youtube shorts

Youtube shorts पर व्यूज कैसे बढाये? अपनाएँ ये 5 तरीके

इसमें कोई शक नहीं की Youtube पैसे कमाने और अपने टैलेंट को दुनिया तक पहुंचाने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। अगर आप भी एक Creator हैं और Shorts वीडियो अपलोड करते हैं तो यहां आप जानेंगे Youtube shorts पर व्यूज कैसे बढाये?

youtube shorts

यह आर्टिकल विशेषकर उन New Creators के लिए लिखा गया है जो अपनी Shorts वीडियो को वायरल करने के चक्कर में कुछ बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं।

और कई सारी वीडियो अपलोड करते हैं, पर उनकी वीडियो में Views नहीं आते! तो यह है 6 प्रैक्टिकल टिप्स यदि आप इन्हें फॉलो नहीं कर रहे हैं तो views आने में आपको दिक्कत हो सकती है। बता दें 1 हजार से कम subscribers में यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें? उसकी जानकारी यहाँ है!

YouTube Shorts पर Views कैसे बढ़ाएं? 5 बेहतरीन तरीके 

#1. ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं।

Trending topic पर शॉर्ट्स बनाकर अच्छे Views पाने का सबसे अच्छा उदाहरण है A2 मोटिवेशनल चैनल

हाल ही में कार्तिक आर्यन की कार सोशल मीडिया में खूब चर्चा में आई थी। और उन्होंने इसी टॉपिक पर एक शॉर्ट वीडियो बनाई और Views आप नीचे स्क्रीनशॉट पर देख सकते हैं

a2motivation

तो आप भी जिस niche (कैटेगरी) पर विडियो डालते हैं, उससे जुड़े trending topic को खोजें। उस वीडियो के ज्यादा से ज्यादा लोगों के पसंद आने की संभावना बढ़ जाती हैं।

#2. एक ही केटेगरी पर विडियो बनाएं!

जिस फील्ड में आपकी अच्छी पकड़ और नॉलेज है आप उसी में वीडियो बनाएं।

मान लीजिए आपको खाना बनाना आता है तो आप फूड रेसिपी रिलेटेड Shorts upload करें!

ऐसा करने पर जिनको भी नई नई रेसिपी देखने का शौक होगा वह आपकी Short वीडियो को देखने पर उसे सब्सक्राइब करेंगे।

और फिर आगे से जब भी आप Food से रिलेटेड shorts अपलोड करेंगे तो लोग आपकी विडियो देखेंगे इस तरह से आपके Views बढ़ेगे।

#3. शानदार कंटेंट पब्लिश करें!

फिर चाहे आपका चैनल कोई भी कैटेगरी का हो अगर आपकी वीडियो में दम नहीं होगा तो लोग देखना पसंद नहीं करेंगे।

इसलिए जिस भी कैटेगरी की आप Shorts वीडियो अपलोड करते हैं वीडियो तैयार करने से पहले बैकग्राउंड Noise, वीडियो एडिटिंग अच्छे से चेक कर लें और फिर अपलोड करें। इससे आपके Viewers को वीडियो पसंद आने की संभावनाएं बढ़ती है।

#4. Giveway करें!

अपनी शॉर्ट्स वीडियो की तरफ अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए आप अपने दर्शकों के लिए Giveway कर सकते हैं।

अगर आपके पास थोड़ा बहुत बजट है और आप चाहते हैं अपने चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाना, तो आप अपनी Shorts वीडियो में लोगों को कोई हेडफोन, पेटीएम कैश इत्यादि का Giveway कर सकते हैं।

इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो देखने में इंटरेस्टेड होंगे और आपको वीडियो में अच्छे views मिलेंगे।

तो इस तरह कुछ पैसा सही जगह खर्च करके आप Shorts वीडियो बना सकते हैं यह तरीका उनके लिए है जो आगे चलकर व्यूज लाकर यूट्यूब से कमाई करना चाहते हैं।

#5. Hashtag का इस्तेमाल करें

YouTube कहता है अगर आप shorts upload कर रहे हैं और अपनी वीडियो को शॉर्ट्स की केटेगरी में लाना चाहते हैं तो #shorts टाइटल में लगाएं।

पर कई सारे लोग बड़ी ग़लती यह करते है कि वह वह उल्टे सीधे # हैशटैग का प्रयोग करते है।

#6. विडियो में वॉटरमार्क Add करें!

अपने चैनल को unique बनाने और अपने Shorts वीडियो पर व्यूज बढ़ाने का यह एक अच्छा तरीका है। चलिए देखते हैं कैसे अपनी Shorts video में logo Add करना फायदेमंद हो सकता है।

मान लीजिए आपने यूट्यूब शॉर्ट्स में कोई इंटरेस्टिंग वीडियो अपलोड की है और किसी यूज़र को वह वीडियो बेहद पसंद आ गई है।

तो वह उस short video को अपने WhatsApp स्टेटस, फेसबुक या कहीं पर भी शेयर करता है।

तो जो लोग भी उस वीडियो को देखेंगे उन्हें उस शार्ट वीडियो में Watermark के तौर पर आपके चैनल का नाम दिखाई देगा।

तो वे ऐसी ही और इंटरेस्टिंग वीडियोस देखने के लिए आपके चैनल पर आ सकते हैं और आपकी और वीडियोस को देखेंगे जिससे आपके views बढ़ेगे।

« ये पोस्ट भी पढ़ें:-

« Youtube Shorts Video डाउनलोड कैसे करें? 2 तरीके

« YouTube Channel kis topic Par Banaye? 2021 में

« YouTube channel ko promote kaise kare? – 10 फ्री तरीके 2021 में

अंतिम शब्द 

तो साथियों यह कुछ विशेष बातें थी जिनका ध्यान रखकर आप अपनी Shorts वीडियो में Views पढ़ा सकते हैं। उम्मीद है Youtube shorts पर व्यूज कैसे बढाये? भली-भांति जान गए होंगे! मुझे आशा है आपके लिए यह लेख उपयोगी साबित होगा और आप इसे शेयर भी करेंगे।

3.3/5 - (3 votes)

Leave a Comment