अगर आप चाहते हैं आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपके यूट्यूब ऐप को खोल कर उसमें वीडियोस ना देखें! तो फिर आज आप जानेंगे Youtube में Password कैसे लगायें?
दोस्तों आज यूट्यूब इतना प्रसिद्ध हो चुका है कि हर कोई यहां पर अपनी पसंदीदा वीडियोस देखता है। लेकिन यदि आप चाहते हैं आपकी बिना इजाजत के घर के छोटे बच्चे या कोई भी अनजान व्यक्ति आपके मोबाइल में Youtube ना चलाएं तो यह लेख आपके लिए है।
Youtube में Password कैसे लगायें? बिना App के
दोस्तों आज के लगभग सभी मॉडर्न एंड्राइड फोन में हमें App lock की यह सुविधा दे रखी है जिससे हम आसानी से अपने YouTube में पासवर्ड लगा सकते है।
YouTube में पासवर्ड लगाने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
#1. सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स को ओपन करें।
#2. फिर यहां से Privacy के ऑप्शन को चुने
#3. अब यहां आपको privacy and encryption का ऑप्शन मिलेगा उस पर चुनाव करें
#4. अब आपकी स्क्रीन पर आपको एक पासवर्ड सेलेक्ट करने को कहा जाएगा तो आप कोई भी पासवर्ड लगा सकते हैं
#5. अब एक बार फिर से दोबारा उस पासवर्ड को टाइप करके आगे बढ़े।
#6. अब यहां से कोई भी दो आसान सवालों का जवाब दें।
और फिर अंत में ऊपर दिए गए Done बटन पर क्लिक करें।
#7. अब यदि स्क्रीन पर आपसे कोई पासवर्ड पूछा जाता है तो उसको भरें।
#8. अब आप सेटिंग्स में से दोबारा से privacy को खोलें और Privacy & encryption के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
#9.अब यहां से आप App encryption के ऑप्शन का चुनाव करें
#10. अब स्क्रीन पर कई सारे ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। आप एक क्लिक में किसी भी ऐप को लॉक कर सकते हैं।
तो यहां से आपको यूट्यूब पर क्लिक करना है और यह यूट्यूब ऐप लॉक हो जाएगा।
अब आप जैसे ही यूट्यूब ऐप को बंद करेंगे, तो स्क्रीन पर आपको Youtube is incrypted का ऑप्शन दिखाई देगा।
मतलब आप बिना पासवर्ड या फिंगरप्रिंट लगाए यूट्यूब ऐप को नहीं ओपन कर सकते।
इस तरह आप बिना किसी ऐप को download किए यूट्यूब पर Lock लगा सकते हैं।
« Youtube पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता है?
यूट्यूब में पासवर्ड कैसे लगाएं? दूसरा तरीका
दोस्तों हो सकता है मोबाइल में ऊपर बताई सेटिंग थोड़ी बहुत अलग हो, ऐसे में यदि आप सभी तरह के मोबाइल्स में यूट्यूब को Login करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में एक App lock इंस्टॉल कर सकते हैं।
दोस्तों यूट्यूब में पासवर्ड लगाने के लिए आपको एक छोटी सी ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करनी होगी। और इस ऐप का इस्तेमाल कर आप अपने यूट्यूब ऐप में पासवर्ड सेट कर पाएंगे
Step 1: सबसे पहले मोबाइल में App lock इंस्टॉल करें! और फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Step 2: अब ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल में ओपन करें।
Step 3: और अगले स्टेप में आपको एक password draw करना है।
Step 4: अब आप दोबारा से यही Pattern सेट करें
Step 5: उसके बाद आपको पूछा जाएगा अपना Lucky नंबर एंटर करने के लिए तो कोई भी नंबर डालें ।
Step 6: अब आप आ जाएंगे इस App की होम स्क्रीन पर!
Step 7: अब यहां से यदि आप यूट्यूब को lock करना चाहते हैं। तो youtube को सेलेक्ट करें। और अंत में One tap lock के ऑप्शन का चुनाव करें l
Step 8: अब आप यूट्यूब ऐप की होम स्क्रीन पर आ जाएंगे। और यहां आपको App lock का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाई देगा उस पर Tap कीजिए।
Step 9: अब कहीं सारे ऐप्स की लिस्ट आपको स्क्रीन पर मिलेगी तो यहां से YouTube को सेलेक्ट करें और Lock icon पर क्लिक करें।
Step 10: अब आप जैसे ही यूट्यूब ऐप को ओपन करेंगे। तो आपको वह पैटर्न लगाना होगा जो आपने उस ऐप में लगाया था।
तभी आप YouTube वीडियोस को इस ऐप में देख पाएंगे
« Youtube चैनल का नाम क्या रखें? 2021 में जानें शानदार आईडिया
Conclusion
तो साथियों आज आपने इस पोस्ट में जाना Youtube में Password कैसे लगायें? उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करेंगे।