यूट्यूब पर करोड़ों वीडियोस की भरमार है, जो अलग-अलग भाषाओं में और अलग-अलग कैटेगरी में अपलोड किए गए हैं। हो सकता है यूट्यूब पर आपको कुछ स्टेटस इतने पसंद आए कि आप उसे डाउनलोड करने के बारे में सोचें! परंतु यह होगा कैसे? जब आपको पता नहीं है कि YouTube से स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करें ? सरल तरीका बता दे कि यूट्यूब में आप ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं परंतु उसे मोबाइल की गैलेरी में सेव नहीं कर सकते।
YouTube से स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करें ? सरल तरीका सिर्फ 1 मिनट में
यूट्यूब पर जब भी कोई वीडियो हमें पसंद आता है तो आपने देखा होगा कि उसके नीचे एक डाउनलोड की बटन होती है और जब आप उस पर क्लिक करते हैं तो वह डाउनलोड हो जाता है परंतु जब आप उसे गैलेरी मे ढूंढते है, तो वह आपको नहीं मिलता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यूट्यूब आपको ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देता है परंतु वह आपके मेमोरी कार्ड में सेव नहीं होता है परंतु इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि यूट्यूब से वीडियो स्टेटस डाउनलोड कैसे करते हैं।
Youtube से स्टेटस डाउनलोड करने का तरीका
यूट्यूब से कोई भी वीडियो, मूवी अथवा वीडियो स्टेटस डाउनलोड करने के लिए हमें थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट की सहायता लेनी पड़ती है। हम यहां पर आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट से यूट्यूब स्टेटस लोड करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। चलिए नीचे जो तरीका आपको दिया गया है, उसे फॉलो करें।
1: यूट्यूब स्टेटस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब की एप्लीकेशन को ओपन करें।
2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद उस वीडियो को सर्च करके प्ले करें जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
3: जब वीडियो प्ले होगा तो उसी के नीचे आपको Share वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके वीडियो के लिंक को copy कर ले। इसके लिए कॉपी लिंक वाले ऑप्शन को दबाएं।
4: अब YouTube एप्लीकेशन से बाहर आ जाएं और सीधा अपने स्मार्टफोन के गूगल क्रोम ब्राउज़र में चले जाएं।
5: क्रोम ब्राउजर में पहुंचने के बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर टैप करें और Y2mate लिखे और सर्च कर दें।
6: अब यह वेबसाइट आपको दिखाई दे रही होगी। इस वेबसाइट के नाम पर क्लिक कर दें।
7: अब आपको एक खाली बॉक्स दिखाई दे रहा होगा। उसमें आपने वीडियो का जो लिंक कॉपी किया है उसे पेस्ट कर दे।
8: लिंक पेस्ट करने पर वेबसाइट ऑटोमेटिक वीडियो को फेच कर लेगी, जिसके बाद आपके वीडियो का बैनर आपको दिखाई देगा।
9: अब आपको अपनी स्क्रीन पर वीडियो को डाउनलोड करने के बहुत सारे फॉर्मेट दिखाई दे रहे होंगे आपको जिस फॉर्मेट में यूट्यूब स्टेटस को डाउनलोड करना है उस फॉरमैट के सामने ग्रीन कलर के बॉक्स में जोक डाउनलोड के बटन दिखाई दे रही है उसे दबा देना है।
10: अब आप को फिर से अपनी स्क्रीन पर डाउनलोड की बटन ग्रीन कलर के बॉक्स में दिखाई देगी, उसे भी आप को दबा देना है
11: अब एक मैसेज आपकी स्क्रीन में आएगा, जिसमें ब्लू कलर की बटन होगी, उसके अंदर डाउनलोड लिखा होगा, उसे आप को दबाना है।
बस इतना करते ही शांति से बैठ जाए क्योंकि यूट्यूब वीडियो स्टेटस डाउनलोड होना चालू हो गया है। वीडियो की साइज के हिसाब से यह 4 से 5 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगा।
हमने ऊपर आपको यूट्यूब पर वीडियो स्टेटस डाउनलोड करने का जो तरीका बताया है, ऐसा नहीं है कि इसके जरिए आप सिर्फ यूट्यूब के स्टेटस को ही डाउनलोड कर सकते हैं।
यूट्यूब की पिक्चर को भी आप इसी तरीके को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां तक की आप किसी भी कैटेगरी के वीडियो को इस तरीके के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
« जानिए Youtube पर 1 दिन में कितने वीडियो Upload कर सकते हैं
Best Youtube status Downloader Apps
सिर्फ वेबसाइट ही नहीं यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए कई एप्लेकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर और इंटरनेट पर मिल जाएगी। नीचे हमने आपके लिए कुछ बेस्ट यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर एप्लीकेशन के नाम दिए हैं।
- Snaptube
- Vidmate
- arktube
- instube
- Newpipe
Top Youtube status Downloader websites
सिर्फ एप्लीकेशन ही नहीं आपको कुछ वेबसाइट ऐसी है जो यूट्यूब के किसी भी वीडियो को, मूवी को डाउनलोड करने का जरिया देती हैं। नीचे हमने आपके लिए चुनकर के बेस्ट यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट के नाम दिए हैं।
- KeepVid.
- Snaptube.
- Videoder.
- 4K video downloader.
यूट्यूब स्टेटस ऑफलाइन कैसे डाउनलोड करें?
क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब पर अब आप ऑफलाइन किसी भी मूवी या फिर स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफलाइन डाउनलोड का मतलब होता है कि आप जो वीडियो डाउनलोड करेंगे, वह आपके मेमोरी कार्ड में सेव नहीं होगा, बल्कि वह यूट्यूब की एप्लीकेशन में ही सेव होगा।
जिसे आप बाद में आसानी से बिना बफरिंग के देख सकते हैं। चलिए नीचे हम आपको यूट्यूब के वीडियो को ऑफलाइन डाउनलोड करने का तरीका क्या है, इसके बारे में बता देते हैं।
1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब App ओपन करें।
2: अब जिस वीडियो को आप ऑफलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, उस वीडियो को सर्च करें और प्ले करें।
3: वीडियो प्ले होने के बाद नीचे आप देखेंगे तो वहां पर आपको एक download का निशान दिखाई देगा, उसको आप को दबा देना है।
4: ऐसा करने पर वीडियो ऑफलाइन डाउनलोड होना चालू हो जाएगा और जब डाउनलोडिंग की प्रोसेस 100 पर्सेंट हो जाएगी, तो वीडियो ऑफलाइन डाउनलोड हो जाएगा।
Youtube से जुडी अन्य पोस्ट:-
« Video बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन| Youtube और Reels के लिए धांसू फ़ोन
« Youtube में 1 लाइक पर कितना पैसा मिलता है? जानिए सच्चाई
« YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? 2022 में
« YouTube Channel किस टॉपिक पर बनायें? 2022 में
निष्कर्ष
तो साथियों इस पोस्ट में आपको YouTube से स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करें ? सरल तरीका इस बात की जानकारी मिल गई होगी, आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से सूचित करना और जानकारी शेयर करना न भूलें।