यूटयूब में Sign in कैसे हटाएं?

यूटयूब में Sign in कैसे हटाएं? मोबाइल, PC किसी भी डिवाइस में

आज हम आपको बताने वाले हैं की यूटयूब में Sign in कैसे हटाएं??  (How to sign out in YouTube in hindi) तो अगर आपने अपना इमेल अपने फोन के यूट्यूब App में या फिर किसी और के फोन या लेपटॉप में लॉगिन किया है और अब आप अपना अकाउंट उस डिवाइस से हटाना चाहते हैं।

यूटयूब में Sign in कैसे हटाएं?

तो इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को ध्यान से पढ़ें ताकि आप सिर्फ 1 मिनट में अपना Google Account YouTube से Sign out कर सके।

जब भी हम किसी भी डिवाइस में अपने गूगल अकाउंट से गूगल के किसी भी प्लेटफॉर्म पर साइन इन करतें हैं तो वो ऑटोमैटिक उस डिवाइस के सभी Apps से लॉगिन हो जाता है।

फिर चाहें वो फ़ोन का अकांउट हो, जीमेल हो या फिर Youtube हो!

ऐसे मे अगर हम किसी भी दूसरे के फोन या लेपटॉप में अपना गूगल अकाउंट यूट्यूब चलाने के लिए लॉगिन करते हैं।

तो ये जरूरी है कि काम हो जाने के बाद Google Account साइन आउट कर दें, ताकि वो जीमेल डिवाइस के सभी ऐप्स से रिमूव हो जाए।

 यूटयूब में Sign in कैसे हटाएं? 3 आसान तरीके

गूगल ने पहले के मुकाबले यूट्यूब से अकाउंट लॉगिन करने का प्रॉसेस थोड़ा सा Tricky कर दिया है, अब आप अपने एंड्रॉयड फोन या टेबलेट से Gmail अकाउंट को Remove किए बिना यूट्यूब से साइन आउट नहीं कर सकते है।

जब भी आप गूगल एकाउंट किसी भी फोन मे लॉगिन करेंगे तो वो ऑटोमैटिक यूट्यूब के साथ साथ गूगल मैप्स, जीमेल, और आपके ऐंड्रॉयड डिवाइस मे साइन हो जाता है।

इसलिए आपको यूट्यूब से लॉगआउट करने के लिए इमेल को अपने फोन के Google अकाउंट से ही हटाना होगा।

अगर आप अपने स्मार्टफोन के यूट्यूब से गूगल अकांउट signout करना चाहते है तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

Mobile से Youtube में Sign out कैसे करें?

#1. सबसे पहले आप अपने फोन में यूट्यूब ओपन करें।

#2. इसके बाद होम स्क्रीन पर राइट साइड मे टॉप पर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।

open youtube app

#3. इसके बाद आपको manage your Google account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

select mange your google account

#4. इसके बाद ये आपको गूगल अकाउंट के पेज पर रिडरेक्ट कर देगा।

click on arrow

#5. यहां पर आपको आपका जीमेल आईडी दिखाई देगा देगा Gmail.com के बगल मे जो आइकन है उस पर क्लिक करे। हमने उसको उपर वाले इमेज में yellow arrow से चिन्हित किया है।

select gmail account

#6. इसके बाद आपके फोन में जितने भी गूगल account होंगे वो सब आपको दिखेंगे आपको सबसे नीचे Manage Account On This Device के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

google sync

#7. manage account on this device के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप Account &Sync के पेज पर चले जायेंगे। यहां पर आपको सबसे नीचे स्क्रॉल करना है और Google के सामने दिख रहे SYNC के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#8. आपको जिस भी ईमेल को यूट्यूब से हटाना है वो आपको सलेक्ट करना है।

select gmail account

#9. इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और more के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

remove account from google

#10. More पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला Sync Now दूसरा Remove account आपको रिमूव एकाउंट पर क्लिक करना है।

#11. इसके बाद confirmation के लिए Remove Account पर फिर से क्लिक करना होगा जिसके बाद इस डिवाइस से आपके जीमेल से संबंधित सभी डाटा हट जायेगा और आप यूट्यूब सहित सभी एप्लीकेशन से signout हो जायेंगे।

Note: याद रहें अगर आप सिर्फ यूट्यूब से signout नहीं कर सकते। क्योंकि एंड्रॉइड डिवाइस पर आपके अकाउंट से जुड़ी दूसरी सभी गूगल ऐप्स को साइन आउट किए बिना यूट्यूब से साइन आउट करना संभव नहीं है। अगर आप यूट्यूब से अपना जीमेल अकाउंट हटाना चाहते है तो आपको अपने पूरे फोन से जीमेल अकाउंट हटाना होगा

Laptop से यूटयूब अकाउंट Sign out कैसे करें?

अगर आपने अपने या किसी और के लैपटॉप में यूट्यूब चलाने के लिए अपना जीमेल login किया है और उसको आप हटाना चाहते है तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे:

  • #सबसे पहले अपना डेस्कटॉप खोले और Youtube.com पेज पर जाए।
youtube se sign in kaise hataye pc me
  • अगर अपने अपना जीमेल यूट्यूब पर साइन in किया हुआ है तो पेज के ऊपरी राइट साइड में अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।
manage your google account
  • इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको उसमे से Sign out पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका ईमेल यूट्यूब से signout हो जायेगा।

Note: डेस्कटॉप में आपको यूट्यूब से लॉगआउट करने के लिए पूरे डेस्कटॉप से ईमेल अकाउंट हटाने की ज़रूरत नहीं है आप डायरेक्ट किसी भी विशेष ऐप से अकाउंट लॉगआउट कर सकते है।

यूट्यूब में कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते हैं? जानें सच्चाई

आईफोन से YouTube पर signout कैसे करे?

अगर आपने पास आईफोन या आईपैड है और उसमे से आप अपना ईमेल यूट्यूब से हटाना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड मे यूट्यूब ओपन करे।
  • इसके बाद राइट साइड मे उपर की साइड अपनी अकाउंट फोटो पर टैप करें।
 switch account
  • फिर आपके सामने कुछ विकल्प आयेंगे उनमें से आपको Switch account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
use youtube signed out
  • जिसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Use YouTube signed out का ऑप्शन दिखाई देगा। तो अपने यूट्यूब अकाउंट से साइन आउट होने के लिए इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Note: डेस्कटॉप की तरह ही आईफोन डिवाइस मे भी आपको यूट्यूब से signout करने के लिए पूरे अकाउंट से जीमेल हटाने कि जरूरी नही होता है।

यूट्यूब पैसे कैसे कमाता है? जानिए Youtube की कमाई का पूरा सच

आखिर Youtube 1 सब्सक्राइबर पर कितना पैसा देता है?

ये है YouTube जैसा ऐप| जिसमें मौजूद है कई शानदार फीचर्स

Conclusion

अगर आपने किसी दुसरे व्यक्ति के device में अपना जीमेल अकाउंट यूट्यूब मे sign in किया है या अपने डिवाइस में ही किया है और किसी भी कारण वश आप लॉगआउट होना चाहते है।

 तो उपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप एंड्रॉइड, लेपटॉप और आईफोन डिवाइसेज से यूटयूब में Sign in कैसे हटाएं? जान चुके हैं और अब अआप मोबाइल, PC किसी भी डिवाइस में अपना यूट्यूब अकाउंट साइनआउट (How to sign out in YouTube in hindi, youtube logout kaise kare) कर सकते है।

Rate this post

Leave a Comment