telegram channel kaise banaye

टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं? सिर्फ 1 मिनट में Mobile और कंप्यूटर में सीखें

अगर आप टेलीग्राम पर चैनल बनाना चाहते हैं और अपने चैनल से पैसे कमाना चाहते हो तो आज आप इस पोस्ट में जानेंगे टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं? वह भी सिर्फ 1 मिनट में!

टेलीग्राम चैनल फीचर के जरिए आप लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं। टेलीग्राम का यह फीचर कुछ यूट्यूब की तरह है, जिसमें आप फोटो, वीडियो, Text Content अपलोड करके टेलीग्राम पर अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते है।

इस ऐप की मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं, तो चलिए सबसे पहले थोड़ा सा यह जानते हैं

Telegram चैनल क्या है? इसमें आप क्या क्या कर सकते हैं?

टेलीग्राम चैनल टेलीग्राम एप में मौजूद एक फीचर है, इस फीचर के तहत आप टेलीग्राम पर किसी भी कैटेगरी का चैनल बना सकते हैं।

आप टेलीग्राम पर Educational, Funny, Motivational किसी भी टाइप का चैनल Create कर सकते हैं।

देशभर से करोड़ों लोग आज टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं और इसके पूरी दुनिया में 500 मिलियन से भी ज्यादा Downloads है।

जिसका मतलब है कि आप अपना चैनल बनाकर लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं, इस लेख में हम आगे आपको यह भी बताएंगे, कौन सा चैनल बनाया जाए जिससे आपकी टेलीग्राम पर कमाई होगी लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं।

Telegram channel types in Hindi?

टेलीग्राम पर मुख्यतः दो प्रकार के चैनल होते हैं।

प्राइवेट चैनल

ऐसे चैनल जिन्हें सार्वजनिक रूप से ज्वाइन करने की अनुमति नहीं होती, प्राइवेट चैनल कहलाते हैं। टेलीग्राम एप में ऐसे चैनल्स है, जिन्हें Search Bar में Search करके ज्वाइन नहीं किया जा सकता।

ऐसे चैनल से केवल वही व्यक्ति जुड़ सकता है जिसे जोड़ने की अनुमति एडमिनिस्ट्रेटर के पास हो, अगर आप कोई प्राइवेट जानकारी लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप टेलीग्राम पर Private चैनल बना सकते है।

पब्लिक चैनल 

इस टाइप के चैनल को कोई भी टेलीग्राम पर सर्च करके ज्वाइन कर सकता है। अगर आप ज्यादा लोगों को अपनी चैनल के साथ जोड़ना चाहते हैं, तो पब्लिक चैनल के लिए बेस्ट है। तो टेलीग्राम पर चैनल्स के प्रकारों को जानने के बाद अब हम जानते हैं

« Telegram kaise join kare? सरल शब्दों में टेलीग्राम चलाना सीखें

मोबाइल से टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं? 

अगर आप एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं, और आपने टेलीग्राम एप में अकाउंट बनाया हुआ है। तो फिर चैनल बनाने में आपको 1 मिनट भी नहीं लगेगा आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अभी एक चैनल बनाना सकते हैं।

1 अपने मोबाइल में टेलीग्राम ऐप ओपन करें।

2. अब स्क्रीन पर बाएँ ओर ऊपर Horizontal लाइन दिखाई देगी , उस पर Tap करें।

telegram channel banaye 1 minute m

3. फिर New Channel ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

telegram new channel banaye

4. अब अपने चैनल का नाम डालें!

 channel info

5. फिर चैनल के बारे में कुछ शब्द लिखें.

6. फिर आप चाहे तो channel का प्रोफाइल फोटो भी Add कर सकते हैं, और अंत में✅ बटन पर क्लिक करें।

7. अब अपना चैनल टाइप सेलेक्ट करें।

telegram channel type

8. अगर आप एक Secret channel बनाना चाहते हैं तो Private channel Select करें।

9. अगर इसे सार्वजनिक करना चाहते हैं तो पब्लिक सेलेक्ट करें।

10. अब अपने चैनल का Permanent Link ऐड करें, आपका चैनल Link ऐसा होना चाहिए जो कि अवेलेबल हो!

11. फिर अंत में Save बटन पर क्लिक करें।

12. अब यहां से आप अपने चैनल में कुछ मेंबर्स को भी ऐड कर सकते हैं फिर ➡️ पर क्लिक करे।

बस इतना करते ही आपका चैनल तैयार हो जाएगा। अगर आपको अभी भी समझने में कोई दिक्कत आ रही है तो यह विडियो देखें

« Telegram Se Movie kaise Dekhe? ऐसे देखें नयी मूवी

कंप्यूटर में टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं?

