फ्री फायर गेम में एक से बढ़कर एक प्लेयर देखने को मिलते हैं। और इन प्लेयर्स के Kills भी काफी ज्यादा होते हैं। फ्री फायर गेम में सिर्फ वही प्लेयर Booyah कर सकता है। जो गेम में ज्यादा kill करेगा, और वही जीतेगा। आज की हमारी पोस्ट बहुत ही खास है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि फ्री फायर में सबसे ज्यादा किल किसके हैं?
अक्सर नूब प्लेयर्स तो किल करने के चक्कर में जल्दी हार जाते हैं। लेकिन प्रोफेशनल प्लेयर किल करने में काफी माहिर होते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर गेम में जिन प्लेयर्स के Kill सबसे ज्यादा होते हैं। वो ही इस गेम के पक्के खिलाड़ी माने जाते हैं। फ्री फायर गेम के एक मैच में सबसे ज्यादा किल करने का भी एक रिकॉर्ड बनाया गया है। इसलिए लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि फ्री फायर में सबसे ज्यादा किल किसके हैं?
इस सवाल का जवाब आपको हमारे इस पोस्ट में मिलने वाला है तो इसे लास्ट तक जरूर पढ़ें।
फ्री फायर गेम में किल क्या होता है ?
जैसा कि आप जानते हैं फ्री फायर गेम के मैच में एक साथ 50 प्लेयर गेम खेलने के लिए मैदान में आते हैं। मैदान में आने के बाद सभी प्लेयर्स को खुद को बचाते हुए और दूसरों को मारते हुए अंत तक मैदान में टिकना होता है। जो प्लेयर्स फ्री फायर गेम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारते हैं वही इस गेम को जीते हैं।
फ्री फायर गेम में दुश्मनों को मारना ही Kill करना कहलाता है। ज्यादा से ज्यादा किल करके ही प्लेयर इस गेम में खुद को माहिर बनाते हैं।
फ्री फायर में सबसे ज्यादा किल किसके हैं?
वैसे तो फ्री फायर गेम के ज्यादातर प्लेयर्स मैच में एक या दो किल करके ही खुद भी दुश्मन के गोलियों के शिकार हो जाते हैं। यानी कि जल्दी गेम में हार जाते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता देगी फ्री फायर गेम में एक प्लेयर ने एक मैच में किल करने का काफी अच्छा रिकॉर्ड बनाया है। फ्री फायर गेम में Spanish प्लेयर ने एक मैच में 45 किल किए हैं।
« जानिये कौन है Freefire का बाप ?
फ्री फायर में किल करने का world record कितना है ?
दोस्तों आपको पता है या नहीं यह तो मुझे नहीं पता लेकिन फ्री फायर में किल करने का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना हुआ है। फ्री फायर गेम में एक मैच में 1 प्लेयर ने 49 किल का एक रिकार्ड बनाया है। चूँकि फ्री फायर गेम के एक मैच में सिर्फ 50 प्लेयर खेलते हैं। तो इसका मतलब यह है कि उस प्लेयर ने बाकी के सभी 49 प्लेयर को मार दिया।
FAQ
फ्री फायर रैंक गेम में सबसे ज्यादा किल कितना हैं ?
फ्री फायर गेम के रैंक मैच में अब तक का सबसे ज्यादा खेल किल होने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड 27 किल का है। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड FREE FIRE RANKED SQUAD MATCH में बनाई गई थी।
फ्री फायर गेम का किंग कौन है ?
Gaming Tamizan जो GT King नाम से भी काफी पॉपुलर है, फ्री फायर गेम का किंग कहलाता है। Gaming Tamizan को इंडिया का बेस्ट फ्री फायर प्लेयर कहा जाता है। उसका असली नाम Ravichandra Vigneshwar है और वह तमिलनाडु में रहता है। उसकी Free Fire ID 287597612 है।
फ्री फायर गेम का सबसे तेज खिलाड़ी कौन है ?
फ्री फायर गेम के सबसे तेज खिलाड़ी की बात करें तो RAISTAR को फ्री फायर गेम का सबसे तेज खिलाड़ी कहा जाता है। यह प्लेयर भी इंडिया से है और यह अपनी skills में काफी ज्यादा माहिर है।
फ्री फायर समबन्धित पोस्ट –
« Free fire में डायमंड कैसे Send करें?
« free fire से अच्छा गेम| ये हैं Top फ्री गेम्स जो देते हैं फ्री फायर को टक्कर
« फ्री फायर में New event कब आएगा?
conclusion
तो साथियों आपने आज इस पोस्ट में जाना फ्री फायर गेम में सबसे ज्यादा किल किसके हैं? यदि पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई है तो इस जानकारी को शेयर करके अन्य फ्री फायर गेमर्स तक भी पहुचाएं।