अगर मोबाइल का प्रयोग पढ़ाई के लिए करना है? तो Telegram को जरूर आपको try करना चाहिए। यहां आप टेलीग्राम से कैसे पढ़ें? जानने वाले हैं।
आज Telegram एक ऐसी सोशल मीडिया एप्लीकेशन बन चुकी है जिसका इस्तेमाल न सिर्फ हम मनोरंजन के लिए करते है, बल्कि एक छात्र के तौर पर यह हमें पढ़ाई करने में भी बेहद मदद कर सकती है।
आप कहेंगे कैसे? तो बता दें अगर आपके पास एक टेलीग्राम अकाउंट है, तो यहां से आप न सिर्फ पढ़कर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं बल्कि लोगों को भी सिखा सकते हैं।
अब यह सब काम कैसे करना है? और किस तरह आपको अच्छे चैनल्स को ज्वाइन करना है सभी चीजें आप इस पोस्ट में जानेंगे।
लेकिन रुकिए! इस पोस्ट के अंत में हम आपको बताएंगे कैसे आप दूसरों को टेलीग्राम से पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं तो चलिए पहले यह समझते हैं
टेलीग्राम से कैसे पढ़ें? Full Detail Guide
टेलीग्राम पर ऐसे अनेक स्टडी चैनल और ग्रुप बने हैं, जिनको ज्वाइन करके आप मुफ्त में रोजाना नई-नई चीजें और valuable नोट्स और इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।
टेलीग्राम में कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IPS, IAS ऑफिसर, इंग्लिश स्पीकिंग, जनरल नॉलेज जैसे कई सब्जेक्ट से रिलेटेड आपको groups मिल जाएंगे।
इनमें से अधिकतर ग्रुप/चैनल को टेलीग्राम पर ज्वाइन करना बिल्कुल मुफ्त होता है। तो आइए जानते है
Telegram study channel/group जॉइन कैसे करें?
अगर आप वाकई टेलीग्राम से कुछ नया सीखना चाहते हैं तो स्टडी चैनल ग्रुप जॉइन करने के लिए अभी आप नीचे दिए गए स्टेप्स का फॉलो कर सकते हैं।
#1. अपने मोबाइल में टेलीग्राम App को ओपन करें।
#2. आप पाएंगे ऊपर दाई तरफ एक search ???? bar है, उस पर Tap करें। और यहां से अब आप उस स्टडी चैनल का नाम डालें जिसे आप ज्वाइन करना चाहते है।
#3. मान लीजिए मेरी इंग्लिश कमजोर है और मैं इंग्लिश सीखना चाहता हूं तो मैं यहां English spekaing टाइप करूंगा।
#4. English speaking टाइप करते ही कुछ ऐसे चैनल आ जाते हैं, जहां पर इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स या इंग्लिश प्रैक्टिस करवाई जाती है।
#5. अब उस चैनल से जुड़ने के लिए मुझे सिंपली उस पर Tap करना होगा।
#6. फिर चैनल के अंदर आने के बाद join button पर tap करते ही सफलतापूर्वक आप उस चैनल के नए एक्टिव मेंबर बन जाएंगे।
इस तरह IAS रेलवे तथा अन्य किसी भी सरकारी परीक्षा के ग्रुप को सर्च करके आप आसानी से ज्वाइन कर पाएंगे।बता दें कुछ टेलीग्राम पर ऐसे भी चैनल बने हुए हैं, जहां पर आने वाली नई सरकारी नौकरी की वैकेंसी भर्ती इत्यादि की पोस्ट की जाती है।
तो ऐसे में latest govt jobs की notification पाने के लिए आप इन टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं।
पढ़ें:- Telegram Bio Me Kya Likhe?
अब आप को समझ नहीं आ रहा है कि मुझे किस तरीके के टेलीग्राम चैनल से जुड़ना चाहिए?
Telegram mein कौन से स्टडी चैनल या ग्रुप को join करें?
इस बात का प्रश्न आप निम्नलिखित तीन बिंदु को सोचने के बाद निकाल पाएंगे।
- आप कौन सी कक्षा में है? और क्या बनना चाहते हैं?
- आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहे है?
- आपको किस सब्जेक्ट में रुचि है?
तो उत्तर प्राप्त करने के बाद अब आपको एक सही टेलीग्राम स्टडी चैनल ज्वाइन करने में आसानी होगी।
Top 10 study channel in Telegram in hindi
S.NO | Channel Name | Joining Link |
1. | Vision IAS | https://t.me/VisionIAS_UPSC |
2. | Dhyeya IAS Study material | https://t.me/dhyeya_ias_study_material |
3. | IAS& PCS Adda | https://t.me/IAS_PCS_ADDA |
4. | Best Sellar Books | https://t.me/bestsellers_book |
5. | Book house | https://t.me/bookshouse |
6. | Study upsc | https://t.me/OfficersIAS |
7. | Today in india | https://t.me/IAS_PCS_ADDA |
8. | NEET And JEE Notes | https://t.me/neetandjeenotespdf |
9. | General Knowledge | https://t.me/generalknowledge33 |
10 | Polity Notes | https://t.me/polityhandwrittennotes |
तो यह कुछ लोकप्रिय Telegram study channel है। वैसे मै नहीं सोचता केवल यही चैनल बेस्ट हैं, आपको अपनी रूचि के हिसाब से टेलीग्राम पर वह चैनल फाइंड करना होगा जिस सब्जेक्ट की आप प्रिपरेशन कर रहे हैं।
क्योंकी कई ऐसे सीक्रेट चैनल भी है जो बहुत अच्छा content टेलीग्राम पर अपलोड करते हैं लेकिन सब्सक्राइबर कम होने की वजह से लोग उनके चैनल के बारे में जान नहीं पाते तो ऐसे सीक्रेट चैनल को आप को खुद ही ढूंढना होगा
टेलीग्राम पर चैनल कैसे बनाएं?
❝ कहते हैं ज्ञान बांटने से बढ़ता है ❞
अगर बतौर टीचर या एक स्टूडेंट यदि आप अन्य छात्रों की किसी खास सब्जेक्ट की तैयारी करने में मदद कर सकते है तो आप खुद का एक टेलीग्राम स्टडी चैनल बना सकते हैं, सिर्फ 1 मिनट में!
टेलीग्राम पर चैनल कैसे बनाएं? हम आपको पहले ही बता चुके हैं तो अब सिर्फ आप जिस भी सब्जेक्ट में अच्छे हैं उस से रिलेटेड अगर आप दूसरों की हेल्प कर सकते हैं।
तो आप निसंकोच एक मुफ्त में टेलीग्राम चैनल बनाएं और लोगों की हेल्प कीजिए इससे लोग आपको सपोर्ट करेंगे और अगर आपके चैनल से कई सारे लोग जुड़ते हैं तो आप Telegram से पैसा भी कमा सकते हैं।
अंतिम शब्द
तो साथियों पोस्ट को पढ़ने के बाद टेलीग्राम से कैसे पढ़ें? अब आप भी जान चुके होंगे, तो पोस्ट पसंद आई है तो इसे शेयर कीजिए ताकि हम आगे भी अच्छा content आपके लिए लाते रहें।