क्या आप जानते हैं कि आप यूट्यूब पर अपनी खुद की फोटो अपलोड कर सकते हैं। कई लोग यह जानने की इच्छा रखते हैं कि यूट्यूब पर खुद की फोटो अपलोड कैसे की जाती है, तो इस आर्टिकल के द्वारा आज आप यह जानेंगे कि Youtube पर फोटो Upload करने का तरीका क्या है।
दोस्तों आजकल कई सारे फेमस यूट्यूबर जैसे अमित भड़ाना यूट्यूब पर अपना फोटो अपलोड करते हैं! तो कैसे वे करते हैं और कैसे आप भी कर सकते हैं आइए आसानी समझते है।
Youtube पर फोटो Upload कैसे करें? Step by Step
नीचे आपको यूट्यूब पर अपनी खुद की फोटो अपलोड कैसे की जाती है इसका तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है।
1: यूट्यूब पर अपनी खुद की फोटो अपलोड करने के लिए या फिर किसी भी चीज की फोटो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में installed Youtube एप्लीकेशन को Open करना है।
2: एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन के अंदर ऊपर की साइड में आपकी Profile का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा, उसके ऊपर क्लिक करना है।
3: प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की साइड में एक Your Channel का विकल्प दिखाई देना चालू हो जाएगा, आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
4: अब आपको ऊपर की साइड में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको Community वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5: कम्युनिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Create a Post का ऑप्शन दिखेगा, उसे आपको दबा देना है।
नोट: अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रही है, तो इसका मतलब यह है कि आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा नहीं हुआ है, क्योंकि यह ऑप्शन उन्हें ही दिखाई देती है जिनके युटुब चैनल पर कम से कम 1k subscribers होते हैं।
6: अब आपको अपनी स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आप कुछ भी लिख सकते हैं और नीचे की साइड में आपको Gallery का आइकन दिखाई देगा, आपको उस गैलरी वाले आइकन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आप सीधा अपने स्मार्टफोन की गैलरी में चले जाएंगे।
7: गैलरी में पहुंचने के बाद आपको उस फोटो का सिलेक्शन करना है जिसे आप यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं।
8: फोटो का सिलेक्शन कर लेने के बाद आपको ऊपर की साइड में ही एक Next की बटन दिखाई देगी, आपको उसे दबा देना है।
9: इसके बाद कुछ देर की अपलोडिंग के बाद आपने जो फोटो लोड की है वह आपको अपने फोन की स्क्रीन पर दिखाई देना चालू हो जाएगी। अब चाहे तो अपने फोटो के ऊपर नीचे कोई कैप्शन भी लिख सकते हैं।
i
10: फोटो अपलोडिंग की प्रोसेस पुरी हो जाने के बाद आपको ऊपर की साइड में ही एक Post की बटन दिखाई देगी, आपको उसे दबा देना है।
11: जैसे ही आप पोस्ट वाली बटन को दबाएंगे वैसे ही फोटो अपलोडिंग होना चालू हो जाएगी और 1 से 2 सेकेंड के अंदर ही आपकी फोटो यूट्यूब पर अपलोड हो जाएगी।
« Youtube में 1 लाइक पर कितना पैसा मिलता है? जानिए सच्चाई
Youtube पर फोटो अपलोड करने के बाद क्या होता है?
अक्सर कई लोग यूट्यूब पर किसी ना किसी प्रकार से फोटो तो अपलोड कर देते हैं और वह फिर तुरंत ही यह चेक करना चालू कर देते हैं कि उनकी फोटो गूगल सर्च रिजल्ट में दिख रही है या नहीं।
यहां पर हम आपको बता दें कि जब आप यूट्यूब पर अपनी फोटो अपलोड करते हैं तो गूगल सर्च इंजन के द्वारा उसे Fetch किया जाता है जिसमें कभी-कभी 1 से 2 हफ्ते या फिर अधिक टाइम लग जाता है।
इसीलिए अगर कोई व्यक्ति यूट्यूब पर फोटो अपलोड करने के बाद तुरंत ही उसे गूगल पर सर्च करता है, तो उसे अपनी फोटो नहीं दिखाई देती है।
इसलिए यहां पर आपको इंतजार करना चाहिए, क्योंकि यूट्यूब का सर्च इंजन जब आपकी फोटो को Fetch करता है, तो उसके बाद ही वह सर्च रिजल्ट में उसे दिखाना चालू करता है।
यूट्यूब पर फोटो अपलोड करने के फायदे क्या है?
- Youtube पर फोटो अपलोड करके आप अपने सब्सक्राइबर्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर सकते हैं।
- ऐसा करके आपके सब्सक्राइबर्स, आपकी दैनिक गतिविधियों के बारे में बेहतर तरीके से जान सकते हैं।
- आप अपनी तस्वीर के अलावा कोई ऐसी तस्वीर अपने सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं जिसे देखने के लिए वह बेहद उत्साहित हो।
- आजकल लोगों में प्रसिद्धि हासिल करने का काफी ज्यादा क्रेज होता है ऐसे लोग यूट्यूब पर फोटो अपलोड करके खुद को पॉपुलर कर सकते।
« यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें? मोबाइल से जानिये 1 हजार से कम Subscriber पर
अंतिम शब्द
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जानिए Youtube पर फोटो Upload कैसे करें? इस टॉपिक पर सिंपल शब्दों में आपको पूरी जानकारी मिल चुकी होगी जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें।