अगर आप बिना नंबर टेलीग्राम अकाउंट बनाने की ट्रिक ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको Fake number Se telegram account kaise banaye? की जानकारी मिलेगी
दोस्तों क्या आप टेलीग्राम यूज़र हैं? क्या टेलीग्राम यूज करते समय आपको अपने प्राइवेसी की चिंता होती हैं? अगर आप ऐसी ही किसी परेशानी से झुझ रहे हैं या टेलीग्राम use करते समय आपको अपने पर्सनल नंबर के Leak फैलने की चिंता होती है।
तो यह आर्टिकल आप को जरूर पढ़ना चाहिए।
Telegram में Whatsapp की तरह privacy feature नहीं होते हैं। जिसके कारण अधिकतर टेलीग्राम यूज़र अपने privacy और मोबाइल नंबर को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में टेलीग्राम यूज करने के लिए मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाने की जरूरत ही न पड़े।
Telegram kya hai ? इसके बारे में आप को जानकारी तो होगी। लेकिन इसके बारे में अगर आप को कुछ खास मालूम नहीं हैं तो हम आप को बताना चाहेंगे कि Telegram एक social networking site हैं। Telegram एक तरह का Messaging App हैं। जिसके जरिए न सिर्फ अपने contact के लोगों से बातचीत की जा सकती हैं बल्कि Telegram से आसानी से Movies और songs डाउनलोड की जा सकती है।
♦ Telegram Se Movie kaise Dekhe? ऐसे देखें नयी मूवी
♦ Telegram से songs डाउनलोड कैसे करें?
तो चलिए बिना समय गवाएं सीधे प्वाइंट पर आते हैं और जानते हैं कि टेलीग्राम पर बिना नंबर के अकाउंट कैसे बनाते हैं ?
Fake number से टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं?
टेलीग्राम पर बिना नंबर के अकाउंट बनाने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि उस एप्लीकेशन से आप फ्री मोबाइल नंबर मिलेंगे।
इसका इस्तेमाल आप टेलीग्राम में अकाउंट बनाने के लिए करेंगे। इस नंबर का इस्तेमाल करके टेलीग्राम अकाउंट बनाते समय आपको अपना पर्सनल मोबाइल नंबर देने की कोई जरूरत नहीं है।
इस एप्लीकेशन में आपको ऐसे नंबर मिलेंगे। जिसमें वेरिफिकेशन कोड तुरंत SMS के जरिए मिल जाएगा।
बिना नंबर के टेलीग्राम अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर TextNow एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। अगर आपके मोबाइल में Telegram App पहले से ही मौजूद है तो आप सीधे नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
Bina Number ke telegram Account kaise Banaye? step by Step
Step 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर TextNow नाम के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है। यह एप्लीकेशन पहले से ही Play Store में उपलब्ध है, तो आप आसानी से वहां से इस App को इंस्टॉल कर सकते हैं।
Note : TextNow एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको उसमें अपने email id या phone number से साइन अप कर लेना है। जैसे आप साइन अप करेंगे वैसे आपको एक नंबर allot किया जायेगा। इस नंबर का इस्तेमाल आप टेलीग्राम पर अकाउंट बनाने और वेरिफिकेशन कोड पाने के लिए कर सकते हैं।
Step 2 जैसे कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं नंबर आप के सामने display हो रहा है, आप उसे कॉपी कर लीजिए।
Step 3 नंबर कॉपी कर लेने के बाद आप अपनी टेलीग्राम एप्लीकेशन को ओपन कीजिए। अब आप को start messaging के बटन को दबाना हैं।
Step 4 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको country select करना हैं, और मोबाइल नंबर डालना है। जिस पर verification के लिए आप को OTP मिलेगी।
Step 5 यहां पर आप country name में USA select कीजिए और जिस नंबर को आप ने कॉपी किया था उसे paste कर दीजिए और Arrow बटन पर क्लिक कीजिए।
Step 6 अब TextNow एप्लीकेशन में आप को एक OTP मिलेगा। उस OTP को verification code के स्थान पर डाल दीजिए।
Step 7 अब आप अपना नाम और दूसरे details डालकर profile set up कर लीजिए
Step 8 OTP verified हो जाने के बाद आप का टेलीग्राम अकाउंट बन जायेगा। जिससे आप किसी से भी बात कर सकते हैं वो भी बिना अपना personal number use किए।
बिना नंबर के टेलीग्राम में अकाउंट बनाने के लिए इन सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो कीजिए। और TextNow App में आए verification code को ठीक से डालिए।
क्या बिना नंबर से टेलीग्राम अकाउंट बनाना Safe है?
दोस्तों इंटरनेट पर Text now की तरह कई ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको एक नंबर के जरिए टेलीग्पराम पर अकाउंट बनाने की सुविधा दी थी! लेकिन इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता।
क्योंकि कई बार ऐसी एप्स गुप्त रूप से user का पर्सनल डाटा प्राप्त करके उस डाटा का दुरुपयोग करती हैं! इसलिए मोबाइल एक्सपर्ट हमेशा सिक्योर एप्स को इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं।
इसलिए ऐसे ऐप्स अक्सर Play store से Remove होते रहते है, तो बेहतर है कि अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए केवल Trusted & विश्वसनीय ऐप का इस्तेमाल करें।
???? आपके लिए कुछ पोस्ट:-
« Telegram Bio Me Kya Likhe? Best status for Telegram Bio
« Telegram People nearby Feature kaise use kare? फोटो के साथ समझें
« Telegram Quiz kaise banaye ? आसान तरीका Quiz Bot बनाने का
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। और Fake number Se telegram account kaise banaye? जो तरीका हमने आपको बताया हैं वो आपके काम आया होगा। अगर आप को आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करना न भूले।
इस पोस्ट में बताएं तरीके को फॉलो करके आप Telegram को बिना किसी चिंता के यूज कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमने आप को Telegram में अकाउंट बनाने का practical तरीका बताया हैं, तो बिना समय गवाए इन तरीकों को use कीजिए।