अगर आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर में Youtube में Login कैसे करें? जानना चाहते हैं तो आप सही लेख पर आ चुके हैं।
अक्सर जब आप अपने नए मोबाइल या कंप्यूटर device में Youtube की विडियो देखते है, तो Like या सब्सक्राइब करने के पहले Login करने के लिए कहा जाता है।
कई बार login करने में कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो इस समस्या से निपटने के लिए आइए जानते हैं।
मोबाइल से Youtube में Login कैसे करें?
अगर आप मोबाइल पर YouTube video देख रहे हैं तो इसका मतलब है आपके मोबाइल में YouTube App होगा तो कैसे आपको इस ऐप में login करके इस्तेमाल करना है? चलिए जानते है।
आगे हमने आपको Youtube में किसी दूसरे अकाउंट से लॉगइन करने का भी तरीका बताया है।
#1. सबसे पहले मोबाइल में यूट्यूब ऐप को open कीजिए।
#2. अब Youtube पर किसी वीडियो को देखते हुए अगर आप वीडियो को लाइक या चैनल को सब्सक्राइब करते हैं तो Screen पर Sign in का बटन दिखाई देता है।
#3. आपको इस Sign in के बटन पर क्लिक करना है
#4. इतना करते ही अब आपके सामने गूगल एक नया पेज ओपन करेगा।
#5. यहां पर आपको Sign in करने के लिए सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी है फिर आपको Next बटन पर क्लिक करना है
#6. अगले स्टेप में आपको पासवर्ड फिल करना है और फिर Next बटन पर क्लिक करना है।
#7. इतना करते ही कुछ सेकंड्स का इंतजार करें और आपके सामने I agree का बटन दिखाई देगा।
जैसे ही आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं, तो यूट्यूब ऐप में सक्सेसफुली Email id से लॉगिन हो जाएंगे।
इस तरह आप इस पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके यूट्यूब पर लॉगिन कर सकते हैं।
« Youtube पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता है?
Youtube पर New Email अकाउंट से Login कैसे करें?
अगर आपको किसी नए अकाउंट में लॉग इन करना है।
- तो सबसे पहले यूट्यूब ऐप में ऊपर दिए गए, यूट्यूब चैनल के Profile पर क्लिक करें।
- अब आपने जिस ईमेल आईडी से लॉगिन किया हुआ है, वह जानकारी दिखाई देगी। अब एक नया अकाउंट Add करने के लिए ऊपर + के icon पर क्लिक करें।
- अब आप यहां से एक नई ईमेल आईडी ऐड करें। और Password एंटर करें।
- जिसके बाद सक्सेसफुल इस नई ईमेल आईडी से आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।
कंप्यूटर से Youtube में Login कैसे करें?
यदि आप अपने डेस्कटॉप, पीसी में youtube.com से ही यूट्यूब कि किसी भी वीडियो को देखते हैं। और आपके कंप्यूटर में आपकी Email id YouTube से लॉगिन नहीं है तो आप इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें।
- सबसे पहले आप YouTube.com पर जाएं
- ऊपर आपको दाईं तरफ Sign in का एक बटन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज लोड हो जाएगा। यहां आपको अपनी Email id डालकर Next पर क्लिक करना है।
- उसके बाद पासवर्ड एंटर करें और फिर से next पर क्लिक करना है।
- अब फिर से आपको i Agree का बटन स्क्रीन पर नजर आएगा। जिसपे क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर जाएंगे जिसके बाद Youtube अकाउंट से आपकी आईडी सक्सेसफुल लॉगइन हो जाएगी
« Youtube में 1 लाइक पर कितना पैसा मिलता है? जानिए सच्चाई
अंतिम शब्द
इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से यूट्यूब पर अपनी आईडी से लॉगिन कर सकते है। अगर आपको Youtube में Login कैसे करें? कि यह जानकारी पसंद आई है तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।