घूमना पसंद करते हैं, एक सिटी से दूसरी सिटी तो ट्रैवल ब्लॉग आपके लिए 2022 में एक best YouTube channel idea हो सकता है। आप जिस राज्य में रहते हैं जहां पर लोगों को दिखाने के लिए काफी कुछ है तो आप वहां घूमने के साथ साथ Enjoy भी कर सकते हैं। साथ ही vlog बनाकर नाम और पैसा भी कमा सकते है।

 

#5. कॉमेडी नाइट

कॉमेडी वीडियोस हर उम्र का व्यक्ति देखना पसंद करता और 2022 में चैनल शुरू करने जा रहे हैं तो भी कॉमेडी वीडियोस चैनल के चलने की बहुत संभावना है।

लेकिन लोगों में इंटरेस्ट पैदा करने और तेजी से अपने चैनल को Grow करने का एक बेहतरीन आइडिया यह है कि आप Tv shows की तरह ही रात के समय अपनी कॉमेडी वीडियो अपने चैनल पर upload करे।

#6. Comparison general

कंपैरिजन फिर चाहे किसी इंसान का हो या किसी प्रोडक्ट का हम कंपैरिजन देखना बेहद पसंद करते हैं। तो अगर आप एक YouTube channel स्टार्ट करने की सोच रहे हैं, तो बेहतरीन आइडिया यह है कि आप अलग अलग ब्रांड के एक ही products को रिव्यू कर उनकी अच्छाई बुराई दोनों को बताकर अपना रिव्यू लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। 2022 में यह बेहतरीन यूट्यूब चैनल आईडिया है

channel example????

#7. Funny experiment

खाली दिमाग शैतान का घर होता है, लेकिन कई बार हम जाने अनजाने में कुछ ऐसा मजेदार कर बैठते हैं जो वाकई अद्भुत होता है यूट्यूब पर लोग ऐसे फनी एक्सपेरिमेंट को देखना बेहद पसंद करते हैं। एग्जांपल के लिए एक चैनल Mr Indian Hacker है जो अपने interesting experiment की वजह से काफी कम समय में तेजी से पॉपुलर हुआ है।

channel example????

#8. Lifestyle hacks

पिछले कुछ सालों में इस टाइप के चैनल भी काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं। जिनमें कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताई जाती है जो कि लोगों के दैनिक लाइफ में काफी उपयोगी होती है। इन lifestyle hacks को देखकर आपको किसी काम को करने में आसानी होती है, और समय भी बचता है।

channel example????

इसलिए ऐसे Hacks अगर आपको भी आते हैं तो आप एक चैनल शुरू कर सकते है।

#9. Fashion tips

अच्छा दिखना कौन नहीं चाहता पर फैशनेबल दिखने के लिए लोग अक्सर लोग गलतियां कर देते हैं। तो आपको यदि फैशन की समझ है और आप चाहते हैं लोगों को fashion topic पर कुछ समझाना ताकि लोग बेहतर दिख सके तो आप फैशन चैनल स्टार्ट कर सकते हैं, इसकी डिमांड आने वाले टाइम पर होने वाली है।

channel example????

#10. Motivational channel

लोग मोटिवेशनल वीडियोस देखना खूब पसंद कर रहे हैं, अगर आप भी लोगों को मोटिवेट करना जानते हैं तो आप मोटिवेशनल चैनल की शुरुआत कर बतौर आगे चलकर एक मोटिवेशनल स्पीकर बन सकते हैं।

channel example????

यह थे Top 10 2021 Youtube चैनल ideas,

लेकिन अभी भी संभव हो ऊपर बताये गए आईडियाज में से हो सकता है कोई भी चैनल आईडिया आपके मन को ना भाए!

???? YouTube channel ko promote kaise kare? – 10 फ्री तरीके 2021 में

खुद से यूट्यूब चैनल लिस्ट बनाएं|

तो ऐसे मे आप खुद से उन सभी आइडियाज की लिस्ट बनाएं जो चैनल आप 2022 में शुरू कर सकते हैं आप उन सभी चैनल की लिस्ट एक कॉपी में या फिर नोटपैड में लिखें जो आपके दिमाग में हैं।

आपके दिमाग में फनी, कॉमेडी जो भी चैनल idea आ रहे हैं। बस अपनी कॉपी में लिखें। या फिर हम आपको 39 चैनल की लिस्ट दे रहे हैं। आप इनमें से मनपसंद चैनल को पेपर में लिख लीजिए।

1. Tech Comedy
2. Fact Based Video ( Top 10 Places, Top 10 Movies Such that)
3. Fitness/ Heath Tips
4. Social Experiments
5. Prank Tutorials
6. Informational Videos
7. Personality Development
8. Dance Video
9. Music Videos
10. Inspirational Quotes
11. Career Consultation ( After School kya kare , Study me kya kare)
12. Business Ideas
13. Men Fashion Tips
14. Latest Technology
15. Android Apps Tutorial
16. Website Development
17. Inspiring Interview
19. Magic Tricks
20. Acting Tips
21. Money Saving , Tax Saving Tips
22. Video Making tips
23. How to anything
24. Smartphone hacks
25. Animated videos
26. App Review
27. Reaction Video
28. Game review
29. First impression video ( kisi ek Category ke product ka)
30. Game Secrets

अब इनमें से कोई एक टॉपिक पर अपना चैनल बनाना है तो अब इन 30 टॉपिक में से कौन सा आपके लिए सबसे बेस्ट चैनल आईडिया है, यह पता करने के लिए आपको खुद से यह सवाल पूछने होंगे

• क्या मेरा इस चैनल पर इंटरेस्ट या पैशन है?

• कैसे मैं बाकी चैनल से हटकर इस कैटेगरी में कॉन्टेंट बना सकता हूं?

• क्या फ्यूचर में इस टाइप के कंटेंट की डिमांड है?

दोस्तों यह कुछ सवाल थे, जो जरूर आपको किसी भी चैनल को शुरू करने से पहले खुद से पूछ लेना चाहिए। ताकि आप सही दिशा में काम करें और आपको अपनी मेहनत का फायदा भी मिले।

Conclusion

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद YouTube channel kis topic with banaye? अब आप जान चुके होंगे। यूट्यूब चैनल बनाने में इस आर्टिकल से आपको कोई मदद मिली हो तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ लेख को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

4.5/5 - (13 votes)

Leave a Comment