free fire contact number india

Free Fire ka Contact Number india| Go to Free fire Help Center

दोस्तों अगर आप एक फ्री फायर खेलने वाले प्लेयर हैं तो आपको इस बात का आइडिया होगा कि फ्री फायर खेलने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज करोड़ों की संख्या में लोग फ्री फायर गेम खेलते हैं। यही वजह है कि अगर अब लोगों को फ्री फायर गेम से संबंधित किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है या फिर किसी और चीज के बारे में consult करना हो तो प्लेयर सीधे Free Fire ka Contact number india की तलाश करने लगते हैं।

free fire contact number india

इसलिए हमारे इस आर्टिकल में आज हम आपको Free Fire ka Contact number  देने वाले हैं ताकि आपको जब भी फ्री फायर के कस्टमर केयर पर कॉल करना हो तो आप आसानी से कर सकें। इस आर्टिकल में आपको‌ customer care number की पूरी जानकारी देंगे और आपको यह भी बताएंगे कि कौन से कस्टमर केयर नंबर सही है और कौन सा fake है।

Free Fire ka Contact Number india

जैसा कि हमने आपको बताया गरीना फ्री फायर गेम में अपने किसी से परेशानी से संबंधित बातचीत करने के लिए आपको नंबर दिया गया है। गरीना कस्टमर केयर नंबर में आप हर वक्त कॉल नहीं कर सकते हैं। क्योंकि गरीना कस्टमर केयर सेंटर के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार आप सिर्फ उनके कॉल सेंटर पर 9AM – 5PM (Mon – Fri) EST ही कॉल कर सकते हैं।

जब आप गरीना कस्टमर केयर नंबर पर फोन करेंगे तब आपका कॉल रोबोट नहीं बल्कि एक आदमी उठाएगा। इस नंबर पर कॉल करने पर आपको गरीना फ्री फायर गेम से संबंधित कस्टमर सर्विस सी प्रदान की जाएगी।

तो अगर आप को फ्री फायर गेम खेलते समय नीचे बताए गए चीजों से कंप्लेन है या फिर आप कुछ और चाहते हैं तब आप गरीना फ्री फायर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं! इन चीजों के लिए आप गरीना फ्री फायर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कीजिए –

  • Server timeout प्रॉब्लम अगर गेम में हो रहा है तब आप कॉल कीजिए।
  • अपनी आईडी पर bunny bundle प्राप्त करने के लिए कॉल कीजिए।
  • अगर आपका आईडी खो गया है तब आप गरीना फ्री फायर कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर सकते हैं।
  • अगर गरीना फ्री फायर गेम में आपके फेसबुक लॉगिन आईडी को बैन कर दिया है तब आप अपना कंप्लेंट कर सकते हैं।
  • फ्री फायर गेम में अगर आपके पैसे नहीं आए हैं तो आप इस नंबर पर फोन करके कंप्लेंट कर सकते हैं।
  • अगर आपने गेम में शॉपिंग की थी लेकिन आपका सामान नहीं आया है तब भी आप कस्टमर केयर में कॉल कर कंप्लेंट कर सकते हैं।
  • Partner program join से संबंधित चीजों के बारे में जानने के लिए भी आप गेम के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • Mega account top up करने के लिए कितने पैसे लगते हैं इन सब चीजों की जानकारी भी आप कस्टमर केयर पर फोन करके प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आपको भी ऊपर बताए गए इन चीजों के बारे में कुछ पूछना है या अपना कंप्लेंट दर्ज करना है तो आप नीचे बताएगा नंबर पर फोन कर लीजिए!

Free fire customer care number : 800-841-7954

अगर आप इस नंबर पर फोन करना चाहते हैं तो हम आपको यह कहेंगे कि आप सुबह 9:00 बजे के आसपास से कॉल कीजिए।

What is number of free fire?

फ्री फायर एक बहुत ही ज्यादा मशहूर battle royale games है। इस बैटल रॉयल गेम को 111 Dots Studios के द्वारा बनाया गया है और इस गेम को Gareena ने लांच किया था। हालांकि आज इस गेम को करोड़ों की संख्या में लोग रोजाना खेलते हैं लेकिन इसके बाद भी इस गेम में थोड़े बहुत issues देखने को मिल ही जाते हैं। इस गेम को खेलते समय प्लेयर्स को purchase और Ban जैसी चीजों में प्रॉब्लम फेस करने पड़ते हैं।

इन प्रॉब्लम्स की जानकारी फ्री फायर गेम तक पहुंचाने के लिए लोग Free Fire Customer Care number की तलाश करने लगते हैं अलग-अलग वेबसाइट में उन्हें फ्री में कस्टमर केयर नंबर देने का दावा किया जाता है लेकिन उनमें से अधिकतर नंबर fake ही होता है।

फ्री फायर गेम का नंबर आपको बहुत से वेबसाइट में मिल जाएंगे लेकिन ध्यान रहे यह नंबर बिल्कुल फ्री होते हैं ऐसे नंबर को पाने के लिए आपको ₹1 भी देने का जरूरत नहीं है। अगर कोई वेबसाइट Garena फ्री फायर देने के बदले आपसे पास रिचार्ज करता है तो वह बिल्कुल गलत है। और ऐसे वेबसाइट से दूर रहने में ही समझदारी है।

free fire का नंबर चाहिए?

फ्री फायर गेम का नंबर चाहिए तो सबसे पहले Free Fire Help Center site पर जाइए।

उसके बाद आप Frequently Asked Questions  में देखिए कि आप जो जानना चाहते हैं वहां मौजूद है या नहीं।

अगर आपको आपका जवाब यहां पर मिल जाता है तो अच्छी बात है। नहीं तो आप Email Us Now के विकल्प पर क्लिक करके फ्री फायर अकाउंट से लॉगिन कर लीजिए।

इसके बाद फ्री फायर गेम के स्पेशलिस्ट कस्टमर केयर सर्विस आपको खुद कांटेक्ट करेगी।

निष्कर्ष

तो साथियों आज आपने इस लेख में Free Fire ka Contact Number india अगर आपके लिए यह जानकारी फायदेमंद साबित हुई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन तक भी जरुर पहुंचाएं

4.4/5 - (34 votes)

Leave a Comment