यूट्यूब पर PUBG लाइव कैसे खेलें

यूट्यूब पर PUBG लाइव कैसे खेलें? मोबाइल से एकदम प्रोफेशनली

अज्जू भाई जहां फ्री फायर के किंग माने जाते हैं, वही यूट्यूब पर carryminati,mortal पब्जी स्ट्रीमिंग के लिए काफी पोपुलर हैं, अगर आप इनकी तरह professionally यूट्यूब पर पब्जी की लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो यहां आपको मोबाइल से यूट्यूब पर PUBG लाइव कैसे खेलें? बताया जाएगा।

यूट्यूब पर PUBG लाइव कैसे खेलें

दोस्तों इंडिया में फ्री फायर पब्जी दोनों इकलौते ऐसे गेम हैं जिनके यूजर्स और फैंस की संख्या इंडिया में करोड़ों में है। अगर आप एक बढ़िया गेमर है और आप चाहते हैं दुसरे गेमेर्स आपको फॉलो करें। तो ऐसा करके आप भी यूट्यूब पर पॉपुलर हो सकते हैं और साथ ही अच्छी कमाई का मौका आपको मिल जाता है।

यूट्यूब पर PUBG लाइव कैसे खेलें? एंड्रॉयड फोन से 

दोस्तों कई सारे गेमर्स को लगता है कि लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर करने के लिए अच्छा सेटअप करना चाहिए। उनके पास अच्छा माइक और एक अच्छा पीसी बिल्ड होना चाहिए। लेकिन अगर आपके पास एंड्राइड फोन है जिसमें pubg गेम अच्छे से चलता है तो बस आप इस फोन से एचडी क्वालिटी में गेम्स की स्ट्रीमिंग कर सकते हैं तो किस तरह आप यूट्यूब पर पब्जी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है, इसके लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी, आइए विस्तार से जानते हैं।

  • Omlet: Live Stream & Recorder
  • PUBG Mobile

अगर यह दोनों एप्लीकेशन आपके मोबाइल में installed है तो नीचे दिए स्टेप्स से अभी आप लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

मोबाइल से पब्जी लाइव स्ट्रीम करने का तरीका

#1. सबसे पहले होम Omlet recorder app अपने मोबाइल में ओपन करें, अगर यह app आपने इनस्टॉल कर लिया है तो नीचे लिंक पर क्लिक करके इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर मोबाइल में लांच कीजिये।

#2. अब इस App को ओपन कीजिए। और Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

create account

#3. अब आगे बढ़ते हुए आपको एक username सेट करना है, साथ ही आप password भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

#4. जिसके बाद आप आ जाएंगे होम पेज पर, फिर यहां दिए गए + icon पर Tap करें और Go Live के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

#5. अब आप Pubg गेम खेलना चाहते हैं तो पब्जी गेम को सेलेक्ट करें।

select pubg game

#6. उसके बाद किसी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब के जरिए आपको साइन इन करना होगा। तो आप अपने यूट्यूब की ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ साइन इन कर लीजिए। निश्चिंत रहें यह प्रक्रिया Safe है।

login with youtube

#7. इतना कर लेने के बाद आपको स्क्रीन पर Start बटन दिखाई देगा और साइड में overlay का ऑप्शन दिखाई देगा जिस तरह कैरीमिनाटी जैसे गेमर प्रोफेशनली पब्जी को लाइव स्ट्रीम करते हैं उसी तरह का डिजाईन आप यहाँ से सेलेक्ट कर सकते हैं!

click on start button~ Youtube par pubg khele

#8. इसके अलावा आप इस लाइव स्ट्रीम का टाइटल, माइक ऑन/ऑफ, फ्रंट कैमरा ऑन ऑफ इत्यादि सेटिंग्स को भी Explore कर सकते हैं। उसके बाद फाइनली आपको Start के बटन पर क्लिक कर देना है और पब्जी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।

play pubg on youtube

इसके अलावा इस ऐप को सेटअप करने में और कुछ जरूरी सेटिंग्स को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं।

 

Youtube App से गेम लाइव स्ट्रीम कैसे करें?

अगर आप एक beginner हैं और आप चाहते हैं बिना किसी एप्लीकेशन के आप सीधा यूट्यूब ऐप से गेम को लाइव स्ट्रीमिंग करें, तो फिर यह पॉसिबल है मतलब आप अपने मोबाइल में बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए भी यूट्यूब एप्लीकेशन से गेम्स को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके लिए पूरी प्रक्रिया आपको जाननी पड़ेगी।

  1. सबसे पहले आप यूट्यूब ऐप में आए और होम पेज में आपको + के icon पर क्लिक करना है।

2. अब यहां आपके सामने go-live का ऑप्शन होगा उसे सिलेक्ट कीजिए।

pubg live stream on mobile

3. अब आपको game mode को सेलेक्ट करना होगा, और फिर आपको अपने इस लाइव स्ट्रीम का टाइटल सेट करना है यदि आप इस स्ट्रीम को पब्लिक सेट रखना चाहते हैं, तो इसको पब्लिक सेलेक्ट करें और फिर अपने मुताबिक सेटिंग्स को सेलेक्ट करने के बाद अंत में Next बटन पर क्लिक करें।

4. उसके बाद आपको इस गेम को Live खेलने के लिए आपको होरिजेंटल मोड को सिलेक्ट करना होगा, इसके बाद नीचे next बटन दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये।

5. उसके बाद आपको कुछ अन्य फीचर से अवगत कराया जाएगा तो Got it बटन पर क्लिक करें।

6. अब आप लाइव स्ट्रीम करने के लिए तैयार हैं ऊपर आपको एक वीडियो, माइक सेटिंग इत्यादि ऑप्शन मिलेंगे। और साथ ही यहाँ फ्रंट कैमरा भी आपके सामने खुलकर आ जाएगा तो आप लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपना फेस भी दिखा सकते हैं।

7. इसके बाद आपको अंत में pubg गेम ओपन करना है, और Go Live के बटन पर क्लिक कर देना है। इतना करते ही आप ऑफिशियल ऐप के माध्यम से प्ब्जी गेम को लाइव कर पाएंगे इसके बाद अगर आपको इसे रोकना है तो आपको कैमरा के icon पर tap करना है और उसके बाद इसको Cut कर देना है तो इस तरीके से आप ऑफिशल एप्लीकेशन के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल पर कर सकते हैं।

समबन्धित आर्टिकल्स 👇

« फ्री फायर Diamond हैकर कैसे बनें? Unlimited डायमंड पायें 1 क्लिक में

« Free Fire ka Contact Number india|

निष्कर्ष~ Pubg गेम youtube लाइव 

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मोबाइल से यूट्यूब पर PUBG लाइव कैसे खेलें? पब्जी की स्ट्रीमिंग कैसे करें? इस बात की जानकारी आपको भली भाँती मिल ही गई होगी। आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कॉमेंट के जरिए बताएं और साथ ही इस जानकारी को शेयर भी जरूर कर दें।

Rate this post

Leave a Comment