Games like Free fire under 40 MB : यदि आप 40 MB से कम में free fire जैसे गेम्स को ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है। यहाँ आपको कम Mb के कुछ ऐसे गेम्स मिलेंगे जो free fire की तरह ही है।
हम अक्सर अपने दोस्तों को या आसपास लोगों को free fire खेलते हुए देखते है, और उन्हें देख कर हमारा भी इस गेम को खेलने का मन करता है, लेकिन हमारे पास अच्छा मोबाइल न होने के कारण हम अपने मोबाइल में free fire इंस्टॉल नहीं कर पाते हैं।
अगर आप भी अपने मोबाइल में free fire इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे गेम available है जो कि free fire के जैसे ही हैं। इन गेमों का साइज बहुत कम है और यह गेम सभी प्रकार के एंड्राइड मोबाइल में चल सकते हैं।
Games like Free fire under 40 MB
यहाँ इन्टरनेट पर मौजूद फ्री फायर जैसे 40 MB के नीचे के Games की लिस्ट दी गई है, यह सभी गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, साथ ही आप यहाँ से गेम्स के actual size और इनके कुछ functions और features भी जान पाएंगे।
#1. New Free Fire Game 2021: FPS Shooting New Game 2021
New Free Fire Game 2021: FPS Shooting New Game 2021 गेम का साइज 39 MB है। यह गेम free fire गेम के जैसा ही है। इस गेम को बेस्ट शूटिंग गेम्स 2021 ऑफलाइन मिशन भी कहा जाता है। यह गेम एक फर्स्ट पर्सन शूटिंग गेम है।
इस गेम में आप ऐसी बंदूकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनकी गोलियां कभी खत्म नहीं होती। इस गेम में सर्वाइवल मोड और डेथमैच मोड available है। इस गेम को अभी तक 50 लाख से भी अधिक लोगों ने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है।
#2. Free gun Fire Battlegrounds Survival: FPS Gun Shooting Game
Free gun Fire Battlegrounds Survival: FPS Gun Shooting Game गेम भी free fire के जैसा ही एक बैटलग्राउंड सर्वाइवल गेम है। इस गैम का साइज़ 37 एमबी है। ऊपर बताये गये गेम की तरह ही यह भी एक फर्स्ट पर्सन शूटिंग गेम है।
इस गेम में बहुत सारे unique और impossible मिशन है, इस गेम में आप स्नाइपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह गेम ऑफलाइन शूटिंग games में से एक best गेम है। इस गेम को अभी तक प्ले स्टोर से 5 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
#3. Player Squad survival free fire Battleground 2021
Player Squad survival free fire Battleground 2021 गेम एक बैटलग्राउंड गेम है, जिसे हाल ही में लांच किया गया था इस गेम का साइज 27 MB है। इसमें आपको एचडी ग्राफिक्स और 3D साउंड इफेक्ट देखने को मिलता है।
इस गेम में आप weapons को लूट सकते हैं और साथ ही साथ कुछ और equipments भी collect कर सकते हैं। यह गेम एक simple गेम है और आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस गेम को प्ले स्टोर से अभी तक एक लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
#4. Army Spy Firing Squad Battle Royale Battlegrounds
गेम भी एक बैटल रॉयल गेम है, इस गेम को आप लगभग सभी एंड्रॉयड Devices में चला सकते हैं। इस गेम का साइज 28 MB है। यह एक amazing आर्मी शूटिंग गेम है। जिसमें आपको स्काईडाइविंग फीचर भी मिलता है। गेम में आप बहुत से amazing और powerful बंदूकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की पिस्टल, स्नाइपर, राइफल, मशीन गन, आदि।
आप इस गेम में अपनी shooting skills दिखा सकते हैं और लेवल को पार कर सकते हैं। इस गेम को प्ले स्टोर से 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
#5. Survival Cover Team Fire Free Shooting Games 2021
यह भी हाल ही में लांच किया हुआ गेम है, यह गेम सस्ते और महंगे एंड्राइड फोन में चल सकता है। इस गेम का साइज 28 MB है। लेकिन आपको प्लेयर VS प्लेयर experience देता है। इस गेम के controls इसे आसान गेम बनाते हैं, आप आसानी से इन कंट्रोल का प्रयोग करके दुश्मनों को मार सकते हैं।
इस गेम में आपको 3D ग्राफिक्स और बहुत अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलती है और साथ ही साथ इस गेम में आप Desert Eagle, AWM, AWP, MP40 आदि बंदूकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गेम प्ले स्टोर से 50 हज़ार से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
फ्री फायर से अच्छा गेम या फिर और अधिक गेम्स के बारे में जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ें।
« बिना NET के free fire Download कैसे करें?
« {Download} Free fire में डायमंड कमाने वाला App
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आप एक कम रैम वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन use कर रहे हैं या आप online battle royale गेम से दूर रहना चाहते हैं तो हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Games like Free fire under 40 MB के बारे में बताया है। मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आप इस आर्टिकल से जुड़े अपने विचार रखना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन का सहारा ले सकते हैं।