फ्री फायर Max में फ्री डायमंड कैसे पायें? इन 5 तरीकों से लूट लो!

अगर आप काफी समय से Free fire Max खेल रहे हैं और इस गेम में आप बिना टॉप अप किए यानी पैसा खर्च किए फ्री फायर Max में फ्री डायमंड कैसे पायें? जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए लिखी गई है।

फ्री फायर Max में फ्री डायमंड

क्योंकि आज हम आपके साथ एक ऐसी ट्रिक शेयर करेंगे, जिससे आप फ्री फायर मैक्स पर diamonds को मुफ्त में क्लेम कर पाएंगे। जी हां सही सुना बस आपको मेरे साथ इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

फ्री फायर मैक्स में डायमंड क्या है? क्यों लोग इन्हें इतना चाहते हैं?

आसान शब्दों में कहें तो यह गेम में मौजूद coins/करेंसी होती है जिसका इस्तेमाल गेम में मौजूद विभिन्न तरह के items को खरीदने के लिए किया जाता है।

अगर आपके पास पर्याप्त मात्रा में डायमंड, पसंदीदा कैरेक्टर, स्किन बंडल इत्यादि आइटम्स को खरीद सकते हैं। और दुश्मन को आसानी से चकमा देकर उसे मात दे सकते हैं। इसलिए हर कोई फ्री फायर डायमंड पाना चाहता हैं तो आइए जानते हैं।

बिना Top up किए फ्री फायर Max में फ्री डायमंड लेने के 5 तरीके 

अगर आप भारत में फ्री फायर डायमंड टॉप अप की लिस्ट पर नजर डालें तो यह ₹100 से लेकर₹4000 में खत्म होती है। ऐसे में खासकर स्टूडेंट या वे जो लोग केवल टाइम पास के लिए इसे खेलते है, इस पर पैसा खर्च करना बिल्कुल भी सही नहीं है।

फ्री में कुछ भी पाने के लिए आपको कुछ अलग करना होता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे खास तरीके बताएंगे जिनके जरिया फ्री फायर में डायमंड वाकई फ्री में मिलते हैं। और अगर आप उन तरीकों का अपनी सूझबूझ के साथ इस्तेमाल करते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है एक पैसा खर्च किए बिना भी आप फ्री डायमंड्स प्राप्त कर पाएंगे तो यह जानते हैं।

« फ्री फायर Diamond हैकर कैसे बनें? Unlimited डायमंड

#1. गूगल opinion Rewards से फ्री फायर में फ्री डायमंड प्राप्त करें!

अगर आप एक फ्री फायर खिलाड़ी है, तो आपने इस ऐप का नाम सुना होगा। बता दें यह गूगल की ऑफिशियल एप्लीकेशन है जिसमें आप अपनी इच्छा से किसी सर्वे में भाग लेते हैं। और उस सर्वे में पूछे गए सवालों का सही सही जवाब देते हैं तो आपको बदले में गूगल कुछ पॉइंट्स/ क्रेडिट्स देता है। आप जितना ज्यादा सर्वे में भाग लेंगे उतना ज्यादा क्रेडिट पाएंगे।

google opinion reward

और क्रेडिट्स की अच्छी बात यह है कि इन से आप किसी भी App में कुछ भी items खरीद सकते हैं, यहां तक की आप फ्री फायर में diamonds को फ्री में खरीद पाएंगे।

गूगल opinion रिवॉर्ड से फ्री diamond पाने का तरीका-

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल ओपिनियन reward इंस्टॉल कीजिए।
  2. ऐप को ओपन कीजिए और Sign in करें।
  3. स्क्रीन पर दिए गए किसी भी एक सर्वे में भाग लें।
  4. ईमानदारी से सभी पूछे गए प्रश्नों का जवाब दें और क्रेडिट्स पाएं।
  5. अब इनका इस्तेमाल फ्री फायर मैक्स में Diamond परचेस करने के लिए करें।

