मेरा Youtube चैनल का नाम क्या है? 2 मिनट में ऐसे पता करें!

चाहे आपने हाल ही में अपना नया YouTube चैनल शुरू किया है या फिर आप कई सालों से अपना चैनल चला रहे हैं। पर आपको अपने चैनल का नाम नहीं पता और आप जानना चाहते हैं मेरा Youtube चैनल का नाम क्या है? what is my Youtube channel name? तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं, आज हम आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम पता करने का एक आसान तरीका, इस लेख में बताने जा रहे है।

मेरे Youtube चैनल का नाम क्या है? कैसे जानें!

चैनल बिल्कुल नया हो या फिर सालों पुराना हो किसी भी यूट्यूब चैनल का नाम पता करने का तरीका बहुत आसान है, अगर आपके पास वह ईमेल आईडी है जिससे आपने अपना यूट्यूब चैनल बनाया था साथ में उस ईमेल आईडी से आपने अपने डिवाइस में कंप्यूटर या मोबाइल में Sign in किया हुआ है।

तो आप बड़ी आसानी से यह जान सकते हैं कि आपके यूट्यूब चैनल का नाम क्या है? और इसके लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स फॉलो करेंगे नीचे आपको इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया जा रहा है।

YouTube चैनल का नाम जानने का तरीका? step by step

1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब ऐप को ओपन कर लीजिए।

3: और उस ईमेल आईडी से Sign in अथवा लॉगिन कर लीजिए जिस ईमेल आईडी से आपने अपना चैनल बनाया हुआ था।

Note:- यूट्यूब पर नई ईमेल आईडी से साइन इन करने के लिए अपने Channel icon पर क्लिक करें और + आइकन को सेलेक्ट कीजिए।

sign in new account

4: Sign in कर लेने के बाद आपको दाईं तरह ऊपर की साइड में देखना है। वहां पर आपको अपनी Profile का आइकन दिखाई दे रहा होगा, उसे आप को दबा देना है।

4: अब अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर खुल कर के आ चुके होंगे। उन ऑप्शन में से आपको Your Channel का जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसे आप को दबा देना है।

5: जैसे ही आप Your Channel वाले ऑप्शन को दबाएंगे, वैसे ही आपको अपनी स्क्रीन पर 2 सेकंड के इंतजार के बाद आपके चैनल का नाम क्या है वह दिखाई देगा।

your channel name- मेरा Youtube चैनल का नाम

तो देखा ना कितना आसान है यूट्यूब पर अपने खुद के चैनल का नाम क्या है? इसके बारे में जानकारी हासिल करना।

« Youtube चैनल का नाम क्या रखें? 2022 में जानें शानदार आईडिया

YouTube चैनल का नाम कैसे चेंज करें?

कई बार ऐसा होता है कि, हम जल्दबाजी में जब यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल बनाते हैं, तो उसका नाम कुछ भी रख देते हैं और बाद में हमें वह नाम अच्छा नहीं लगता है अथवा वह नाम हमें किसी भी प्रकार से सूट नहीं करता है।

ऐसे में हमारे मन में यह क्वेश्चन उत्पन्न होता है कि हम कैसे अपने यूट्यूब चैनल के नाम को चेंज करें और अपने यूट्यूब चैनल का नाम अपनी पसंद के हिसाब से रखें, तो बता दे की, चिंता बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इसका तरीका भी हम आपको बता रहे हैं।

जिस प्रकार से यूट्यूब पर अपने चैनल का नाम जानना आसान है उसी प्रकार यूट्यूब चैनल का नाम चेंज करना भी आसान है।

1: यूट्यूब पर अपने चैनल का नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब एप्लीकेशन को Open कर लें।

2: एप्लीकेशन ओपन कर लेने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे Profile वाले icon पर क्लिक कर दें।

3: अब नीचे दिखाई दे रहे Your Channel वाले ऑप्शन को दबा दें।

4: अब जो Pen का निशान आपको दिखाई दे रहा है, उसे दबा दे।

pencil icon youtube

5: अब अपने चैनल के नाम को मिटा दें और जो नया नाम आप डालना चाहते हैं वह डालें, उसके बाद Done वाली बटन पर क्लिक कर दे।

इस प्रकार से हमने आपको ऊपर जो तरीका बताया, उस तरीके को करके आप आसानी से अपने यूट्यूब चैनल के नाम को चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके किसी दोस्त को अपने यूट्यूब चैनल के नाम को चेंज करने में समस्या पैदा हो रही है, तो आप उसे यह तरीका बता सकते हैं। यह तरीका निश्चित तौर पर उसके लिए काम करेगा।

YouTube channel ko promote kaise kare? – 10 फ्री तरीके 2022 में

FAQ: – मेरा Youtube चैनल का नाम क्या है?

 

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मेरा Youtube चैनल का नाम क्या है? ऐसे पता करें! अब आप जान चुके होंगे, अगर यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दें।

Q: मेरे फोन के यूट्यूब एप्लीकेशन में चैनल का नाम चेंज करने का ऑप्शन नहीं आ रहा मैं क्या करूं?

Ans: यह ऑप्शन हर यूट्यूब एप्लीकेशन में होता ही है। अगर आपके फोन के अंदर मौजूद यूट्यूब की एप्लीकेशन में यह ऑप्शन नहीं आ रहा है तो इसका कारण है कि आपने यूट्यूब एप्लीकेशन को अपडेट नहीं किया है। तुरंत ही यूट्यूब एप्लीकेशन को अपडेट करें।

Q: क्या हम बार-बार यूट्यूब चैनल के नाम को चेंज कर सकते हैं?

Ans: नहीं इसकी कुछ लिमिट है, उस लिमिट के अनुसार ही आप चैनल के नाम को चेंज कर सकते हैं।

Q: 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 Subscriber का क्या मामला है?

Ans: यूट्यूब उन चैनल को ही मोनेटाइजेशन का अप्रूवल देता है जिन चैनल के वीडियो पर 4000 घंटे का Watchtime आ गया होता है और जिन चैनल के Subscriber की संख्या 1000 हो गयी होती है।