Easy तरीका: Telegram DP Remove कैसे करें? Step by Step सीखें

अरे! दोस्त क्या आपसे टेलीग्राम पर जल्दी बाजी में कोई DP सेट हो गई हैं? लेकिन अब वह डीपी हट नहीं रही है? तो चिंता ना करें क्योंकि मै और आप मिलकर Telegram DP Remove कैसे करें? तरीका जानेंगे।

अगर आप भी उन लाखों में से एक हैं जो टेलीग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप भली-भांति समझते होंगे व्हाट्सएप आने के बाद यह एक ऐसा ऐप बन चुका है।

जिसने हमें व्हाट्सएप के अलावा किसी अन्य App के बारे में सोचने के लिए मजबूर किया है।

एक से बढ़कर एक फीचर इस ऐप के हमें इसका दीवाना बना देते हैं। तो अगर आप चाहे किसी भी मकसद से टेलीग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

· Telegram Bio Me Kya Likhe? Best status for Telegram Bio

लेकिन डीपी को हटाने में आप असमर्थ है तो चलिए पहले यह समझ लेते है।

telegram dp remove

टेलीग्राम DP फीचर क्या है? यह बाकी ऐप से कैसे अलग है?

इस ऐप की खासियत है कि यहां पर आप आप अपनी प्रोफाइल में एक साथ दो या दो से अधिक डीपी सेट कर सकते हैं।

यानी कि अगर आपके द्वारा पहले से सेट की गई टेलीग्राम DP में यदि एक और नया फोटो Add करते हैं तो वह फोटो भी आपकी डीपी में दूसरे टेलीग्राम यूजर को शो होगी।

इसकी यही खासियत इसे बाकी Facebook, WhatsApp जैसी एप्लीकेशन से बिल्कुल अलग बनाती है?

पर मुद्दा यह है कि अगर आपने पहले से ही कोई फोटो ऐसी सेट की कर दी है जिसे आप हटाना चाहते हैं।

और उसकी जगह अपनी पसंदीदा फोटो set करने का मन बना चुके तो फिर चलिए जानते हैं।

 Telegram DP Remove कैसे करें?? step by step आसानी से

#1. सबसे पहले अपनी प्यारी सी उंगली का इस्तेमाल टेलीग्राम एप्लीकेशन खोलने के लिए करें।

#2. अब टेलीग्राम खुलते ही ढेरों चैट स्क्रीन पर नजर आएंगे। आपको ऊपर दिखाई दे रहे Menu पर क्लिक करना है, जैसा आप फोटो में देख रहे हैं।

telegram menu

#3. अब आपको अपनी बेकार फोटो ऊपर Icon पर नजर आने वाली है तो उस पर Tap करें।

telegram DP remove kaise kare

#4. अब यही फोटो थोड़े से बड़ी साइज में आपको अगले पेज पर नजर आएगी।

#5. इसके साथ-साथ आपकी और कुछ फोटो भी नजर आएंगी जो आपने डीपी में सेट की है।

#6. तो आप जिस फोटो को डिलीट करना चाहते हैं उस फोटो पर आएं। और ऊपर दी गई तीन dots पर क्लिक करें और डिलीट के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

#7. अपनी सहमति प्रकट करने के लिए अंत में Delete बटन को एक बार फिर से दबा दें।

बस! अब बकवास कहें या बेकार कहें वह फोटो आपकी हमेशा के लिए टेलीग्राम से हट जाएगी।

« Telegram से नयी नई मूवीज ऐसे देखें 

टेलीग्राम में नई फोटो/ DP कैसे सेट करें?

अगर इतने समझदार आप हैं, और यह तरीका पहले से ही जानते हैं, तो इस तरह की और मजेदार tricks को आप इस ब्लॉग की टेलीग्राम कैटेगरी में यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

या फिर मेरी तरह ही एक नौसिखिए हैं, जिसे कुछ ज्यादा नहीं पता। तो फिर आप इस तरीके से डीपी को नई डीपी में सेट कर सकते है

  • सबसे पहले टेलीग्राम ऐप में अपनी प्रोफाइल को ओपन करें। यानी कि जहां से आपने अपनी फोटो डिलीट करी थी वहीं पर आ जाएं।
  • अब ऊपर आपको तीन Dots दिखाई देंगे उस पर Tap कीजिए।
  • अब यहां कुछ ऑप्शंस आपको दिए जाएंगे। जिनमें से Set new Dp के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

set new photo

  • अब यहां गैलरी से अपनी कोई भी एक हैंडसम सी फोटो सेलेक्ट कर लीजिए। जो फोल्डर में आपने सेव की है।

your photo telegram

  • फिर उस फोटो को थोड़ा सा Adjust कीजिए।
  • और इस ✅ icon पर क्लिक करके ok दबा दीजिए
  • बस सफलतापूर्वक यह DP सेट हो जाएगी।

Telegram सम्बंधित अन्य पोस्ट-

« टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं? सिर्फ 1 मिनट में Mobile और कंप्यूटर में सीखें

« Telegram People nearby Feature kaise use kare? फोटो के साथ समझें

« Fake Number Se Telegram account kaise banaye? पूरी जानकारी

अंतिम शब्द 

तो क्या आपको मेरे समझाने का तरीका पसंद आया? और क्या आपको Telegram DP Remove कैसे करें? पता चल गया है। यदि हां, तो दोस्त आगे भी ऐसी ही मजेदार ट्रिक्स को जानने के लिए स्वागत है आपका अपने इस टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए

लेकिन अगर पोस्ट से नाराजगी है तो कभी और मिलेंगे अनजाने में????Bye!✋