Computer में Telegram channel Create करने के लिए सुनिश्चित करें कि पहले टेलीग्राम एप आपके Desktop में होना चाहिए। अगर अभी तक इंस्टॉल नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक से इंस्टॉल कर लें।

Download telegram for PC

Telegram app इंस्टॉल करने और इस पर अपना अकाउंट बनाने के बाद

• Telegram channel शुरू करने के लिए Menu icon पर टैप करें।

telegram menu

• अब कई सारे ऑप्शन आएंगे, जिनमें से New channel के ऑप्शन को select करें

telegram new channel banaye

• अब अपने चैनल का नाम डालें, फिर Discription ऐड करें।

telegram channel name

• फिर अपने चैनल की Display photo add करके create button पर क्लिक करें।

• अब अपने चैनल का टाइप सेलेक्ट करें और फिर channel का permalink सेट करें।

telegram channel username

• अगर यह लिंक Available है, तो Save बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।

अब आप यहां से 200 मेंबर तक अपने टेलीग्राम चैनल में ऐड कर सकते हैं। तो एक-एक करके उन Contacts को Select कर लें, जिन्हें आप अपने टेलीग्राम का सदस्य बनाना चाहते हैं

• और फिर Add बटन पर क्लिक करें।

telegram channel created

इतना करते ही बधाई हो सफलतापूर्वक आपका टेलीग्राम चैनल बनकर तैयार हो चुका है।

Telegram चैनल पर पोस्ट कैसे करें?

टेलीग्राम चैनल पर आप Text, इमेज, वीडियो इत्यादि कोई भी फाइल अपने सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

टेलीग्राम पर एक नई पोस्ट करने के लिए आप अपने टेलीग्राम चैनल पर आएं।

यहां से Text बॉक्स में कुछ Text लिखें, या फिर यहां दिए गए अटैचमेंट icon पर क्लिक करके आप कोई भी फोटो या वीडियो सेलेक्ट करके उसे टेलीग्राम पर Send कर सकते हैं।

अटैचमेंट icon पर क्लिक करके आप कोई भी फोटो या वीडियो सेलेक्ट करके उसे टेलीग्राम पर Send कर सकते हैं।

Telegram पर चैनल कैसे बनाएं?

टेलीग्राम पर आप अनेक कैटेगरी के चैनल बना सकते हैं, और अपने चैनल से Earning कर सकते है।

•मूवी
•एजुकेशनल
•कॉमेडी
•Motivational
•स्टोरी
•ऑनलाइन Deals
•पॉलिटिक्स
•News
technology
•Food

इनमें से आप किसी भी कैटेगरी में अपना टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं। ध्यान रखें आप टेलीग्राम पर एडल्ट कंटेंट बिल्कुल भी अपलोड ना करें, टेलीग्राम कभी भी ऐसे चैनल को बैन कर सकता है।

पैसे कमाने के लिए कौन से चैनल बनाएं?

टेलीग्राम चैनल बनाने से पहले आपको कुछ बातें खुद से पूछनी चाहिए।

• आप जिस केटेगरी का चैनल बना रहे हैं क्या उसमें आपका इंटरेस्ट है।
• टेलीग्राम एप में लोग इस टाइप का चैनल पसंद करेंगे या करते हैं?
• क्या आप टेलीग्राम चैनल से कमाई करना चाहते हैं?

इन तीनों सवालों का जवाब जरूर एक टेलीग्राम चैनल शुरू करने से पूर्व सोचें, ताकि आप बनाए गए चैनल पर रेगुलर कॉन्टेंट भी डालते रहें, और आगे जाकर अपने चैनल से कमाई भी कर सके।

टेलीग्राम चैनल बनाने के बाद आपके चैनल पर बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स होते हैं तो पैसे कमाने के लिए आपके पास Affiliate Marketing, sponsored app, Course selling सेलिंग इत्यादि कई तरीके होते हैं आप कोई भी तरीका ट्राई कर सकते हैं।

???? यह पोस्ट भी देखें:-

· Telegram Songs Download kaise kare? Aasan&Fast tarika

· Telegram Quiz kaise banaye ? आसान तरीका Quiz Bot बनाने का

Conclusion

बस आज की इस पोस्ट को यही finish करते हैं, अगर आपकी इस पोस्ट को पढ़कर कुछ भी हेल्प हुई है। तो हमें बेहद खुशी होगी अगर आपका कोई सवाल है, कमेंट में बेझिझक पूछें और इस जानकारी को शेयर जरूर करें।

Rate this post

Leave a Comment