अगर आप को तमिल, मलयालम इत्यादि भाषा नहीं आती लेकिन फिर भी आप साउथ मूवीस के फैन हैं। और आप साउथ की बेस्ट और लेटेस्ट मूवीस को हिंदी में देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आप साउथ मूवी हिंदी में कैसे देखें? डिटेल में समझेंगे।
एक दौर था जब साउथ की मूवी काल्पनिक लगती थी। लेकिन आज साउथ की मूवीस की स्टोरी और एक्टिंग बॉलीवुड फिल्मों को भी मात दे देती है।
तो अगर आपको भी साउथ मूवीस देखना पसंद है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे शानदार तरीके शेयर करेंगे जिनसे आप साउथ की किसी भी मूवी को हिंदी में देख पाएंगे।
साउथ मूवी हिंदी में कैसे देखें? मोबाइल पर एकदम फ्री में
इंटरनेट की दुनिया मे Movie Lovers के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म से या मूवी साइट्स है जहां पर आपको साउथ की मूवीस लेटेस्ट मूवी हिंदी डब्ड में देखने को मिल जाती हैं। जिनमें से कुछ साइट्स में जहां आपको इंसटैंटली मूवी मिलती है।
« {Top 3} Youtube से मूवीज Download करने वाला App
तो वहीं कुछ प्लेटफार्म पर आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ता है चलिए साउथ मूवीस को हिंदी में कहां-कहां से देख सकते हैं? आइए जानते हैं पांच तरीके जिनका उपयोग करके साउथ मूवीस को हिंदी भाषा में देखा जा सकता है।
#1. OTT platform से देखें साउथ मूवी हिंदी में
साउथ की जैसी ही कोई नई मूवी रिलीज होती है तो उसका जोरों से प्रचार प्रसार पूरे इंडिया भर में किया जाता है। और आजकल नेटफ्लिक्स, Amazon prime disney hotstar, जैसे ओटीटी Apps आ चुके हैं जहां पर न्यू मूवी रिलीज होते ही ऑनलाइन स्ट्रीम की जा सकती हैं।
इन प्लेटफॉर्म्स में इंग्लिश, मलयालम, तेलुगू, हिंदी आदि कई भाषाओं में मूवी रिलीज की जाती है।
एग्जांपल के लिए पुष्पा मूवी तेलुगु भाषा में रिलीज की गई थी लेकिन अमेजॉन प्राइम पर उस मूवी को आप अभी हिंदी में देख सकते हैं।
तो अगर आपको लेटेस्ट साउथ मूवीस देखनी है तो हमारी राय में आपको किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए। लेकिन अगर आप फ्री तरीकों की तलाश में है तो फिर आपको नीचे दिए तरीके अपनाने चाहिए।
#2. Movie sites
दोस्तों साउथ मूवीस को देखने वालों की संख्या आज करोड़ों में है और लाखों लोग रोजाना इन मूवीस को हिंदी में देखने के लिए इंटरनेट पर ऐसी साइट्स की तलाश में रहते हैं।
आपको बता दें कि इंटरनेट पर कई ऐसी पायरेटेड मूवी साइट्स है, जहां जैसे ही नई मूवी रिलीज होती न सिर्फ उसको Leak कर दिया जाता है बल्कि उसके Dubbed वर्जन को भी रिलीज होते ही कुछ दिन बाद लॉन्च किया जाता है।
यहां हम ऐसे ही कुछ टॉप की वेबसाइट के नाम बता रहे हैं लेकिन इन पर मूवीस देखना Leegal नही है, लेकिन फिर भी कई सारे लोग इनका इस्तेमाल करके साउथ मूवी को देखना पसंद करते हैं।
- Worldfree4u
- Yomovies. online
- Fullmaza. me
- Khatrimazafull. info
- 7starhd. live
- DVDPLay. Pw
#3. YouTube से देखें मुफ्त में south मूवीज
प्रायः नई मूवीस को देखने के लिए लोग या तो सिनेमा घर या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाते हैं लेकिन अगर आप कुछ महीने& हफ्ते का इंतजार कर लेते हैं तो कई बार लेटेस्ट मूवी यूट्यूब पर अपलोड कर दी जाती है।
ऐसे में यूट्यूब जहां पर हमें दुनिया भर की श्रेणी के वीडियोस में देखने को मिल जाते हैं, यह फिल्म देखने का एक अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर आपको पुरानी हिट साउथ मूवीस हिंदी में तो देखने को मिली जाएंगी लेकिन कई बार लेटेस्ट मूवीस भी कुछ मूवी चैनल द्वारा Leak कर दी जाती है।
#4. Telegram मूवी चैनल्स
यूं तो telegram उपयोगकर्ताओं को मैसेजिंग के जरिए दुनिया से कनेक्ट रहने की सुविधा देती है। लेकिन इसका सर्च फीचर बड़ा कमाल का है जिसकी मदद से आप कोई भी इंटरटेनमेंट कंटेंट सर्च कर सकते हैं।
अगर साउथ की कोई लेटेस्ट मूवी रिलीज होने वाली होती है तो आप पाएंगे कि Telegram पर उस मूवी का नाम सर्च करते ही कई ऐसे movie चैनल बनाए जाते है जहां पर उस movie को अपलोड करने की तैयारी की जाती है। तो ऐसे मुफ्त में टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके आप लेटेस्ट मूवीस ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकते हैं।
« Telegram पर Latest वेब सीरीज कैसे डाउनलोड करें?
« 99+ Chakra ka rakshak movie telegram link
#5. TV Movie channels
10 साल पूर्व जब इंटरनेट हमारे पास नहीं था तो हम लोग नई मूवीस के इंतजार में टीवी पर मूवी चैनल्स के आगे बैठे रहते थे। आज भी जहां लोगों के पास इंटरनेट सेवाओं की पहुंच आसान नहीं है, वे टीवी के माध्यम से अपना मनोरंजन करते हैं।
और इन्हीं से बॉलीवुड हॉलीवुड साउथ मूवीस को देखा करते हैं कई सारे टीवी पर ऐसे चैनल हैं जैसे जी सिनेमा, स्टार गोल्ड, सेट मैक्स इत्यादि जहां पर लेटेस्ट मूवीस को हिंदी भाषा में देखा जा सकता है। वैसे तो यह मूवी देखने का कोई फास्ट तरीका नहीं है लेकिन अगर आपकी फेवरेट साउथ मूवी इंटरनेट पर नहीं मिली रही है तो आपको यह तरीका भी एक बार जरूर अपनाना चाहिए।
« YouTube से स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करें ?
निष्कर्ष
तो साथियों आज इस लेख को पढ़ने के बाद नयी साउथ मूवी हिंदी में कैसे देखें? अब आप भली-भांति जान गए होंगे अगर आपके लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण साबित हुआ है तो कृपया इसको सांझा करके अन्य लोगों भी जरूर पहुंचाएं ताकि वह अपनी फेवरेट साउथ मूवी हिंदी में दिखाएं।