free fire level badhane ki new trick

फ्री फायर में लेवल कैसे बढायें? Top पर पहुँचने के लिए ये करना है जरुरी

हेल्लो Gamers क्या आप भी फ्री फायर गेम खेलते हैं? खेलते ही होंगे तभी तो आप इस पोस्ट तक पहुंचे हैं। जब भी हम फ्री फायर गेम खेलते हैं तब हमारे मन में यही आता है कि कैसे जल्द से जल्द हम levels को पार करते जाए और Free fire game के Pro बन जाए। आप भी ऐसा ही चाहते हैं ना! अगर हां तो हमारे इस लेख फ्री फायर में लेवल कैसे बढायें? को पूरा जरूर पढ़ें।

इस पोस्ट में हम आपको फ्री फायर गेम में लेवल बढ़ाने के बारे में ना ही सिर्फ super ट्रिक बताएंगे बल्कि फ्री फायर गेम के levels से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी भी देंगे।

free fire level badhane ki new trick

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको फ्री फायर में लेवल कैसे बढायें? इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। फ्री फायर में levels बढ़ाने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी ट्रिक्स को फॉलो करना होगा।

Free fire game के Top levels के ये हैं फायदे!

जैसा कि आप सब जानते हैं! फ्री फायर गेम के हर बढ़ते लेवल के साथ प्लेयर्स को इस गेम में अलग-अलग तरह के ताकतवर कैरेक्टर्स, हथियार, अलग-अलग तरह के कार्ड्स जैसे कई सारे नाम मिलते हैं। यही वो वजह है जिसके कारण प्लेयर्स जल्द से जल्द फ्री फायर गेम में लेबल्स को पार करना चाहते हैं।

लेकिन फ्री फायर गेम्स के लेवल को पार करना जितना आसान दिखाई देता है, उतना आसान नहीं है! क्योंकि लेवल पार करने के लिए गेम में जो एक्सपीरियंस मांगी जाती हैं। वह इतनी ज्यादा होती है कि गेमर्स को एक लेवल को पार करने में हफ्ते लग जाते हैं, कभी-कभी तो महीने भी लग जाते हैं।

क्योंकि फ्री फायर गेम में आपको एक्सपीरियंस तभी मिलेगा जब आप बहुत सारे मैच खेलेंगे और गेम जीतेंगे। यही वजह है कि noob players फ्री फायर गेम में ज्यादा कुछ नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से उनकी लेबल्स भी नहीं बढ़ती है।

Free fire में levels बढ़ाने का तरीका ? 100% working trick

फ्री फायर गेम में Levels बढ़ाने के लिए हमने आपको नीचे कुछ मजेदार ट्रिक्स के बारे में बताया है। इन ट्रिक्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से फ्री फायर गेम में अपना लेवल बढ़ा पाएंगे।

#1 Traditional trick –

फ्री फायर गेम में लेवल बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा गेम खेलना होगा। ध्यान रहे हम यहां classic game नहीं बल्कि rank Match खेलने के लिए कह रहे हैं। गेम खेलने का मतलब यहां पर कुछ लोगों को मारना या फिर Headshot बनाना नहीं है।

गेम खेलने का मतलब आपको लोगों को मारते हुए और खुद को बचाते हुए! गेम के अंत तक पहुंचना है और Booyah जीतना है। जब आप फ्री फायर गेम के अंत तक बने रहेंगे और टॉप प्लेयर की लिस्ट में शामिल रहेंगे।

तब आपको काफी ज्यादा ज्यादा एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। इससे आपके लेवल पार करने के चांसेस बहुत हद तक बढ़ जाएंगे और आप जल्दी लेवल पार भी कर लेंगे। यह तरीका थोड़ा लंबा है लेकिन पूरी तरह असरदार है।

« Freefire में नूब से Pro कैसे बनें? जानिए सीक्रेट तरीका

#2 Morden trick –

अगर आपको फ्री फायर गेम देखने में परेशानी हो रही है या अभी आप इस गेम के एक्सपर्ट नहीं बने हैं। तो आप नीचे बताए इन ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं –

 EXP Card –

अगर आप फ्री फायर गेम में लेवल बढ़ाना चाहते हैं तो आप EXP Card की मदद से आसानी से फ्री फायर गेम में लेवल बढ़ा सकते हैं। चुकी ये EXP Card 50% के एबिलिटी के साथ आता है। तो आप बड़े ही आसानी से गेम में मिले अपने एक्सपीरियंस को इस कार्ड के मदद से बढ़ा सकते हैं। ऐसा करके आप जल्द से जल्द अपना एक्सपीरियंस बड़ा पाएंगे और लेवल्स को पार कर पाएंगे।

 डायमंड खरीदें –

फ्री फायर गेम में अपने लेवल बढ़ाने के लिए आप डायमंड खरीदें। अगर आप टॉप-अप करवाते हैं तो डायमंड खरीदना आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा करके आप अपने पॉइंट्स बढा सकते हैं।

मिशन पूरा करें – फ्री फायर गेम में लेवल बढ़ाने के लिए आपको गेम में दिए जाने वाले सभी मिशन को पूरा करना होगा।

फ्री फायर गेम में EXP Card कैसे मिलेगा ?

अगर आप फ्री फायर गेम में EXP Card पाना चाहते हैं तो आप कुछ डायमंड्स के मदद से इस कार्ड को खरीद सकते हैं। अगर आपके पास डायमंड नहीं है तो आप EXP Card को गिल्ड से या फिर Gold, Platinum side से भी प्राप्त कर सकते हैं।


Free fire level related FAQ-

फ्री फायर गेम में कितने लेवल है ?

फ्री फायर गेम में 100 लेवल है क्योंकि अब तक खिलाड़ी सिर्फ 100 वे लेवल तक ही पहुंचे हैं। फ्री फायर गेम के लेबल्स काफी मुश्किल होते हैं! इसलिए से पार करना सभी खिलाड़ियों की बस की बात नहीं है।

फ्री फायर गेम के टॉप लेवल पर कौन है ?

फ्री फायर गेम में सबसे ज्यादा Samuel Lima का है। क्योंकि Samuel ने फ्री फायर गेम से $41,719.19 की कमाई की है।

फ्री फायर गेम के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल क्रिएटर कौन है ?

Total Gaming नाम का यूट्यूब चैनल फ्री फायर गेम का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है। इस चैनल को अज्जू भाई ने बनाया है। अज्जू भाई की गेमिंग आईडी भी काफी पॉपुलर है।

फ्री फायर गेम से सम्बंधित अन्य पोस्ट –

« जानिए Free Fire में कितने लेवल होते हैं! (All levels)

« PUBG अच्छा है या फ्री फायर? ऐसे पता करें कौन है सबसे Best|

« Free Fire में Name Change कार्ड कैसे लें? पूरी जानकारी

अंतिम शब्द 

तो दोस्तों फ्री फायर में लेवल कैसे बढायें? इस सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मिल गया होगा। अब आप इन ट्रिक्स को आजमा कर फ्री फायर गेम में आसानी से अपनी levels बढ़ा सकते हैं। अगर आपको हमारा यह काम पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए। क्योंकि फ्री फायर खेलने वाले सभी gamers को अपने लेवल्स बढ़ाने हैं।

3.7/5 - (10 votes)

Leave a Comment