देश में प्रतिबंधित एप्स की लिस्ट में फ्री फायर का नाम शामिल होने की वजह से कई सारे लोगों ने फ्री फायर मैक्स को मोबाइल पर इंस्टॉल किया है। और ऐसे में वे अपनी पुरानी फ्री फायर id को free fire Max में कैसे चलायें? जानना चाहते हैं ताकि उनका पुराना डाटा वापस आ सके, और उन्हें नए सिरे से नया अकाउंट न बनाना पड़े।
अगर आप अपने पुराने फ्री फायर अकाउंट का उपयोग free fire Max में भी करना चाहते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी आपके बेहद काम आने वाली है यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे किस तरह आप अपनी ओल्ड id को फ्री फायर मैक्स में यूज कर सकते हैं।
पुरानी फ्री फायर id को free fire Max में कैसे चलायें? Step by step
कोई भी गेमर यदि लम्बे समय से किसी एक फ्री फायर अकाउंट से गेम खेलता है तो उस अकाउंट में कई सारे diamonds, characters levels अनलॉक होते हैं और कई आइटम्स स्टोर होते हैं, ऐसे में जो लोग एक प्रो गेमर की तरह गेम खेलते हैं उनके लिए तो old अकाउंट और भी जरूरी हो जाता है, अकाउंट खो जाने के बाद उस id की प्रोग्रेस बर्बाद हो जाती है।
इसलिए अगर आपने मोबाइल में फ्री फायर मैक्स इंस्टॉल कर लिया है, तो अब आप इसी एप्लीकेशन में अपने पुराने गरेना फ्री फायर अकाउंट को फेसबुक या गूगल अकाउंट के जरिए वापस रिकवर कर सकते हैं, प्रोसेस बिल्कुल आसान है आपको बस नीचे दिए सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
« फ्री फायर Max में फ्री डायमंड कैसे पायें? इन 5 तरीकों से
ओल्ड आईडी से फ्री फायर मैक्स चलाने का तरीका
#1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल में फ्री फायर मैक्स इंस्टॉल कीजिए, आप यहां दिए गए लिंक से सीधा प्ले स्टोर को रीडायरेक्ट हो सकते हैं।
#2. इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करते ही लगभग 1GB की यह एप इंस्टॉल होने में कुछ समय लेगी, ध्यान दें आपके मोबाइल का कुछ GB स्टोरेज फ्री होना चाहिए वरना आपको एप्लीकेशन को रन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी!
#3. install होते ही ओपन कीजिए, अब स्क्रीन पर जहां आपको साइन इन का ऑप्शन मिलता है यहीं पर आपको पहले आपने जिस सोशल प्लेटफॉर्म से साइन इन किया था उसी फेसबुक या गूगल अकाउंट से दोबारा साइन इन करना है।
#4. इतना करते ही गरेना की फायरलिंक टेक्नोलॉजी के आधार पर आपके पुराने अकाउंट को फ्री फायर Max में रिकवर कर लिया जाएगा और आप देखेंगे आपके अकाउंट में आपके पास मौजूद सभी डायमंड्स, कैरेक्टर तथा पुराना डाटा आपकी स्क्रीन पर लॉगिन होते ही वापस आ जायेगा।
और बस इतना ही करते ही आप फ्री फायर मैक्स में अपने ओल्ड अकाउंट की सारी एक्टिविटीज को दोबारा देख पायेंगे।
« Freefire में नूब से Pro कैसे बनें? जानिए सीक्रेट तरीका
फ्री फायर VS फ्री फायर max जाने क्यों है मैक्स बेहतर?
कई सारे लोग मोबाइल पर अब भले फ्री फायर मैक्स खेल चुके हो लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह फ्री फायर मैक्स से कैसे बेस्ट है?
ग्राफिक्स
फ्री फायर की तुलना में आप पाएंगे इसके नए Max वर्जन में HD ग्राफिक्स हैं, जिससे गेम्स की क्वालिटी खेलते वक्त बेहतरीन हो जाती है।
बेहतर Animations
max में आप देखेंगे प्लेयर्स की मूवमेंट और जिस तरह से वो गन को लोड और शूट करते हैं, वह वाकई पहले से बेहतर है इसलिए एनिमेशन के मामले में भी यह बेस्ट है।
Gameplay
वे लोग जिन्हें फ्री फायर खेलना आता था, उन्हें मैक्स version में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि गेम का कांसेप्ट पहले की तरह है, बस गेम के ग्राफिक्स और गेम में कुछ चीजें आपको बेहतर देखने को मिलेगी लेकिन गेम को खेलने में दिक्कत नहीं होगी।
तो यह कुछ बेसिक चीजें थी जिससे फ्री फायर मैक्स पुराने वर्शन से बेहतर है, इस प्रकार देखे तो max में आपको थोड़ा बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
Free fire क्या हमेशा के लिए बंद हो गया या यह वापस आएगा?
भारत सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से कई गेमर्स के मन में यह सवाल है कि क्या फिर से प्ले स्टोर में फ्री फायर वापस आएगा? जैसे पब्जी की जगह BGMI आया था तो इस बात की आशंका पूरी तरह नहीं है। क्योंकि फ्री फायर गेम से भारतीय यूजर्स का डाटा चाइना के पास किसी तरह सांझा न हो, इसलिए सरकार ने इसे बैन करने का निर्णय लिया था अगर वापस से गरेना कुछ स्टेप्स उठाता है जिसमें डाटा के लीक होने की आशंका ना हो तो फिर यह वापस आ सकता है!
अन्यथा आप फ्री फायर मैक्स खेल सकते हैं, बता दें ग्राफिक्स के मामले में और फीचर्स के मामले में फ्री फायर से बेहतर है गरेना फ्री फायर मैक्स, अतः इसे खेलने के बाद आप फ्री फायर को भूल जाएंगे हमें यही उम्मीद है।
निष्कर्ष
तो साथियों हमें पूर्ण आशा है इस लेख में दी गई जानकारी आपके काम आएगी और पुरानी फ्री फायर id को free fire Max में कैसे चलायें? इस बात की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसको शेयर करना ना भूलें।