free fire jaisa offline game

{Top 5} Free fire जैसा offline गेम | Best games like Free fire

अगर आप या आपके आसपास कोई मोबाइल फोन इस्तेमाल करता है तो जाहिर सी बात है कि उसने कभी ना कभी Free Fire गेम के बारे में देखा या सुना होगा। Free Fire गेम एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, लेकिन आज हम आपको Free fire जैसा 5 offline गेम के बारे में बताने वाले हैं?

यह गेम फ्री फायर जितने फेमस तो नहीं, पर हाँ मजा आपको फाइटिंग का पूरा देंगे।

free fire jaisa offline game

एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में यहां गेम सबसे ज्यादा डाउनलोड और इस्तेमाल किया जाने वाला गेम बन गया था। Free Fire गेम एक ऑनलाइन गेम है तथा इस गेम के जैसे कुछ और भी गेम है जो कि ऑनलाइन है।

Free Fire तथा अन्य बैटल रॉयल गेम सभी डिवाइस इसमें नहीं चल पाते, इसके पीछे का कारण है कि Free Fire और अन्य बैटल रॉयल गेम का साइज ज्यादा होता है।

हालांकि प्ले स्टोर पर बहुत सारी गेम है जो Free Fire के जैसी हीं है तथा ऑफलाइन है। अगर आप भी Free Fire से अच्छा ऑफलाइन गेम के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं।

फ्री फायर जैसे Top 5 offline game

दोस्तों प्ले स्टोर पर करोड़ों गेम्स मौजूद है, लेकिन इन गेम्स में से कुछ गेम ऐसे भी हैं जो free fire गेम के जैसे हैं, आप इन सभी गेम्स को अपने फोन में इंस्टॉल कर पाएंगे और बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी खेल पाएंगे। free fire के जैसे कुछ ऑफलाइन गेमों की सूची नीचे दी गई –

#1. Legend fire 

Legend fire गेम एक बैटलग्राउंड फाइटिंग गेम है, यह गेम भी free fire गेम के जैसा ही है। इस गेम का साइज लगभग 60 एमबी है। यह गेम प्ले स्टोर पर available है और इससे आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस गेम में आपको सर्वाइवल मोड, स्नाइपर मोड, और टीम मोड देखने को मिलता है।

legend fire

इस गेम के ग्राफिक्स बहुत अच्छे हैं और इस गेम में दिए गए कंट्रोल्स भी बहुत आसान है। इस गेम मैं आपको एक ऑटो सूट का विकल्प दिखाई देता है, इसकी सहायता से अगर आप enemy पर aim करते हैं तो अपने आप गोली चलती है।

#2. PVP Shooting Battle 2020 Online and Offline game

PVP Shooting Battle 2020 Online and Offline game गेम भी एक ऑफलाइन गेम है, इस गेम का साइज 91 MB है और यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। अगर आप एक ऐसा गेम ढूंढ रहे हैं जो free fire के जैसा हो और ऑफलाइन हो तो यह गेम आपके लिए ही है।

PVP Shooting Battle 2020 Online and Offline game

इस गेम के अंदर 20 से भी ज्यादा ऑफलाइन missions है जिनको आप खेल सकते हैं। आप चाहे तो इस गेम को ऑनलाइन भी खेल सकते हैं और ऑनलाइन में भी कुछ मोड avilable है। यह गेम आपको 3D ग्रैफिक्स के साथ-साथ बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी का अनुभव कराता है।

#3. Desert Battleground (offline game like free fire)

Desert Battleground गेम भी एक ऑफलाइन बैटलग्राउंड गेम है जिसे आप free fire गेम का ऑफलाइन alternative भी कह सकते हैं। यह गेम पूरी तरह से ऑफलाइन है और इस गेम का साइज 91 MB है। यह गेम भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इससे आसानी से प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। इस गेम में आपका एक ही लक्ष्य होता है वह है लास्ट तक survive करना। इस गेम की ग्राफिक्स क्वालिटी भी अच्छी खासी है। इस गेम मैं आप गाड़ियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

#4. Battle rivals – survival battlegrounds FPS shooter

Battle rivals – survival battlegrounds FPS shooter गेम एक फर्स्ट पर्सन शूटिंग गेम है, यह गेम भी free fire गेम की तरह survival गेम है। इस गेम का साइज 192 MB है। यह गेम realistic gameplay ऑफर करता है और आप इसमें बहुत से modern हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस गेम में PvP मल्टीप्लेयर मोड भी अवेलेबल है, इस मोड की सहायता से आप अन्य प्लेयर्स के साथ मैच कर सकते हैं।

Battle rivals - survival battlegrounds FPS shooter

#5. Grand Pixel Royale Battlegrounds

Grand Pixel Royale Battlegrounds गेम भी free fire गेम का एक alternative कहा जा सकता है, यह गेम इस लिस्ट के अन्य गेमो की तरह realistic तो नहीं है लेकिन इस गेम को list में इसलिए add किया गया है क्योंकि बहुत से लोगों को पिक्सेल गेम खेलना पसंद होता है, इस गेम का साइज 25 MB है।

free fire jaisa offline game- Grand Pixel Royale Battlegrounds

इस गेम में आप बहुत से हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें एके-47, स्नाइपर, एसएमजी गंस, पिक्सेल गंज, आदि हैं। इस गेम को आप फर्स्ट पर्सन शूटिंग या थर्ड पर्सन शूटिंग दोनों ही तरह खेल सकते हैं।

« (Hacked!) फ्री फायर हैक कैसे करें?

« फ्री फायर में लेवल कैसे बढायें? 

« फ्री फायर का Redeem Code कैसे मिलेगा?

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको Free fire जैसा offline गेम की जानकारी दी है, आप ऊपर दी हुई list में से किसी भी गेम को free fire के alternative के रूप में चुन सकते हैं तथा डाउनलोड कर खेल सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप इस आर्टिकल से जुड़े अपने सुझाव या शिकायत बताना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन की सहायता ले सकते हैं। आपके द्वारा दिए गए सुझाव और शिकायत हमें बेहतर कंटेंट बनाने में मदद करेंगे।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment