telegram par web series kaise dekhe

Telegram पर वेब सीरीज कैसे देखे? Free में अपनी मनपसंद सीरीज देखें

फ्री में वेब सीरीज देखने के लिए टेलीग्राम एक शानदार ऐप है, यह बात आप अच्छी तरह जानते हैं तो अगर आप टेलीग्राम से वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो यहां हम आपको Telegram पर वेब सीरीज कैसे देखे? सरल शब्दों में बताएंगे।

telegram par web series kaise dekhe

घर-घर तक इंटरनेट की पहुंच के कारण आज लोग फिल्मों के साथ-साथ इंटरनेट पर वेब सीरीज देखना काफी पसंद कर रहे हैं। क्योंकि वेब सीरीज अलग-अलग एपिसोड्स में होती है, और यह ज्यादा इंटरेस्टिंग होती है ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरीके से आप टेलीग्राम पर वेब सीरीज को इंजॉय कर सकते हैं।

Telegram पर वेब सीरीज कैसे देखे?  आसान तरीका जानें 

चाहे मूवीस देखनी हो या मजेदार वीडियोस आपको हर तरह का कंटेंट टेलीग्राम पर देखने को मिल जायेगा, अगर आपको वेब सीरीज देखनी है तो सिंपली आपको टेलीग्राम पर web series पर आधारित कई चैनल मिल जाएंगे।

आप उन चैनल पर विजिट करके उनको ज्वाइन कर सकते हैं और वहां पर अपलोड होने वाली वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं। Web series देखने के लिए लोग टेलीग्राम का इसलिए इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यहां आपको मुफ्त में वह वेब सीरीज देखने को मिल जाती है जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है।

एग्जांपल के लिए The family man एक वेब सीरीज है जिसे आप Free 🆓 म टेलीग्राम पर देख सकते हैं लेकिन OTT platform पर देखने के लिए आपको अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

Telegram से कोई भी वेब सीरीज देखें Step by step

#1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन को लॉन्च कीजिए।

#2. अगर यह ऐप इंस्टॉल नहीं किया है, तो गूगल प्ले स्टोर से इसे इंस्टॉल करके इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर 1 मिनट में अकाउंट बना सकते हैं।

#3. फिर आप टेलीग्राम के होम पेज पर आ जाएंगे यहां आपको एक search 🔎 icon मिलता है।

#4. वहां पर आपको उस वेब सीरीज का नाम लिखना है, जिसे आप देखना चाहते हैं। Example के लिए आप टाइप करें The family man

search web series

#5. अब कई सारे टेलीग्राम चैनल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे, आप इनमें से किसी भी चैनल पर क्लिक करके उसमें आ जाइऐ ।

#6. अब आपको उस वेब सीरीज को देखने और डाउनलोड करने के ऑप्शन मिलेंगे, आप उसे Online देख या फिर डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं।

1500+ Stylish Telegram Bio status| Telegram Bio Kya Likhe?

Best indian web series to watch on Telegram in hindi

दोस्तों अब हम आपके साथ कुछ ऐसी शानदार वेब सीरीज की लिस्ट शेयर कर रहे है, जिन्हें आप टेलीग्राम पर देख सकते हैं या फिर इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेजॉन प्राइम पर भी देखा जा सकता है।

#1.मिर्ज़ापुर 

हर बार अपने विशेष अंदाज के लिए जाने जाने वाले पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर नामक वेब सीरीज से लोकप्रियता और बढ़ गई है। दरअसल यह कहानी है एक कालीन भैया की, जो मिर्जापुर के माफिया डॉन होते हैं। अब तक इस वेब सीरीज को देख चुके लोगों का कहना है कि इसमें एक्टिंग शानदार है, स्टोरीलाइन बढ़िया है और सबसे बड़ी चीज सस्पेंस है आप वेब सीरीज को देखते देखते आगे क्या होने वाला है? यह पता नहीं कर सकते तो! सरप्राइस के साथ आने वाली यह वेब सीरीज आपको देखनी चाहिए।

mirzapur web series on telegram

Mirzapur watchhttps://t.me/SCAM_1992_mirzapur_money_heist_5
Mirzapur full episodehttps://t.me/Mirzapur_2_Web_Series
Mirzapur web series downloadhttps://t.me/mirzapur_web_series_season_2

 

