Free Fire VS BGMI में से कौन है बेस्ट? पूरी जानकारी

दोस्तों free fire और Battlegrounds Mobile India भारत में खेले जाने वाले सबसे लोकप्रिय गेमों में से एक हैं। तो आप यदि जानना चाहते हैं कि Free Fire VS BGMI में से कौन है बेस्ट? तो इस आर्टिकल को पढ़ते रहें आपको जवाब मिल जायेगा।

वैसे तो Battlegrounds Mobile India सभी लोगों के लिए प्ले स्टोर पर कुछ दिन पहले ही उपलब्ध हुआ है लेकिन आप जानते होंगे कि यह pubg मोबाइल इंडिया का ही एक वर्जन है, इसी के चलते Battlegrounds Mobile India को बहुत कम समय में बहुत अधिक लोगों ने इंस्टॉल कर लिया है।

free fire vs bgmi kaun hai best

दोस्त इस आर्टिकल में Battlegrounds Mobile India और free fire गेम के सभी pros और cons बताए जाएंगे जिससे आप यह अनुमान लगा पाएंगे की free fire और Battlegrounds Mobile India में से कौन सा गेम बेस्ट है।

जानिए Free Fire VS BGMI में से कौन है बेस्ट? ?

दोस्तों जब भी बात आती है किसी बैटल रॉयल गेम की तो सबसे पहले नाम आता है free fire और Battlegrounds Mobile India का, अतः इस आर्टिकल में कुछ ऐसे Points होंगे जिनकी सहायता से आप जान पाएंगे कि free fire और Battlegrounds Mobile India में से best गेम कौन सा है।

Comaprison ListFree fireBGMI
Graphics3 option6 options
Frame Rate2 Option (low&High)2 Option (low, medium&High)
Size710721
VisualsLowRealastic
concept50 opponent100 opponent
Settings&ControlSupports Low end devicesSupports Low end devices
Compatiability1 GB RAM2GB Ram

#1. ग्राफिक्स

free fire और Battlegrounds Mobile India को कंपेयर करने का सबसे पहला पॉइंट है ग्राफिक्स। free fire और Battlegrounds Mobile India दोनों ही गेम बहुत अच्छे ग्राफिक्स के साथ आते हैं।

free fire vs bgmi

free fire गेम में आपके पास ग्राफिक्स के तीन विकल्प होते हैं, आप smooth, standard या ultra में से किसी भी एक को चुन सकते हैं। वहीं दूसरी ओर Battlegrounds Mobile India में आपको 6 ग्राफिक्स के विकल्प चुनने को मिल जाते हैं जोकि smooth, balanced, hd, hdr, ultra hd, uhd है।

#2. हाई फ्रेम रेट

free fire और Battlegrounds Mobile India दोनों ही के गेम हाई फ्रेम रेट को सपोर्ट करते हैं।

free fire गेम में आपके पास High फ्रेम रेट या Low फ्रेम रेट दो ही विकल्प होते हैं वहीं दूसरी ओर Battlegrounds Mobile India में आपको हाई फ्रेम रेट, लो फ्रेम रेट, और मीडियम फ्रेम रेट तीन विकल्प मिलते हैं।

#3. साइज

किसी भी गेम को ट्राई करने से पहले उस गेम का साइज बहुत महत्व रखता है, free fire और Battlegrounds Mobile India दोनों ही मीडियम साइज के गेम है। फ्री फायर गेम का साइज लगभग 710 एमबी है और इसे डाउनलोड करने के बाद आपको लगभग इसी साइज की एक्सपेंशन पैक्स भी डाउनलोड करने पड़ते हैं।

वहीं दूसरी ओर Battlegrounds Mobile India का साइज लगभग 721 एमबी है और इसे भी आपको लगभग इतने ही डाटा में डाउनलोड करना पड़ता है।

« Freefire का बाप कौन है?

#4 गेम की वास्तविकता

free fire और Battlegrounds Mobile India दोनों ही गेम अच्छे ग्राफिक्स के साथ आते हैं लेकिन free fire गेम के ग्राफिक्स कम रियलिस्टिक होते हैं, आप यह कह सकते हैं कि free fire गेम के ग्राफिक्स कार्टून ग्राफिक्स होते हैं वहीं दूसरी ओर Battlegrounds Mobile India गेम बिल्कुल रियलिस्टिक ग्राफिक्स के साथ आता है। Battlegrounds Mobile India में अधिकतर चीज है वैसी ही होती हैं जैसी वे असल जिंदगी में होती है।

#5. बैटल रॉयल गेम

free फायर और Battlegrounds Mobile India दोनों ही गेम बैटल रॉयल mode के साथ आते हैं, free fire गेम में एक मैच में 50 अपोनेंट्स होते हैं आपको 50 अपोनेंट्स के साथ लास्ट तक सरवाइव करना होता है।और free fire में एक मैच पूरा होने में Battlegrounds Mobile India से कम समय लगता है।

वही Battlegrounds Mobile India में एक बैटल रॉयल मैच में लगभग 100 अपोनेंट्स होते हैं और इस गेम में चिकन डिनर करने के लिए आपको लास्ट तक जीवित रहना होता है।

#6. सेटिंग्स और कंट्रोल

free fire और Battlegrounds Mobile India गेम में आप अपने हिसाब से कंट्रोल्स कस्टमाइज कर सकते हैं, दोनों ही गेमों में कंट्रोल कस्टमाइज करना एक समान है। तो इस तरह गेम्स में आप आसानी से सेटिंग्स बदल सकते हैं और कंट्रोल कस्टमाइज कर सकते हैं।

#7. Compatibility

दोस्तों comparability भी एक जरूरी पॉइंट है जिसके आधार पर आप यह जान पाएंगे कि आपके डिवाइस के लिए free fire या Battlegrounds Mobile India में से कौन सा गेम best है। free fire गेम Low end devices में  भी चल जाता है तथा इस गेम को इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में कम से कम 1GB रैम होना आवश्यक है।

वहीं दूसरी ओर Battlegrounds Mobile India गेम मिडरेंज डिवाइसेज के लिए बनाया हुआ एक गेम है जिसे आप लो एंड डिवाइसेज में नहीं खेल सकते, Battlegrounds Mobile India गेम को खेलने के लिए आपके फोन में एक अच्छा प्रोसेसर और उसी के साथ कम से कम 2GB रैम होना आवश्यक है।

« बिना NET के free fire Download कैसे करें?

« आखिर फ्री फायर पहले आया या Pubg| पूरी जानकारी

अंतिम शब्द 

दोस्तों इस आर्टिकल की सहायता से हमने आपको free fire और Battlegrounds Mobile India गेम से जुड़े एक महत्वपूर्ण topic को समझाया, मैं आशा करता हूं अब आप जान चुके होंगे Fire VS BGMI में से कौन है बेस्ट?अगर इस आर्टिकल से जुड़े आपके कोई सुझाव या शिकायत है तो आप कमेंट सेक्शन का इस्तेमाल कर हमें इसकी जानकारी दे सकते हैं।