भारत में Free Fire Max की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है और साथ ही साथ इस गेम को खेलने के दीवाने भी बढ़ रहे हैं। पर काफी लोग Free fire max download कैसे करें? यह जानकारी न होने के कारण इस गेम को अपने फ़ोन में install नहीं कर पाते और इस गेम को खेलने से वंचित रह जाते हैं।
इसी समस्या के निवारण के लिए इस लेख के माध्यम से आपको हम बताएंगे कि FreeFire Max कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और कैसे इस गेम को सफलतापूर्ण आने मोबाइल में चला सकते हैं। आपको इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने की आव्यशकता होगी।
FreeFire Max क्या है?
FreeFire Max एक बैटल रॉयल गेम है जिसे हम ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं। यह गेम एंड्राइड और एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। freefire गेम को वर्ष 2019 में लांच किया गया था और देखते ही देखते यह गेम इतनी प्रचलित हो गई कि आज के समय में हर रोज़ freefire को लगभग 150 मिलियन से भी ज़्यादा लोग खेलते हैं।
प्ले स्टोर पर इस गेम को 10 करोड़ से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। freefire गेम की आपार सफलता के बाद Gerena कंपनी द्वारा 28 September 2021 को FreeFire Max गेम को लांच की गयी जिसमें freefire गेम के मुकाबले बेहतर इंटरफ़ेस और ग्राफ़िक्स के साथ साथ बढ़िया परफॉर्मेंस भी दी गई है। freefire की तरह freefire max भी गेमर्स को काफी पसंद आ रही है और लोग इसे चाव से खेल रहे हैं।
« फ्री फायर Diamond हैकर कैसे बनें? Unlimited डायमंड पायें
FreeFire Max खेलने के लिए किन चीज़ों की जरूरत होगी?
FreeFire Max खेलने के लिए आपके फ़ोन की कम से कम 2GB रैम होनी चाहिए और एंड्राइड वर्शन 4.4 या इससे ऊपर का होना चाहिए। हालांकि एप्पल फोन में यह गेम iPhone 6S या इससे ऊपर वर्शन के मोबाइल्स में आराम से यह चल जाती है। इसके साथ ही साथ आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि गेम को खेलते समय आपके सामने कोई भी दिक्कत ना आए।
Free fire max download कैसे करें? step by step
FreeFire Max को डाउनलोड करने के लिए हम निम्न तीन तरीके बताने जा रहे हैं। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी तरीका अपना सकते हैं और अगर तीनों में से कोई भी तरीका आपके लिए कारगर साबित नहीं होता है तो कमेंट करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं।
प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर से FreeFire Max को डाउनलोड कैसे करें?
FreeFire Max को डाउनलोड करने के लिए यह सबसे आसान तरीका है इसके लिए आप निम्न बताए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:-
- सबसे पहले अपने फ़ोन में प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर को ओपन करलें।
- अब ऊपर सर्च बार पर क्लिक करें और बॉक्स में FreeFire Max लिखकर सर्च के आइकॉन पर क्लिक करदें।
- यहां पर आपने जो गेम सर्च की है उस से संबंधित सभी गेम्स आपके सामने आ जाएंगी
- इनमें से FreeFire Max गेम पर क्लिक करें।
- इस पेज पर आपके सामने FreeFire Max से संबंधित सारी जानकारी आपके सामने होगी।
- यहां पर Install के बटन पर क्लिक करें जिससे गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
- डाउनलोड होने के पश्चात गेम को ओपन करलें और अपनी FreeFire आईडी के साथ लॉगिन करलें।
- अब आप FreeFire Max को अपने मोबाईल में खेल सकते हैं।
« फ्री फायर Max कितने रैम वाले मोबाइल में चलेगा? ऐसे खेलें
APKPure से FreeFire Max को कैसे डाउनलोड करें?
काफी लोगों के पास गूगल प्लेस्टोर खाता नहीं होता जिसके कारणवश वह प्लेस्टोर से FreeFire Max डाउनलोड नहीं कर पाते। इसी समस्या के समाधान के लिए निम्न हमने APKPure से FreeFire Max को डाउनलोड करने का तरीका बताया है:-
#1. सबसे पहले APKPure की अधिकारित वेबसाइट पर विज़िट करें। आप चाहें तो इस लिंक के द्वारा भी डायरेक्ट APKPure पर जा सकते हैं – Click Here
#2. अब ऊपर दिये गए सर्च बार में FreeFire Max लिखकर सर्च करें।
#3. आपके सामने अब FreeFire से संबंधित सारे एप्स उपलब्ध होंगे।
#4. इनमें से FreeFire Max के लोगो पर क्लिक करें जिससे आप गेम के पेज पर पहुँच जाएंगे।
#5. अब Download के बटन क्लिक करें जिससे गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
#6. गेम डाउनलोड होने के बाद आप गेम ओपन करके अपनी FreeFire आईडी से लॉगिन कर सकते हैं और FreeFire गेम का आनंद उठा सकते हैं।
OBB और APK फाइल के साथ FreeFire Max को डाउनलोड कैसे करें?
काफी बार ऐसा होता है कि हमारे सिस्टम में प्लेस्टोर या किसी और एप से FreeFire Max नहीं डाउनलोड हो पाते तो ऐसे में हमे गेम को OBB और APK फाइल के साथ Manually इनस्टॉल करना पड़ता है जिसका तरीका हम नीचे बताने जा रहे हैं:-
- सबसे प्रथम आपको अपने फ़ोन में हमारे द्वारा दी गई गेम की फाइल को डाउनलोड करना होगा जिसे आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सके हैं – Download
- अब इस फाइल को एक्सट्रेक्ट करलें।
- एक्सट्रेक्ट करने के बाद आपको इस फोल्डर में 2 फाइल्स मिलेंगी जिसमें से पहले APK फाइल पर क्लिक करके गेम को इनस्टॉल करलें।
- अब आपको दी गई दूसरी फाइल ‘com.dts.freefiremax’ को कॉपी करना है और Android फोल्डर में जाकर OBB नाम के फोल्डर में जाना है और उसमे फाइल को पेस्ट कर देना है।
- सफलतापूर्वक फाइल पेस्ट होने के बाद आप गेम को ओपन कर सकते हैं और अपनी FreeFire आईडी को लॉगिन करने के बाद गेम खेल सकते हैं।
- अगर इस तरीके से आपकी गेम इनस्टॉल नहीं हो रही तो आपको दुबारा इस फाइल को डाउनलोड करना होगा और वापिस इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
फ्री फायर मैक्स से सम्बंधित पोस्ट –
« Free Fire ka Contact Number india
« Freefire का बाप कौन है? pubg या Freefire ? ( Live proof)
निष्कर्ष~
तो साथियों इस पोस्ट में हमने Free fire max download कैसे करें? 3 तरीके जाने, हमें आशा है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आप इसे अधिक से अधिक सांझा भी करेंगे। धन्यवाद