{Top 3} Youtube से मूवीज Download करने वाला App| अभी चलायें

क्या आप भी एक एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं और आप मूवी देखने के शौकीन है और आप अपने मोबाइल का डाटा खर्च किए बिना मूवीज देखने के लिए Youtube से मूवीज Download करने वाला App ढूंढ रहे हैं।

youtube se movies download karne wala app

तो बता दें अज यूट्यूब का इस्तेमाल हर कोई अपने मोबाइल में विभिन्न प्रकार के वीडियो देखने के लिए करता है परंतु यूट्यूब ऐप से अपनी पसंद की मूवी को डाउनलोड करने का तरीका हर किसी को मालूम नहीं होता।

लेकिन आज के इस लेख को पढ़कर आप सरलता पूर्वक Mobile पर यूट्यूब से मूवीस को आसानी से डाउनलोड कर देख सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।

Youtube से मूवीज Download करने वाला App

यदि आप यूट्यूब पर अपनी पसंद की मूवीस डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस कार्य के लिए आप नीचे बताए गए किसी भी App को अपने मोबाइल पर इस्तेमाल कर सकते है।

• TubeMate.

• Videoder.

• VidMate

• InsTube.

• SnapTube.

• NewPipe

• YouTube .

• YTD Video .

• OGYouTube.

• YouTube Premium(Vanced).

• YMusic.

• KeepVid.

• GetTube.

• arkTube.

• TubeX.

आजकल लोगों द्वारा यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए ये सभी ऐप इस्तेमाल किए जा रहे हैं। क्योंकि इन एपों से बड़ी ही आसानी से आप अपनी पसंद की वीडियो डाउनलोड करके अपने फोन की फाइल मैनेजर में सेव कर सकते हैं ।

तथा जरूरत पड़ने पर आप उसे wifi, SD कार्ड तथा अन्य तरीकों से शेयर भी कर सकते हैं तो आइए जानते हैं आखिर इन Apps से वीडियो तथा मूवीस किस प्रकार लोड की जाती हैं। आइए अब हम इनमें से किसी एक ऐप के बारे में जानते हैं

यूट्यूब पर VideMate से मूवीस कैसे डाउनलोड करें।

यदि आपके मोबाइल में vidmateapp है तो ठीक है, वरना आप सबसे पहले अपने मोबाइल में विडमेट App डाउनलोड करें तब जाकर आप यूट्यूब से VideMate में मूवी डाउनलोड कर पाएंगे।

Download Vidmate

यदि आपने vidmate app अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया हो तो निम्नलिखित मूवीस डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन Steps को अपनाएं।

Step-1 अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप को ओपन करें ।

Step-2 यूट्यूब में अपनी पसंद की मूवीस को सर्च करें ।

Step-3 मूवी सर्च करने के बाद आप सबसे पहले मूवीस को प्ले करें

Step-4 मूवी play होने के बाद नीचे दिए गए शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

Step-5 शेयर पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे बहुत सारे ऐप दिखाई देंगे जिससे आप vidmate.app पर क्लिक करें ।

Step-6 vidmate.app पर क्लिक करने के बाद कुछ सेकंड्स की लोडिंग होगी।

Step-7 इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद आपको Movies की बहुत सारी quality दिखाई देंगी।

youtube movie download app

Step-8 आप अपनी पसंद की Movie Quality क्लिक करें।

Step-9 क्वालिटी को चुनने के तुरंत बाद आपकी मूवी डाउनलोड होना प्रारम्भ हो जाएगी।

इस तरह आपकी पसंद की मूवीस आपकी नेट स्पीड के हिसाब से कुछ समय पश्चात vidmate.app में डाउनलोड हो जाती है। और आप उसे Play कर देखना शुरू कर सकते है। इस प्रकार आप अपनी पसंद की मूवी को अपने मोबाइल की गैलरी या फाइल मैनेजर में भी देख सकते हैं।

YouTube से Tubemate मूवी कैसे डाउनलोड करें-

यदि आपके मोबाइल में ट्यूब मेट ऐप नहीं है तो सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें। इस App में भी मूवी वीडियो डाउनलोड करने की प्रक्रिया Same रहती है।

आपको यूट्यूब में जाकर अपनी पसंद की वीडियोस पहले प्ले करनी पड़ती है तथा Share के ऑप्शन से अपने पसंद के App का चुनाव कर आसानी से movie डाउनलोड करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

जिसके लिए सबसे पहले यूट्यूब में जाकर अपनी पसंद की मूवी सर्च करें उसके बाद मूवी प्ले करे ,बाद नीचे दिए गए शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करें , तथा ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड के विभिन्न ऑप्शन दिखाए जाएंगे जिसमें से आप अपनी पसंद के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा वीडियो को डाउनलोड प्रक्रिया में लगा दे।

इस ऐप में मुवी डाउनलोड होने के बाद आप उसे अपनी फाइल मैनेजर से देख सकते हैं।

भले ही ट्यूबमेट एप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं होता है इसके लिए आपको एक विशेष प्रकार की वेबसाइट का इस्तेमाल करके इस ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा या फिर अन्य मोबाइल से अपने मोबाइल में शेयर करना पड़ेगा।

Download Tubemate

YouTube से Videoder में मूवी कैसे डाउनलोड करें-

Videoder एप को आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं यह एप आपके पसंद की मूवी को डाउनलोड करने में अत्यधिक सफल रहता है क्योंकि इसका उपयोग भी ऊपर दिए गए दोनों एपो के समान ही है।

इसलिए इसका इस्तेमाल करना आपके लिए बेहद आसान रहेगा। आप इसका उपयोग इंस्टाग्राम, फेसबुक यूट्यूब , तथा व्हाट्सएप स्टेटस आदि की वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं। इससे मूवी डाउनलोड करने के लिए भी आप ऊपर दिए गए दोनों Apps के समान ही स्टेप बाय स्टेप तरीका फॉलो करें।

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है Youtube से मूवीज Download करने वाला App आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर अवश्य करें।