2021 में free fire की Anniversary कब है ? जानिए सब कुछ

free fire एक ऐसा मोबाइल वीडियो गेम है जो कि विश्व भर में सबसे अधिक खेले जाने वाले गेमों में से एक है। पर क्या आप जानते हैं 2021 में free fire की Anniversary कब है ? और यह गेम पहली बार कब लॉन्च हुआ था।

free fire एक survival गेम है जिसमें बहुत से मोड हैं। एक free fire प्लेयर होने के नाते अगर कोई व्यक्ति आपसे पूछे कि free fire कब आया था,  इसकी Anniversary या बर्थ डे कब है?  इसका जवाब मालूम ना हो तो यह बहुत शर्मनाक होगा, अगर आप भी free fire गेम की history जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है।

 

इस आर्टिकल में आप free fire गेम की Anniversary के बारे में जान पाएंगे और साथ ही साथ आप इस खेल की launch date, history भी जान पाएंगे।

free fire की Anniversary कब है 2021?

दोस्तों free fire गेम 30 सितंबर 2017 को इन्टरनेट पर लॉन्च हुआ था, गेम के लॉन्च होते ही अगले साल garena free fire ने इसकी एनिवर्सरी मनाई और इस दिन बहुत से Events चलाए, इवेंट के जरिए बहुत से rewards ले सकते हैं।

free fire एनिवर्सरी का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। पहली बार free fire गेम की एनिवर्सरी 11 अगस्त 2018 को मनाई गई थी उसके बाद साल 2019 में 25 अगस्त को तथा 2020 में 23 अगस्त को मनाई गई थी।

दोस्तो आप देख सकते हैं कि free fire की एनिवर्सरी मनाए जाने कि कोई date तय नहीं है।

फिलहाल free fire के द्वारा इसकी एनिवर्सरी का समय reveal नहीं किया है लेकिन आप ऊपर दिए हुए information की सहायता से आप यहां अनुमान लगा सकते हैं कि free fire गेम की एनिवर्सरी 10 अगस्त से 25 अगस्त के बीच में मनाई जाएगी।

free fire का जन्मदिन कब हैं 2021 (free fire Birthday)

दोस्तों बहुत से लोगों के मन में एक सवाल होता है कि फ्री फायर का जन्मदिन कब है, free fire गेम के जन्मदिन का मतलब इसकी एनिवर्सरी से है।

free fire गेम की एनिवर्सरी हर वर्ष अलग-अलग दिनांक को मनाई जाती है, हालांकि free fire गेम दिसंबर 2017 में ऑफिसली लांच हुआ था लेकिन इस की एनिवर्सरी अगस्त के महीने में मनाई जाती है।

free fire गेम की एनिवर्सरी अगस्त के महीने में मनाने का कारण यह है कि free fire का बीटा वर्जन अगस्त के महीने से ही उपलब्ध होना शुरू हो गया था।

free fire गेम कब आया था?

free fire गेम आज से लगभग 4 साल पहले 30 सितंबर 2017 को लांच हुआ था। फ्री फायर गेम 111.studios द्वारा develope किया गया एक मोबाइल वीडियो गेम है। शुरुआत में यह गेम android और ios smartphones के लिए बनाया गया था।

हालांकि इस गेम की पापुलैरिटी बढ़ने के साथ ही कुछ गेमर इसे emulator की सहायता से कंप्यूटर में भी चलाने लगे।

free fire गेम के लांच के कुछ साल में ही इस गेम को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। हालांकि फिलहाल यह गेम play store से 500 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। और आज इसके 100 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर्स है।

Free fire एनिवर्सरी से जुड़े कुछ FAQs-

When was the first anniversary of free fire?

free fire गेम के लॉन्च होने के 1 साल बाद ही garena ने free fire की पहली एनिवर्सरी मनाई थी। free fire की पहली एनिवर्सरी साल 2018 को मनाई गई थी, साल 2018 में अगस्त के महीने की 11 तारीख को free fire की एनिवर्सरी मनाई गई थी।

Can a 12 year old play free fire?

free fire गेम के कंटेंट की रेटिंग के अनुसार यह गेम 12 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए है, अगर आप 12 साल से अधिक उम्र के हैं तभी आपको free fire खेलना चाहिए लेकिन बहुत से लोग 12 साल से पहले ही free fire खेलते हैं, इससे 12 साल से कम उम्र के बच्चों की दिमाग में negative प्रभाव पड़ सकता है।

What will we get in free fire 3rd anniversary?

Free fire की तीसरी एनिवर्सरी में free fire प्लेयर्स को बहुत से रीवार्ड्स दिए गए, इस दिन कुछ लोगों को मैजिक फ्रेगमेंट, डायमंड और बहुत से उपहार मिले, साथ ही साथ free fire की तीसरी एनिवर्सरी के दिन free fire में कुछ और मोड जोड़े गए जिनका प्लेयर्स आनंद ले सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में free fire से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण विषय बताए गए हैं जैसे कि free fire कब लांच हुआ, free fire की Anniversary कब है ? free fire गेम की हिस्ट्री, फ्री free fire की एनिवर्सरी कब है, आदि। मैं आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल से कुछ knowledge प्राप्त किया होगा। अगर आप किस आर्टिकल से जुड़े अपने विचार रखना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन का सहारा ले सकते हैं।