अगर आप अपने फोन में फ्री फायर गेम खेलते हैं या फिर आपका बच्चा फ्री फायर गेम का ज्यादा ही आदी हो गया है और आप उसे फ्री फायर गेम को खेलने से रोकना चाहते हैं, तो हम आपको Free Fire में Lock कैसे लगाएं? यह बता रहे हैं, ताकि आपकी परमिशन के बिना कोई भी फ्री फायर गेम ना खेल सके।
इन दिनों Free fire खेलने वाले कुछ गेमिंग lovers इस गेम में इतने मशगूल रहते हैं, की उनकी पढ़ाई पर बहुत ही बुरा इफेक्ट पड़ता है। इसलिए यह आर्टिकल हर एक माता पिता, सीनियर्स के बेहद काम आने वाला है।
फोन की Settings से Free Fire में Lock कैसे लगाएं?
लगभग अधिकतर फोन में पहले से ही इनबिल्ट सेटिंग का ऑप्शन आता है, जिसके जरिए आप अपने फोन में मौजूद किसी भी एप्लीकेशन पर लॉक लगा सकते हैं।
1: फोन की सेटिंग से फ्री फायर गेम में लॉक लगाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद Settings वाले ऑप्शन मे जाए।
2: सेटिंग वाले ऑप्शन में जाने के बाद Security वाले ऑप्शन को ढूंढे, और उस पर क्लिक कर दें।
3: अब आपको App Lock वाले ऑप्शन को ढूंढना है और उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
4: अब आपको एक के बाद एक दो बार Pattern lock बनाना है।
5: अब आपके फोन में जो भी एप्लीकेशन होंगी वह आपको एक लाइन से ऊपर से नीचे की तरफ दिखाई देना चालू हो जाएगी।
6: आपको जिस किसी भी एप्लीकेशन में लॉक लगाना हो आपको उसके सामने बने हुए ताले के निशान पर क्लिक कर देना है।
7: अगर आपको गरीना फ्री फायर एप्लीकेशन में लॉक लगाना है तो उसके सामने जो ताले का निशान है आपको उसके उपर क्लिक कर देना है
8: बस इतना करते ही गरीना फ्री फायर में लॉक लग जाएगा।
« {Lock} Youtube में Password कैसे लगायें? नया आसान तरीका
App से गरीना फ्री फायर में लॉक कैसे लगाएं?
बता दें कि कई लोगों के स्मार्टफोन में पहले से ही इनबिल्ट सिक्योरिटी फीचर में एप्लीकेशन पर लॉक लगाने का ऑप्शन आता है परंतु कई ऐसे स्मार्टफोन होते हैं जिसमें किसी कारणवश यह सिस्टम नहीं होता है।
ऐसे में आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है। नीचे आपको यह भी बताया जा रहा है कि कैसे आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से गरीना फ्री फायर में लॉक लगा सकते हैं।
1: गरीना फ्री फायर में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जरिए लॉक लगाने के लिए अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
2: प्ले स्टोर ओपन होने के बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में ऐप लॉक टाइप करें और उसके बाद सर्चिंग कर दें।
3: इसमें से आपको पहली वाली एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना है। इसका लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है।
4: इस एप्लीकेशन के इंस्टॉल होने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें।
5: जो परमिशन एप्लीकेशन मांग रही है उसे Allow कर दें।
6: अब 4 अंकों का कोई भी कॉड डालें, जो आपको हमेशा याद रहता हो। आपको टोटल दो बार यह कोड डालना है।
7: अब Display over other Apps को अलाउ कर दे।
8: अब वापस आ जाएं।
9: अब स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आए, वहां पर आपको बहुत सारी एप्लीकेशन दिखेंगी। इसमें से गरेना फ्री फायर एप्लीकेशन को ढूंढे और उसके सामने जो ताले का निशान है उस पर क्लिक कर दें।
10: जैसे ही आप ताले के निशान पर क्लिक करेंगे, वैसे ही ताला बंद हो जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि गरीना फ्री फायर गेम अब लॉक हो चुकी है।
अब इस एप्लीकेशन से बाहर निकल जाए और जाकर एक बार गरीना फ्री फायर गेम एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करके यह चेक कर लें कि आप कि, आपकी एप्लीकेशन लॉक हुई है अथवा नहीं।
फ्री फायर से Lock कैसे हटाए?
अगर आपने ऊपर दी गई एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके फ्री फायर में लॉक लगाया है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके फ्री फायर से Lock हटा सकते हैं।
1: सबसे पहले ऊपर दी गई एप्लीकेशन को ओपन करें।
2: अब अपने पासवर्ड को इंटर करें।
3: एप्लीकेशन की लिस्ट में से फ्री फायर गेम को सर्च करें।
4: गेम प्राप्त करने के बाद सामने जो ताले का निशान बना है उस पर Tap कर दे।
5: बस इतना करते ही फ्री फायर गेम से लॉक हट जाएगा।
« Ajju Bhai Free fire| Girlfriend, Real Photo Sab kuch Jane
निष्कर्ष
तो साथियों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Free Fire में Lock कैसे लगाएं? इस बात की पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट है तो इसे शेयर करना न भूलें।