#2. पंचायत – बेस्ट वेब सीरीज 

अपनी एक्टिंग के लिए फेमस इस वेब सीरीज में आपको जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू और नीना गुप्ता के साथ दिखाई देंगे। अगर आपको कॉमेडी का भरपूर मजा लेना है, तो यह वेब सीरीज आपके लिए बनाई गई है दरअसल इस फिल्म की कहानी एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट स्टूडेंट की है। जो नौकरी न मिल पाने के कारण पंचायत सेक्रेटरी के तौर पर ज्वाइन हो जाता है तो अगर आप एक ऐसी वेब सीरीज का मजा लेना चाहते है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ देख सके तो पंचायत वेब सीरीज आपके लिए होगी।

panchayat web series on telegram

panchayat full web serieshttps://t.me/Panchayat_Asur_Pataal_Lok_Web
panchayat online watchhttps://t.me/PanchayatY
panchayat web series downloadhttps://t.me/panchayats
Panchayat full episodehttps://t.me/panchyat_hd_web_series

#3. कोटा फैक्ट्री

ब्लैक एंड वाइट सीन के साथ सच्ची कहानी पर आधारित कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज में एक 16 साल के लड़के वैभव की कहानी को दर्शाया गया है। जो अपने घर से कोटा पढ़ाई के लिए निकल जाता है, इस स्टोरी में ब्लैक एंड वाइट उस व्यक्ति की कहानी को बयां करता है जिसकी जिंदगी में से रंग उड़ गया है, वह अत्यन्त दुःखी हो चुका है जिस वजह से वह बहुत डिप्रेस्ड ही रहता है।

kota factory

Kota factory web serieshttps://t.me/Kota_Factory_1_Season_2
Kota factory All seasonhttps://t.me/kota_factory_season_2
Kota factory series downloadhttps://t.me/Kota_Factory_1_Season_2

#4. The family man 

अगर आपको एक्शन ड्रामा मूवी देखना पसंद है तो यह वेब सीरीज आपके लिए ही बनी है जिसमें एक मध्यमवर्गीय आदमी एक खुफिया एजेंसी के लिए काम करता है जहां उसे आतंकियों के साथ तो लोहा लेना ही है साथ में उसे अपनी फैमिली को भी प्रोटेक्ट करना है। तो इस हाई प्रेशर और कम पैसे देने वाली जॉब में किस तरीके से एक इंसान अपनी लाइफ को मैनेज करता है यह आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगा।

the family man web series delhe telegram

The family man all episodeshttps://t.me/Man_Family_the_2
The family man online watchhttps://t.me/the_family_man_2_seasion
The family man web series downloadhttps://t.me/The_Family_Man_Season_2_1_Series

#5. पाताल लोक

मर्डर और रहस्य पर आधारित एक हाई प्रोफाइल केस की जांच करने की जिम्मेदारी एक इंस्पेक्टर के पास होती है। खास बात यह है कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को देख चुके लोग इसे बहुत इंटरेस्टिंग और शानदार बताते हैं इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे है।

Patal Loak all episodeshttps://t.me/Paatal_Lok_Web_Series_Patal
Patal Loak online watchhttps://t.me/Patal_Lok9
Patal Loak web series downloadhttps://t.me/Paatal_Lok_Patal_Asur_Panchayat

 

#6. गुल्लक वेब सीरीज 

OTT platforms पर मौजूद गुल्लक नामक इस वेब सीरीज के अब तक 2 सीजन लांच किए जा चुके हैं। और दोनों ही हिट रहे हैं यह कहानी है एक मिश्रा फैमिली की, जिसे आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं। पहले सीजन में आपको दिखाया गया है फैमिली में बड़े बेटे अनु यानी वैभव राज गुप्ता है जो की फैमिली के भविष्य के लिए परेशान है और SSC की तैयारी कर रहे होते है, जबकि इस सीरीज का दूसरे सीजन हस्बैंड, वाइफ और उनके बच्चों पर आधारित है।

Gullak web serieshttps://t.me/Gullak_Webseries_Downlaod
Gullak full episode online watchhttps://t.me/gullak1
Patal Loak web series downloadhttps://t.me/Gullak_1_2_3_season_dhamaka

 

« Fake Number से टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनायें ?

« टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं? सिर्फ 1 मिनट में 

« Telegram Songs डाउनलोड कैसे करें?

निष्कर्ष – Telegram से वेब सीरीज देखें 

तो साथियों इस लेख में हमने Telegram पर वेब सीरीज कैसे देखे? यह तो जाना ही साथ में अब तक के कुछ बेस्ट वेब सीरीज के बारे में भी जाना, जिन्हें आप ऑनलाइन मुफ्त में टेलीग्राम पर या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। बता दें टेलीग्राम पर कई बार वेब सीरीज को रिमूव कर लिया जाता है ऐसे में बेहतर है की आप मूवीस को ott platform पर देखें!

Rate this post

Leave a Comment