अगर आप जानना चाहते हैं YouTube पर लाइव कैसे आएं? यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें? बिना 1 हजार सब्सक्राइबर्स के तो फिर आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आ चुके हैं।
Facebook की तरह ही YouTube पर live stream करके आप अपने fans के साथ बातचीत कर सकते हैं, उन्हें कोई इंटरेस्टिंग सीन दिखा सकते हैं।
परंतु अगर आपको नहीं पता कैसे करें तो बता दें यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग फीचर हर किसी को नहीं मिलता।
आइए जान लेते हैं
यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्या चाहिए?
· आपकी उम्र 13 से अधिक होनी चाहिए। विशेषकर आपकी जीमेल आईडी में
· मोबाइल पर आपके चैनल में कम से कम 1 हजार फॉलोवर्स होने चाहिए।
· आपका चैनल वेरीफाई होना चाहिए, मोबाइल नंबर से।
· एक कैमरा स्क्रीन रिकॉर्डर जिसकी मदद से आप लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे।
अगर यह उपरोक्त चीजें हैं तो आइए जानते हैं कैसे आप मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
Live streaming kaise karen? mobile par 2021 me
1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Youtube ऐप लॉन्च करें।
2. Plus आइकॉन पर क्लिक करें!
3. अब Go Live बटन पर क्लिक करें।
4. अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा। यहां पर सबसे पहले आप अपनी लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो का Title डालें।
5. अगर आप लोगों के साथ विडियो शेयर करना चाहते हैं तो इसे Public करें।
6. यह वीडियो Kids के लिए है या नहीं यह सेलेक्ट करें।
7. साथ ही नीचे advanced setting option दिया है उस पर क्लिक करें। आप live streaming के दौरान Chats on कर सकते हैं या मोनेटाइजेशन Enable कर सकते हैं।
8. और अंत में Next बटन पर क्लिक कर दें।
9. अब यहां से अपनी Live streaming के लिए थंबनेल अपलोड कर सकते हैं या फिर image click कर सकते हैं\
10. और इतना करता ही go live पर क्लिक करते ही स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।
1 हजार सब्सक्राइबर्स के चैनल पर लाइव स्ट्रीम कैसे करे? मोबाइल में
अगर आपके चैनल पर 1k subscribers नहीं पूरे होते और आप यूट्यूब पर अपने मोबाइल से लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं। तो आपको कुछ इस तरीके का मैसेज स्क्रीन पर मिलता है।
यह एक सीक्रेट तरीका है जिससे आप बिना सब्सक्राइबर्स के भी यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
• सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम ओपन करें।
• अब Youtube.com टाइप करें, और search कर दें।
• अब इस वेबसाइट में ऊपर दिए 3 Dots पर Tap करें। और Desktop site में ओपन करें।
• अब साइट के डेस्कटॉप साइट में ओपन होने के बाद ऊपर आपको plus icon मिलेगा, उस पर Tap करें।
• यहां से लाइव जाने के लिए Go Live के बटन पर क्लिक करें।
• अब Start बटन पर क्लिक करते ही लाइव स्ट्रीमिंग होना शुरू हो जाएगी।
• और अब आप अपनी live streaming का टाइटल, सैटिंग्स इत्यादि Add करके Youtube पर लाइव स्ट्रीमिंग करना शुरू कर सकते हैं।
यूट्यूब लाइव फीचर ना दिखाई देने का कारण
अगर आपको स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग फीचर अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर नहीं दिखाई दे रहा है तो इसके निम्न कारण हो सकते हैं।
संभव है आपके चैनल पर कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक आ चुकी हो!
आप की streaming globally ब्लॉक की जा चुकी हो!
अगर आप किसी लाइव मैच या एपिसोड की लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं।
किसी दूसरे का uploaded content live stream कर रहे हैं तो कॉपीराइट टेकडाउन की वजह से आपकी लाइव स्ट्रीमिंग रोकी जा सकती है।
इसके अलावा अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग करने कि डेली लिमिट पार कर चुके हैं तो ऐसी स्तिथि में आप 24 घंटे बाद दोबारा Try करें
जिस वजह से अक्सर लोगों को लाइव स्ट्रीमिंग फीचर नहीं दिखता।
यूट्यूब पर आप क्या क्या Streaming कर सकते हैं?
यूट्यूब पर आप अपने सब्सक्राइबर और अपनी फैमिली के साथ बातचीत कर सकते हैं उनके सवालों का लाइव आकर जवाब दे सकते है।
आपके एरिया में या आप कहीं घूमने गए हुए हैं तो लाइव आकर आप अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स को कुछ इंटरेस्टिंग प्लेस दिखा सकते हैं।
संक्षेप में कहें तो आप live streaming में हर कोई चीज दिखा सकते हैं बस वह YouTube की community गाइडलाइंस के खिलाफ ना हो अन्यथा यूट्यूब आपकी लाइव स्ट्रीमिंग को बंद भी किया जा सकता है।
क्या बिना Monetization enable वाले चैनल में लाइव Streaming की जा सकती है।
जी हां, यूट्यूब पर जिसके भी 1,000 सब्सक्राइबर्स हैं वह आसानी से लाइव स्ट्रीमिंग कर अपने फैंस के साथ लाइव आ सकता है।
YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग के फायदे
YouTube पर live streaming के कई सारे फायदें हैं जिनमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित हैं।
Earn money
यदि YouTube पर अगर आपकी अच्छी खासी ऑडिएंस है जो आप पर trust करती है और आप को सपोर्ट करती हैं तो कई बार लाइव आने पर वे आपको सुपर चैट या स्टिकर सेंड कर सकते हैं।
जिनको भेजने पर आपको पैसा मिलता है, और इस तरह से आप की कमाई होती है।
Increase Watchtime
अगर आपके चैनल पर मोनेटाइजेशन इनेबल नहीं हुआ है तो वॉच टाइम बढ़ाने का एक बेहतरीन तरीका है कि यूट्यूब पर लाइव आए! इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपको देखेंगे और आप अपना वॉच टाइम बढ़ा पाएंगे।
ऑडिएंस के साथ बातचीत
यूट्यूब पर जब आप हफ्ते में या महीने में एक बार लाइव आते हैं तो ऐसे में आप की ऑडियंस आपके साथ एंगेज रहती है।
अगर आपके फैंस आपसे कोई पर्सनल चीजें पूछते हैं, जिनका जवाब आप उनके साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप लाइव आकर शेयर कर सकते हैं।
???? यह पोस्ट भी पढ़ें!
« Youtube चैनल का नाम क्या रखें? 2021 में जानें शानदार आईडिया
« YouTube channel ko promote kaise kare? – 10 फ्री तरीके 2021 में
« Youtube video delete kaise kare? Mobile से 2021 में
चलते चलते
तो आज आपने प्राप्ति की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें? की जानकारी हमें उम्मीद है यूट्यूब पर लिखा गया यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेगे।