यूट्यूब पर कैसे पढ़ाएं

Youtube पर कैसे पढ़ाएं? 6 Steps आज ही शुरू करें टीचिंग करियर

अगर आप Online Youtube पर कैसे पढ़ाएं? जानना चाहते हैं तो आप ऐसा वास्तव में कर सकते हैं और ऐसा करके ना सिर्फ आप अपने ज्ञान को बांट सकते हैं बल्कि यूट्यूब मोनेटाइजेशन के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं।

Youtube ने हर उस व्यक्ति को प्लेटफार्म दिया है जिसके अंदर कोई कला है या फिर जो अपने टैलेंट को दुनिया के सामने लाना चाहता है। इसके अलावा जो लोग यूट्यूब पर स्टडी करना चाहते हैं उनके लिए भी यूट्यूब हर तरीके से फायदेमंद है।

यूट्यूब पर कैसे पढ़ाएं? आज ही बनाएं अपना करिएर 

आजकल जिस प्रकार कई काम ऑनलाइन होने लगे हैं उस प्रकार पढ़ाई भी अब ऑनलाइन होने लगी है। कोरोनावायरस में जब गवर्नमेंट के द्वारा स्कूल बंद कर दिए गए थे तब विद्यार्थियों को घर से ही पढ़ाई करने के लिए कहा गया था। ऐसी अवस्था में यूट्यूब उनके लिए सबसे हेल्पफुल जरिया निकलकर के सामने आया था।

यूट्यूब के जरिए टीचर और विद्यार्थी आपस में जुड़ते हैं और ऑनलाइन पढ़ाई से संबंधित डिस्कशन अपनी अपनी जगह पर रह कर करते हैं। यूट्यूब पर पढ़ाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा, इन सभी बातों के बारे में आगे हम जानेंगे।

1: अपना सब्जेक्ट सेलेक्ट करें।

यूट्यूब पर अगर आप ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आप को इस बात का सिलेक्शन करना है कि आखिर आप विद्यार्थियों को कौन से विषय पर पढ़ाना चाहते हैं अथवा आप यूट्यूब पर किस सब्जेक्ट के ऊपर आधारित अपने वीडियो को डालना चाहते हैं।

क्योंकि यहां पर हमारा मकसद है कि हमारी बातें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। ऐसे में हमें यह रिसर्च कर लेनी चाहिए कि विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा पढ़ना क्या अच्छा लगता है। वैसे आपको बता दें कि जितने भी सब्जेक्ट हैं उन सभी सब्जेक्ट को पढ़ने वाले करोड़ों विद्यार्थी हमारे इंडिया में है।

अगर आप हिंदी भाषा में किसी सब्जेक्ट को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको उस सब्जेक्ट के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी हैं। हां इतना तो हम कह ही सकते हैं कि आप चाहे किसी भी सब्जेक्ट को क्यों न पढ़ाएं आपको यूट्यूब पर विद्यार्थी अवश्य मिलेंगे जो आपकी टीचिंग में इंटरेस्ट लेंगे।

2: विडियो भाषा का चुनाव करें।

मुख्य तौर पर देखा जाए तो हमारे इंडिया में अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा है क्योंकि यह दोनों ऐसी भाषाएं हैं जिन्हें भारत के अधिकतर लोग समझते और बोलते हैं। इस प्रकार आपको यह निश्चय लेना है कि आप यूट्यूब पर कौन सी भाषा में अपनी टीचिंग के वीडियो डालना चाहते हैं।

online teaching

अगर आपकी पकड़ हिंदी भाषा पर अच्छी है तो आपको हिंदी भाषा पर अपनी वीडियो बनाने चाहिए और अगर आपकी पकड़ अंग्रेजी भाषा के ऊपर है तो आपको अंग्रेजी भाषा की स्टडी के ऊपर अपनी वीडियो बनानी चाहिए।

YouTube channel ko promote kaise kare? – 10 फ्री तरीके 

3: यूट्यूब चैनल Create करें

अपने टॉपिक और भाषा का सिलेक्शन करने के बाद बारी आती है यूट्यूब पर अपना खुद का एक चैनल बनाने की ताकि आप अपने इसी चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकें।

youtube for teachers

बता दे कि जब आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाएं तो उसका नाम छोटे से छोटा रखने का प्रयास करें ताकि हर किसी को आसानी से आपके यूट्यूब चैनल का नाम याद रहे, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको अपने चैनल का नाम थोड़ा सा यूनिक यानी की आकर्षक रखना है ताकि लोगों को वह पसंद आए।

« Youtube चैनल का नाम क्या रखें? 2021 में जानें शानदार आईडिया

4: चैनल को कंप्लीट करें

आपका नाम क्या है? आपने कितनी पढ़ाई की है? आपने कौन से स्कूल और कौन से कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की है? आपको क्या-क्या अच्छा लगता है?आपके शौक क्या है? आप कहां पर रहते हैं?आप की पकड़ किस सब्जेक्ट पर ज्यादा है?

जब आप यह सब जानकारी अपने चैनल के बारे में देंगे तो लोगों को यह अच्छे से पता रहेगा कि आप आखिर है कहां के। कुल मिलाकर आपको अपनी पहचान पारदर्शी रखनी है क्योंकि पारदर्शी चीजों पर ही लोग ज्यादा भरोसा करते हैं। आपको सभी आवश्यक जानकारियों को अपने चैनल में बिल्कुल साफ साफ और पूरा भरना है।

5: पढ़ाना स्टार्ट करें।

इतनी सब चीजों को कर लेने के बाद अब बारी आती है आपको यूट्यूब पर अपने टीचिंग के वीडियो अपलोड करने की। यहां पर आपको बता दें कि, आपको शुरुआत में सिर्फ एक ही विषय पर अपना फोकस करके रखना है और उस विषय के ऊपर ही आपको अपने टीचिंग के वीडियो बनाने हैं।

start teaching on youtube

स्टार्टिंग में हो सकता है कि, आपको Views बहुत कम ही मिले या फिर ना भी मिले क्योंकि यूट्यूब पर किसी भी चीज को सक्सेस होने में समय लगता ही है। इस प्रकार आपको हताश और निराश हुए बिना दैनिक तौर पर एक निश्चित टाइम में अपने यूट्यूब वीडियो को अपलोड करना है और उसका SEO भी अच्छे से करना है, क्योंकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के कारण ही धीरे-धीरे आपके यूट्यूब के टीचिंग वीडियो वायरल होंगे और तभी आपको वास्तव में इसका फायदा मिलेगा।

6: सब्जेक्ट कवरिंग पढ़ाएं।

आपने स्टार्टिंग में भले ही यूट्यूब पर किसी एक ही सब्जेक्ट पर वीडियो बनाकर डालना चालू किया हो परंतु आपको धीरे-धीरे अन्य सब्जेक्ट को भी कवर करना है क्योंकि ऐसा करने पर जो अन्य सब्जेक्ट पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं वह भी आपके यूट्यूब चैनल पर आएंगे और आपसे टीचिंग लेंगे

जब आपके चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर हो जाएं और आपके यूट्यूब चैनल को अच्छे Views मिलने लगे तो आप यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और ज्ञान बांटने के साथ ही साथ पैसे भी ऑनलाइन कमा सकते हैं।

« YouTube Channel kis topic Par Banaye? 2022 में

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यूट्यूब पर कैसे पढ़ाएं इस विषय में पूरी जानकारी आपको हासिल हुई होगी जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

4.4/5 - (5 votes)

Leave a Comment