PUBG अच्छा है या फ्री फायर? ऐसे पता करें कौन है सबसे Best|

दोस्तों साल 2018 में पब्जी के लॉन्च होने के बाद Pubg ने सभी प्लेयर्स का दिल जीत लिया। पब्जी लांच होने के कुछ समय बाद ही फ्री फायर लॉन्च हो गया और पब्जी को competition देने लगा।

ऐसे में Gamers की community दो अलग-अलग हिस्सों में बट गई। कुछ प्लेयर्स पब्जी खेलने लगे तो कुछ फ्री फायर, ऐसे में दोनों के मन में PUBG अच्छा है या फ्री फायर? यह सवाल अक्सर आता है।

free fire ya pubg koun achha hai

अगर आप भी battleground shooting game खेलते हैं। तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा। पब्जी अच्छा है या फ्री फायर इस सवाल का जवाब हमने facts और data के मदद से बहुत आसानी से बताया है।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप खुद इस बात का फैसला कर पाएंगे कि PUBG या फ्री फायर में से कौन सा बैटलग्राउंड गेम में कौन सा अच्छा है? इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी।

 

PUBG अच्छा है या फ्री फायर? Real Comparison

पब्जी अच्छा है या फ्री फायर दोनों यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए तथ्यों को ध्यान से पढ़िए। इन facts और data को पढ़ने के बाद आप आसानी से जान पाएंगे कि PUBG अच्छा है या फ्री फायर?

Downloads के आंकड़े देखें तो फ्री फायर को प्ले स्टोर से 500 million लोगों ने डाउनलोड किया है। वही Pubg को सिर्फ को 100 million लोगों ने डाउनलोड किया है।

इस तरह से हम देख सकते हैं कि डाउनलोड के आधार पर तो फ्री फायर पब्जी से काफी आगे निकल गया है। ऐसा इसलिए है! क्योंकि फ्री फायर को खेलने के लिए कम फाइल साइज की जरूरत होती है। और वही पब्जी खेलने के लिए बड़ी फाइल साइज की जरूरत होती है। इसीलिए ज्यादातर यूजर फाइल साइज को देखते हुए फ्री फायर खेलना ज्यादा पसंद करते हैं।

« जानिये कौन है Freefire का बाप ?pubg Vs Freefire ?

Graphics के आधार पर

गेम के ग्राफिक्स को देख कर भी हम यह पता कर सकते हैं कि पब्जी अच्छा है या फिर फ्री फायर। जैसा कि आप जानते हैं पब्जी का ग्राफिक डिजाइन करने के लिए unreal engine का यूज़ हुआ है। जिसका उपयोग अधिकतर PC गेम्स के लिए ही किया जाता है। फ्री फायर गेम को बनाने के लिए और ग्राफिक डिजाइन करने के लिए एनिमेशन का प्रयोग किया गया है। इसीलिए ग्राफिक्स के आधार पब्जी फ्री फायर से काफी बेहतर है।

Characters के आधार पर

फ्री फायर गेम में आपको एक नहीं बल्कि कई सारे मजेदार कैरेक्टर्स देखने को मिलते हैं। यह Characters अलग-अलग एबिलिटी के साथ गेम में आते हैं। और जैसे-जैसे आप फ्री फायर गेम के लेवल को पार करते जाएंगे। वैसे-वैसे आपको बहुत सारे अलग-अलग Characters भी मिलेंगे। लेकिन वही पब्जी में गेम खेलते समय आपको काफी कम
Characters मिलते हैं। और इन कैरेक्टर्स की कीमत भी काफी ज्यादा होती है। इस वजह से भी बहुत सारे प्लेयर्स ऐसा मानते हैं कि फ्री फायर पब्जी से कई ज्यादा बेहतर हैं।

Battle royal mode के आधार पर

जब प्लेयर्स पब्जी गेम खेलते हैं तब Gamers को 100 प्लेयर्स के साथ drop, gear up, hunt करते हुए गेम खेल आज तक बचना होता है और जो लास्ट तक बच जाता है। उसे ही चिकन डिनर करने को मिलता है। फ्री फायर में Gamers को सिर्फ 50 प्लेयर्स के साथ खेलने का मौका मिलता है। फ्री फायर खेलते हुए प्लेयर्स लॉबी को लूटते रहते हैं और जो जीता है वह गेम को भी जीत लेता है। Gaming mode के आधार पर देखें तो फ्री फायर को जीतना पब्जी के मुकाबले थोड़ा आसान है। ‌

Vehicles के आधार पर

पब्जी और फ्री फायर दोनों गेमों में आपको कई अलग-अलग तरह की गाड़ियां देखने को मिलती है और यह गाड़ियां गेम जीतने में प्लेयर्स को बहुत मदद भी करती है। लेकिन पब्जी में प्लेयर्स को जो
Vehicles मिलते हैं वह काफी मजेदार होते हैं इतना ही नहीं पब्जी में water boat भी मिलता है। लेकिन फ्री फायर गेम में पब्जी के मुकाबले कम गाड़ियां मिलती हैं। इसलिए गाड़ियों के आधार पर बात करें तो पब्जी फ्री फायर से आगे हैं।

Guns के आधार पर

पब्जी और फ्री फायर दोनों ही गेम में आपको एक नहीं बल्कि कई सारे हथियार से गेम खेलने का मौका मिलता है। यह सभी हथियार एक से बेहतर एक है लेकिन फ्री फायर के मुकाबले प्लेयर्स को पब्जी में ज्यादा और अलग-अलग तरह के हथियार देखने को मिलते हैं। ‌ और फ्री फायर में जो Guns मिलते हैं उन्हें कंट्रोल करना भी काफी आसान होता है। इसीलिए हथियारों के मामले में दोनों ही गेम काफी अच्छा है।

FAQ’s

फ्री फायर गेम कितने नंबर पर है ?

वैसे तो भारत में पब्जी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन फ्री फायर के पापुलैरिटी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। साल 2018 में फ्री फायर IOS का चौथा सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम था।

सबसे बड़ा गेम कौन सा है फ्री फायर पब्जी ?

फाइल साइज के आधार पर देखें तो पब्जी फ्री फायर से बड़ा गेम है। क्योंकि पब्जी की फाइल साइज 1.6 GB हैं और फ्री फायर की फाइल साइज 550 MB हैं।

फ्री फायर में सबसे बढ़िया Gun कौन सी है ?

फ्री फायर गेम का सबसे अच्छे Gun की लिस्ट नीचे दी गई है –

  • AWM
  • KAR98K
  • M1887
  • SPAS12
  • M1014

फ्री फायर 1 दिन में कितने पैसे कमाता है ?

फ्री फायर गेम 1 दिन में 1.5 मिलियन डॉलर्स की कमाई करता है क्योंकि इस गेम को दुनिया भर में बहुत सारे लोग खेलते हैं।

फ्री फायर से सम्बंधित पोस्ट –

« जानिये! Free Fire में Custom card कैसे लें (2 नए तरीके)

«  Free Fire में Name Change कार्ड कैसे लें? पूरी जानकारी

«  Free Fire में कितने लेवल होते हैं! (All levels)

अंत में –

दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि PUBG अच्छा है या फ्री फायर? । इस पोस्ट में बताई गई जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दूसरे दोस्तों को भी जरूर शेयर कीजिए।