#2. Booyah एप से फ्री में डायमंड्स कैसे पाएं।

फ्री फायर में Booyah कैसे करें, यह तो हम सभी जानते हैं लेकिन फ्री फायर की लोकप्रियता बढ़ने के बाद garena ने अपना एक ऑफिशियल Booyah ऐप लांच किया है, जहां पर यह कंपनी के डेवलपर नए नए इवेंट्स को लॉन्च करते रहते हैं।

booyah app

जिन इवेंट्स में फ्री फायर खिलाड़ी पार्टिसिपेट कर सकते हैं और उन इवेंट्स में कुछ लक्की प्लेयर्स को अच्छे-अच्छे गिफ्ट आइटम्स और यहां तक कि फ्री में डायमंड दिए जाते हैं।

इस ऐप को इंस्टॉल कर के आप कई तरीकों से फ्री में डायमंड पा सकते हैं, Booyah ऐप में स्ट्रीमिंग करके दूसरों की लाइव स्ट्रीमिंग को देख कर के और कॉन्टेस्ट में भाग ले करके इत्यादि लगभग 5 तरीकों से आप इस एप्लीकेशन में फ्री डायमंड पा सकते हैं तो आज ही इस ऐप को जरूर इंस्टॉल करें।

#3. फ्री फायर डायमंड पाने के लिए Custom room कैसे बनाएं?

Custom rooms से भी free fire में फ्री diamond पाया जा सकता है। आज ऐसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि पर pages हैं जहां पर फ्री में डायमंड के लिए Giveaway करवाया जाता है।

अगर आप इन pages से जुड़ते हैं और वहां पर कस्टम रूम में पार्टिसिपेट करके जीतते हैं तो आपके पास इस तरह फ्री में डायमंड पाने का मौका प्राप्त होता है। लेकिन ऊपर बताए तरीके थोड़ा हार्ड है, अतः कुछ चुनिंदा प्लेयर ही इनका लाभ उठा सकते हैं।

#4. Free fire Max tournament में पार्टिसिपेट करें।

दोस्तों free fire समय-समय पर कुछ ऐसे छोटे एवं बड़े टूर्नामेंट आयोजित करता रहता है, जिन पर पार्टिसिपेट करने पर प्लेयर्स को कई सारे Freebies मिलते हैं। जिनमें डायमंड भी शामिल होते हैं तो अगर आप फ्री फायर रेगुलर खेलते हैं तो जैसे ही नया टूर्नामेंट आता है उसमें जरूर पार्टिसिपेट करना चाहिए इससे आपको फ्री में डायमंड कमाने का एक सुनहरा मौका प्राप्त होता है।

#5. रिडीम कोड से फ्री फायर में फ्री में डायमंड पाएं!

किसी पेमेंट एप्लीकेशन में जैसे आपको कुछ ऑफर्स, रिडीम कोड मिलते हैं ताकि आपको कैशबैक मिल सके, इसी प्रकार Garena फ्री फायर की टीम ऑफीशियली कुछ ऐसे रिडीम कोड शेयर करती है।

जिन खिलाड़ियों के लिए गेम में आइटम्स परचेस करने के पैसे नहीं होते, उनके लिए यह रिडीम कोड बेस्ट साबित होते हैं, नए नए रिडीम कोड प्राप्त करने के लिए आप गूगल पर Free fire Max Redeem code Today सर्च कर सकते हैं।

Garena फ्री फायर डायमंड टॉप अप लिस्ट 2022

अज्जू भाई जैसे बड़े-बड़े प्लेयर्स जिनके पास पैसा होता है वह फ्री फायर से सीधा टॉप अप करवाते हैं अगर आपके पास भी गूगल प्ले क्रेडिट्स हैं या फिर कुछ बजट है जिसको आप इन्वेस्ट कर सकते हैं तो हमने यहां 2022 में फ्री फायर डायमंड टॉप बॉक्स का प्राइस और उनके साथ डायमंड्स की मिलने वाली संख्या की लिस्ट जारी की है।

« Free fire max किस देश का है? क्या यह एक चाइनीज गेम है?

« Freefire जैसा दूसरा गेम

निष्कर्ष~ Free fire diamond

तो साथियों इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको फ्री फायर मैक्स में फ्री में डायमंड कैसे हासिल करें? इस विषय पर पर्याप्त जानकारी मिल चुकी होगी पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया शेयर करके दूसरे लोगों तक अवश्य पहुंचाएं।