Free fire max किस देश

Free fire max किस देश का है? क्या यह एक चाइनीज गेम है?

सरकार के आदेश पर गरेना फ्री फायर जैसे तमाम चाइनीज ऐप्स लुप्त हो चुके हैं, लेकिन अभी भी फ्री फायर मैक्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तो सवाल आता है Free fire max किस देश का है? इसे किसने बनाया है तो सारी जानकारी आपको यहां मिलेगी।

Free fire max किस देश

पिछले साल सितंबर 2021 में जब गरेना फ्री फायर max रिलीज किया गया तो लोगों ने इस गेम पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्योंकि अधिकतर लोग गरेना फ्री फायर खेलने में व्यस्त थे, लेकिन अब चूँकि यह ban हो चुका है तो ऐसे में यदि आप इस ऐप को ट्राई करना चाहते हैं तो पहले यह जानना जरूरी है की

Free fire max किस देश का है? क्यों इसे बैन नहीं किया गया?

Garena द्वारा इस गेम को अपनी पैरंट कंपनी Sea Limited के अंतर्गत लॉन्च किया है, यह सिंगापुर में स्थित एक कंपनी है जिसने वर्ष 2021 में 28 सितंबर को इस गेम को डिवेलप और डिस्ट्रीब्यूट किया था इसी वजह से यह चाइनीस गेम नहीं है।

और इसीलिए भारत सरकार द्वारा बैन किये गए apps की लिस्ट में इस ऐप को स्थान नहीं दिया गया है, अतः इस बैटल रॉयल गेम को अभी आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से खेल सकते हैं और इसे अभी सभी इंडियन users फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं।

« Free fire max Pre registration | Join now for free

फ्री फायर मैक्स गेम का मालिक कौन है?

फ्री फायर गेम में दिलचस्पी रखने वाले कई सारे लोग आज यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि फ्री फायर मैच को आखिर किसने बनाया है? तो बता दें इस गेम को forrest li जो कि सिंगापुर के एक बड़े उद्यमी और बिजनेसमैन है उन्होंने गरेना कंपनी की स्थापना parenting कंपनी Sea लिमिटेड के तहत साल 2009 में की थी। फारेस्ट ली अभी वर्तमान में एक बिलिनियर व्यक्ति हैं और इस गेम के साथ-साथ वह दुनिया के लार्जेस्ट इ-कॉमर्स प्लेटफार्म Shopee को भी चलाते हैं।

लेकिन दिक्कत की बात यह है कि क्योंकि garena कंपनी में चाइनीस नामक टेंशन कंपनी के शेयर्स हैं इस वजह से यह कई बार यह सरकार के मन में एक समस्या उत्पन्न कर देता है।

क्यों पब्जी की तरह फ्री फायर को भी इंडिया में बैन किया गया यह थी बड़ी वजह?

पिछले सोमवार यानी कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर भारत सरकार द्वारा चाइनीज ऐप्स बैन करने की सूची में गरेना फ्री फायर का नाम भी शामिल था। प्रश्न है आखिर ऐसा क्यों किया गया?

दरअसल सरकार का मानना है कि यह एप्स यूजर्स से कुछ ऐसा सेंसेटिव डाटा मांग रहे थे जिससे यूज़र्स की सिक्योरिटी के लिए नुकसानदेह हो सकता था। और देश के नागरिकों की सुरक्षा हेतु यह निर्णय लिया है दरअसल जब आप फ्री फायर खेलते हैं तो आपसे माइक, कैमरा, जीपीएस जैसी चीजों का एक्सेस ले लिया जाता है जिससे यूजर्स की कई सारी प्राइवेट जानकारी भी शेयर हो जाती है।

और यह डाटा कहीं चाइना के पास ना चले जाए, क्योंकि फ्री फायर गेम को बनाने वाली कंपनी गरेना के 18 परसेंट से अधिक शेयर टेंसेंट के पास है। जो की चाइनीज कंपनी है तो कंपनी आपके डेटा का गलत इस्तेमाल ना करें इसलिए सरकार ने PUBG की तरह भारत में गरेना फ्री फायर को बैन कर दिया है।

iPhone users के लिए रिमूव किया गया था Freefire max

ताजा जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले यानी इसी साल 12 फरवरी को इस गेम को एप स्टोर से हटा दिया गया था जिसका मतलब है की फ्रीफायर MAx को लेकर भी भारत सरकार पूरी तरह स्पष्ट है, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता फिर कब तक फ्री फायर मैक्स इंडिया में रहेगा?

दरअसल free fire Max के सिंगापुरी कंपनी होने के बावजूद भी सरकार को इससे दिक्कत इसलिए है क्योंकि Tencent जो कि एक चाइनीस कंपनी है, उस कंपनी के 18 परसेंट से भी अधिक शेयर Garena नाम की इस कम्पनी के पास है। इसलिए आपके डाटा और प्राइवेसी से जुड़ी कोई समस्या आईफोन यूजर्स को झेलनी न पड़े इसके लिए एप स्टोर से इसको रिमूव कर दिया गया था।

हमारी राय ~ Free fire max किस देश

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद हमारे हिसाब से फ्री फायर max वर्तमान में खेलना सेफ है! लेकिन अगर आप अपने डाटा/ प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं तो फिर आपको कुछ दिनों का इंतजार करके सरकार के फैसले को आना देना चाहिए। अगर आप नहीं चाहते आपका मह्त्वपूर्ण डाटा किसी चीनी कम्पनी के साथ शेयर हो इसके लिए आपको सरकार के फैसले का समर्थन करना चाहिए और किसी भी गेम को सरकार के आदेशों का पालन करके खेलना चाहिए।

3.1/5 - (8 votes)

Leave a Comment