free fire se accha game

free fire से अच्छा गेम| ये हैं Top फ्री गेम्स जो देते हैं फ्री फायर को टक्कर

दोस्तों आजकल जहां देखो वहां फ्री फायर की ही बात चल रही है। हर कोई अपने मोबाइल पर free fire game‌ खेलने में लगा हुआ है। पर आज की यह पोस्ट कुछ ख़ास है क्योंकी यहाँ आप free fire से अच्छा गेम कौन कौन से हैं जानेंगे!

हो सकता है लाखों लोगों की तरह आपको भी फ्री फायर खेलना पसंद हो? पर क्या कभी आपने सोचा है प्ले स्टोर पर और ऐसे कौन से एप्लीकेशन है जो फ्री फायर के जैसे हैं या उससे भी बेहतर हैं।

free fire se accha game

इन्टरनेट पर यूँ तो अलग अलग केटेगरी में ढेरों गेम्स में हैं जिसमें क्रिकेट, लूडो, तीन पत्ती जैसे अनेक गेम्स शामिल हैं जिसमें फ्री फायर सबसे पोपुलर है! पर मजेदार बात है की फ्री फायर से बढ़कर भी कुछ ऐसे गेम है जो आपको उसी की तरह मजे देंगे जैसा आपको फ्री फायर खेलकर मजा आता है।

अगर आप सोच रहे हैं कि हमारे इस पोस्ट में हम आपको Pubg के बारे में बताएंगे तो ऐसा नहीं है। क्योंकि Pubg के बारे में तो हर कोई जानता है इसीलिए इस पोस्ट में हम आप को Pubg नहीं बल्कि free fire से अच्छा गेम की जानकारी देने वाले हैं।

बहरहाल फ्री फायर से अच्छे गेम्स जानने के लिए यहाँ मैं आपको एक से बेहतर एक शूटिंग गेम एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ!

Free fire से अच्छे हैं – ये shooting games !

#1. Call of Duty

Call of Duty एक बहुत ही पॉपुलर मोबाइल शूटिंग एप्लीकेशन है। यह गेम खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है। जिन्हें battleground पर shooting करना अच्छा लगता है।

Call of Duty ना सिर्फ अपने 3D animated graphics के लिए पॉपुलर है। बल्कि इसका sound effect बहुत ही ज्यादा मजेदार है। यही वजह है कि बहुत से लोग तो Call of Duty को फ्री फायर का बाप भी कहते हैं।

call of duty

#2. Cover Fire Game

Cover Fire Game भी फ्री फायर के तरह shooting battle game हैं। इस गेम का इंटरफेस बहुत ही ज्यादा मजेदार है। इस गेम का बैटलग्राउंड देखने में बिल्कुल real लगता है।

और HD quality animated graphics होने की वजह से Cover Fire Game को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस गेम को आप ‌ online और offline दोनों ही मोड में खेल सकते हैं।

गेम में मिलने वाले जबरदस्त weapons को यूज करके आप अपने स्किल्स बढ़ा सकते हैं। फ्री फायर गेम के तरह कवर फायर गेम में भी समय-समय पर अलग-अलग इवेंट्स आते रहते हैं। Zombie event इस गेम का सबसे पॉपुलर इवेंट है तो आप इसमें भी भाग ले सकते हैं।

#3. US Army Commando Battleground Survival Mission

यह  भी एक पॉपुलर shooting battle game हैं। इस गेम में आपको फ्री फायर की तरह ही दमदार बैटल ग्राउंड पर गेम खेलने का मौका मिलेगा। US Army Commando Battleground Survival Mission में आपको High Quality Graphics और मजेदार sound effects के साथ गेम खेलने का मौका मिलेगा।

इस गेम को खेलकर आप एक असली आर्मी मिशन का हिस्सा बनने जैसा महसूस कर सकते हैं। इस गेम का Challenging Gameplay प्लेयर्स को कमाल का गेमिंग एक्सपीरियंस देता है।

us army

#4. Modern strike online

Modern strike online सबसे अच्छे Shooting battle game में से एक है। इस गेम में आपको फ्री फायर की तरह ही पूरा इंटरफेस देखने को मिलेगा। अगर आप को अलग-अलग modes में गेम खेलना अच्छा लगता है। तो यह गेम खास आपके लिए ही बना है।

क्योंकि इस गेम में आपको एक नहीं बल्कि 5 popular combat shooting modes में बैटल करने का मौका मिलता है। अमेजिंग ग्राफिक्स और real shooting sound effects होने के वजह से इसे प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग मिली है।

#5. ScarFall: The Royale Combat

अगर आप बिल्कुल फ्री फायर की तरह ही गेमिंग एप्लीकेशन की तलाश में हैं! तो आपको Scarfall जरूर ट्राई करना चाहिए। क्योंकि इस गेम में आप को कई सारे अलग-अलग modes मैं बैटल करने का मौका मिलेगा। इस गेम में आपको ना सिर्फ दुश्मनों को मारना है बल्कि दूसरों को मारते हुए खुद को बचाना है।

3D animation के साथ आने वाली इस गेम की ग्राफिक्स बेहद लाजवाब है। आप इस गेम में FPS और TPS मोड का मजा भी ले सकते हैं। इस गेम को प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग मिली है तो आप बेझिझक फ्री फायर के जगह इस गेम को खेल सकते हैं।

#6. Fire sniper Combat

Fire sniper Combat Game फ्री फायर से कई ज्यादा बेहतर है। इस गेम में आपको बहुत ही अच्छा इंटरफेस देखने को मिलता है और अलग-अलग गेमिंग मोड्स में आप गेम को बहुत अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं। Fire sniper Combat में आपको फायर जैसा ही इंटरफेस और ग्राफिक्स देखने को मिलता है। इस गेम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप को 200 + missions मिलते हैं।

free fire combat

जिससे आप अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकते हैं। गेम में आपको कई अलग-अलग तरह के इवेंट में लेंगे और इन इवेंट्स में आपको भाग लेना है!

भाग लेने के बाद आपको अपने दुश्मनों को मारना है और खुद को बचाना है। दुश्मनों को मारते और खुद को बचाते हुए आप इवेंट को आसानी से जीत सकते हैं। इस गेम में बहुत जल्दी-जल्दी नए-नए events आते हैं इसीलिए यह फ्री फायर से अच्छा है।

free fire गेम से सम्बंधित अन्य पोस्ट 

« फ्री फायर में लेवल कैसे बढायें?

« फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारें? One tap मारने का सही तरीका

« Free fire खेलने के लिए बेस्ट फोन ?

अंतिम चर्चा 

तो दोस्तों हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि free fire से अच्छा गेम कौन सा है! अगर आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूले। क्योंकि आजकल Gamers के बीच shooting games का अलग ही जोश चढ़ा हुआ है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment