जब बात आती है भारत में बनी चीजों के इस्तेमाल की तो हमारे मन में सबसे पहला सवाल आता है कि क्या Free Fire Made in india है या फिर चाइनीस है?
आज देश में लोग अपनी चीजें इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इसी के चलते Vocal for local कैंपेन भी शुरू किया गया है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि Free Fire Made in india है? या इसका निर्माण कहीं और किया गया है तो आप बिल्कुल सही स्थान पर पहुंच चुके हैं।
इस आर्टिकल की सहायता से आप जान पाएंगे कि free fire गेम को किसने डिवेलप किया है, इस गेम में कौन सा इंजन लगा हुआ है, और यह गेम किस कंपनी द्वारा पब्लिश किया गया है।
free fire गेम भारत में निर्मित है या नहीं या फिर इस गेम के भारत से कोई संबंध है या नहीं यह जानने के लिए हमें कुछ पॉइंट्स पर नजर डालनी होगी।
Free fire “Made in india” है? या चाइनीज
free fire 111 Dot Studios कंपनी द्वारा बनाया एक गेम है। 111 डॉट स्टूडियोज कंपनी एक वियतनाम की गेम डेवलपिंग कंपनी है।
इस गेम का का डेवलपमेंट वियतनाम में ही किया गया है। 111 डॉट स्टूडियोज कंपनी द्वारा कुछ ही महीनों में free fire गेम का डेवलपमेंट कर लिया गया था हालांकि इसके बाद इसे और Improve किया गया।
« Freefire का बाप कौन है? {Live Proof}
free fire ka main Head Quarter कहा है?
free fire गेम गरीना द्वारा पब्लिश किया गया एक गेम है, Garena की पैरंट कंपनी Sea Limited है। गरीना सिंगापुर स्थित एक कंपनी है तथा इसका मेन हेड क्वार्टर सिंगापुर में ही है।
सिंगापुर के साथ साथ Garena के हेड क्वार्टर और ऑफिस बहुत से अन्य देशों में अलग-अलग स्थानों पर उपलब्ध है।
free fire के पब्लिशर?
इस गेम की पब्लिशिंग कंपनी Garena है। free fire गेम को 7 दिसंबर 2017 को ऑफिसियली रिलीज कर दिया गया था।
बता दें Garena के मालिक फॉरेस्ट ली है। फॉरेस्ट ली एक सिंगापुरियन बिजनेसमैन है और गरीना कंपनी भी सिंगापुर की गेमिंग पब्लिशिंग कंपनी है। हालांकि फॉरेस्ट ली चीन में पैदा हुए थे तथा वही पले बड़े भी थे।
free fire गेम के शेयर
free fire गेम के लगभग 25.6 परसेंट शेयर चीन की गेमिंग कंपनी Tencent गेमिंग के पास है। इसका मतलब है कि free fire गेम के द्वारा earn किया गया कुल प्रॉफिट लगभग 25% चीन के पास जाता है।
free fire गेम में इंजन
free fire गेम में यूनिटी का इंजन use किया गया है, यह इंजन अमेरिकेन कंपनी द्वारा निर्मित है। इसको बनाने में इस्तेमाल हुआ इंजन भी मेड इन इंडिया नहीं है।
FAQ Related to Free fire made in india
Is Free Fire Chinese or Indian?
अक्सर लोगों को लगता है कि यह गेम या तो चाइनीस गेम है या भारत में बना हुआ गेम है। बता दें यह गेम ना तो चाइनीस गेम है और ना ही इंडियन, free fire गेम सिंगापुर की एक कंपनी द्वारा पब्लिश किया गया गेम है, इस गेम को पब्लिश करने वाली कंपनी का नाम गैरीना है।
Is Free Fire is made in India?
नहीं free fire मेड इन इंडिया गेम नहीं है। यह गेम न ही भारत में डिवेलप किया गया है और ना ही भारत की किसी गेमिंग कंपनी द्वारा पब्लिश किया गया है।
Is Free Fire 25 Percent Chinese?
जी हां दोस्तों आप कह सकते हैं कि free fire 25 परसेंट चाइनीस गेम है, ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि free fire गेम के 25% से भी ज्यादा शेयर चाइना की गेमिंग कंपनी टेंसेंट गेमिंग के पास है। आप यह मान सकते हैं कि free fire गेम में 25% हिस्सेदारी चाइना की गेमिंग कंपनी की है।
Which country made Free Fire?
free fire गेम का निर्माण 111 डॉट स्टूडियोज कंपनी द्वारा किया गया है यह गेम वियतनाम की है जो कि एक गेमिंग डिजाइनिंग कंपनी है। free fire गेम सिंगापुर की कंपनी गरीना के द्वारा पब्लिश किया गया है।
Who is the CEO of Free Fire?
दोस्तों free fire का सीईओ फॉरेस्ट ली को कहा जा सकता है। फॉरेस्ट ली free fire की पब्लिशिंग कंपनी गरीना के सीईओ हैं। फॉरेस्ट ली चाइना में पैदा हुए थे लेकिन अब उनकी नागरिकता सिंगापुर की है।
« Free fire में डायमंड कमाने वाला App
« {सावधान} जानिए free fire गेम कब बंद होगा ?
अंतिम बात
तो साथियों Free fire Made in india वाले इस टॉपिक में आपने जाना Free fire गेम इंडियन है? या फिर चाइनीस ? अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें।