Free fire में डायमंड कैसे Send करें? 2021 में एक नया&आसान तरीका

Free fire में डायमंड कैसे Send करें? फ्री फायर खेलने वाला एक बन्दा यह भली-भाँती जानता है की इस गेम में डायमंड कितने ज्यादा जरूरी होते हैं! कभी-कभी प्लेयर्स को गेम में नए कैरेक्टर खरीदने के लिए या फिर नया बंडल लेने के लिए डायमंड की जरूरत होती है।

send diamond in free fire

पर कई लोग डायमंड नहीं होने पर कभी-कभी अपने दोस्तों से भी डायमंड मांग लेते हैं। अगर आप अपना डायमंड अपने दोस्त के साथ शेयर करना चाहते हैं या फिर आप का कोई दोस्त आपसे डायमंड मांग रहा है।

और आपको यह भी नहीं पता कि Free fire me diamond send kaise kare ? तो आप डायमंड शेयर नहीं कर पाएंगे।

लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से अपने किसी भी दोस्त को डायमंड भेज सकते हैं चाहे फिर वह ऑनलाइन हो या नहीं।

Free fire में डायमंड कैसे Send करें| step by step समझें 

फ्री फायर गेम में आप अपने दोस्त को सीधे-सीधे डायमंड शेयर नहीं कर सकते हैं। चाहे आप कोई गेस्ट आईडी क्रिएट कर ले या फिर अपने दोस्त से आईडी ही अपने मोबाइल पर लॉगिन क्यों ना कर ले! आप इन तरीकों से डायमंड शेयर नहीं कर पाएंगे।

अगर आप अपने दोस्त को डायमंड भेजना चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ अलग तरीका बताने वाले हैं तो आप उसे फॉलो कीजिए।

#1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर Games Kharido नामक वेबसाइट पर जाइए। इस Website पर जाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

#2. वेबसाइट में जाने के बाद आप फ्री फायर सिलेक्ट कीजिए।

#3. फ्री फायर गेम को सिलेक्ट करने के बाद आपको Gaming I’d के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

#4. जब आप Gaming I’d पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपने दोस्त का गेमिंग आईडी डाल देना है।

#5. दोस्त की गेमिंग आईडी लोगिन करने के बाद आप payment method को चुन लीजिए।

#6. उसके बाद आपको अपने पसंद का टॉप अप प्लान चुनना है। और फिर पेमेंट प्रोसेस को पूरा करना है।

#7. पेमेंट पूरा होते ही आपके दोस्त के आई डी में डायमंड चला जाएगा।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने दोस्त को डायमंड शेयर कर सकते हैं। 

« (फ्री में) Free fire में डायमंड कैसे खरीदें?


Free fire में गिफ्ट कैसे करें?

फ्री फायर गेम में अपने दोस्त को गिफ्ट भेजना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। अगर आप अपने किसी दोस्त को बंडल, कैरक्टर, स्किन जैसी कोई भी चीज गिफ्ट कर सकते हैं। अपने दोस्त को कोई भी गिफ्ट भेजने के लिए आपको नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर फ्री फायर गेम को ओपन कर लीजिए। गेम ओपन करने के बाद आप को फ्री फायर गेम के होम पेज पर दाहिने तरफ Store का एक ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करके स्टोर में जाइए।
  • स्टोर में जाने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन के बीच Gift का एक बटन दिखाई देगा। आप उस गिफ्ट के बटन पर क्लिक कीजिए।
  • आप जैसे ही गिफ्ट के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपको सामने कई सारे आइटम्स आ जाएंगे। अब आप उस आइटम को सिलेक्ट कर लीजिए जिसे आप अपने दोस्त को गिफ्ट के तौर पर भेजना चाहते हैं।
  • गिफ्ट सिलेक्ट करने के बाद आप को नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना और फिर उस दोस्त के नाम पर क्लिक करना है जिसे आप गिफ्ट भेजना चाहते हैं।
  • नाम सिलेक्ट हो जाने के बाद आप Continue बटन पर क्लिक कीजिए।

ऐसा करने पर आप आसानी से अपने दोस्त को gift सेंड कर सकते हैं।

free fire समबन्धित पोस्ट-

« जानिए Free fire में सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं?

« Free Fire में Custom card कैसे लें (2 नए तरीके)

« फ्री फायर हैक कैसे करें? जानियें 2 तरीके!

निष्कर्ष

तो साथियों हमेशा की तरह इस उपयोगी पोस्ट में हमने आपको बताया आखिर Free fire में डायमंड कैसे Send करें? उम्मीद है पोस्ट को पढ़कर कुछ नए तरीके आपको मालूम हुए होंगे अगर यह जानकारी आपके काम आई है तो इसे सांझा करना न भूलें।