Free Fire का सबसे बड़ा Youtuber

Free Fire का सबसे बड़ा Youtuber कौन है? जानें उनके बारे में सबकुछ

अगर आप फ्री फायर खेलने के शौकीन हैं तो बता दें Youtube पर फ्री फायर से संबंधित यूट्यूब पर कई चैनल मौजूद है परंतु इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर “Free Fire का सबसे बड़ा Youtuber कौन है।”

Free Fire का सबसे बड़ा Youtuber

दोस्तों आज यूट्यूब पर कई ऐसे गेमर्स हैं जो पहले से ही इस पर काम कर रहे हैं और आज उन्हें अपनी मेहनत का फल हर महीने लाखों की कमाई के द्वारा मिल रहा है।

Free Fire का सबसे बड़ा Youtuber कौन है?

यूट्यूब पर फ्री फायर का सबसे बड़ा यूट्यूबर अमित शर्मा है। अमित शर्मा के यूट्यूब चैनल का नाम देसी गेमर्स है। अमित शर्मा को अमित भाई के नाम से भी जानते हैं। इनका जन्म सन 1997 में 26 जनवरी के दिन हुआ था और वर्तमान में यह 25 साल के हैं।

साल 2015 में 11 मई के दिन इन्होंने यूट्यूब पर देसी गेमर्स नाम का चैनल बनाया था। अभी तक यह अपने चैनल पर 1200 से भी अधिक वीडियो अपलोड कर चुके हैं।

अमित शर्मा के द्वारा साल 2019 में 8 मई के दिन एक और यूट्यूब चैनल बनाया गया था जिसका नाम देसी आर्मी रखा गया था। वर्तमान के समय में अमित शर्मा अपने चैनल को और भी आगे ले जाने के लगातार मेहनत कर रहे हैं।

अमित शर्मा के देसी गेमर चैनल पर वर्तमान के समय में 13.2 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं। अपने देसी गेमर्स यूट्यूब चैनल पर अमित शर्मा के द्वारा गेमिंग से संबंधित इंटरेस्टिंग वीडियो डाले जाते हैं। आप यूट्यूब पर जा करके इनके चैनल को सर्च करके इनके वीडियो को देख सकते हैं।

देसी गेमर्स की कुल कमाई

देसी गेमर्स यूट्यूब चैनल के फाउंडर अमित शर्मा हर महीने अपने चैनल के द्वारा तकरीबन ₹200000 से लेकर के ₹600000 तक की कमाई करते हैं। अमित शर्मा की टोटल संपत्ति 1.2 मिलियन के आसपास पहुंच चुकी है।

जिनमें से अधिकतर संपत्ति इन्होंने यूट्यूब के द्वारा मिलने वाली पेमेंट से ही प्राप्त की हुई है। वर्तमान के समय में अमित शर्मा भारत देश के पश्चिम बंगाल राज्य के सिलीगुड़ी शहर में रहते हैं और यह भारतीय नागरिकता रखते हैं।

अमित शर्मा के सब्सक्राइबर

अमित शर्मा के यूट्यूब चैनल देसी गेमर्स के वर्तमान के समय में 13.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इनके यूट्यूब चैनल के सभी वीडियो को मिलाकर के तकरीबन 1,901,979,461 व्यूज प्राप्त हो चुके हैं।

इनके दूसरे चैनल देसी आर्मी पर अभी 3.5 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं जिसके सभी वीडियो को मिला करके 345, 702, 650 views आ चुके हैं।

इसके अलावा इनका फेसबुक पेज है जिसका नाम देसी गेमर्स है जिस पर 900000 लाइक है, साथ ही इंस्टाग्राम पर भी इनका देसी गेमर्स नाम का पेज है जिस पर 2. 5 मिलियन फॉलोअर है और ट्विटर पर भी यह अवेलेबल है।

ट्विटर पर इनका ट्विटर हैंडल देसी गेमर्स के नाम से मौजूद है। ट्विटर पर इन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 88,800 है।

अमित शर्मा का यूट्यूब सफर

जिस प्रकार से हमारे देश में यूट्यूब चैनल चालू करने वाले हर व्यक्ति का यह सपना होता है कि वह जल्द से जल्द यूट्यूब पर सक्सेसफुल बने और यूट्यूब के द्वारा हर महीने तगड़ी कमाई करें।

उसी प्रकार से अमित शर्मा का भी सपना था कि वह भी यूट्यूब पर प्रसिद्ध हो और इसीलिए बड़ी उम्मीद के साथ साल 2015 में 11 मई के दिन अमित शर्मा के द्वारा यूट्यूब पर देसी गेमर्स नाम का एक गेमिंग चैनल बनाया गया जिस पर इन्होंने गेमिंग के वीडियो अपलोड करना प्रारंभ किया।

लगभग 2 सालों तक गेमिंग वीडियो अपलोड करने के बावजूद भी इन्हें काफी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला परंतु अमित शर्मा ने बिल्कुल भी हार नहीं मानी।

और यह लगातार अपने चैनल पर इंटरेस्टिंग गेम के वीडियो अपलोड करते रहे, साथ ही खुद भी उसमें आते रहे और इनकी मेहनत धीरे धीरे रंग लाने लगी।

धीरे-धीरे इनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ने लगे जिससे इन्हें काफी अच्छा मोटिवेशन मिला और फिर यह दैनिक पर एक से दो अथवा तीन वीडियो अपलोड करने लगे।

और इस प्रकार से देखते ही देखते अमित शर्मा के यूट्यूब चैनल देसी गेमर्स के सब्सक्राइबर बढ़ते चले गए और वर्तमान के समय में इनके चैनल के सब्सक्राइबर 13.2 मिलियन के पार पहुंच चुके हैं और चैनल पर मोनेटाइजेशन चालू होने की वजह से हर महीने यह ₹400000 की कमाई भी कर रहे हैं जो काफी अच्छी कमाई है।

अमित शर्मा कौन है?

26 जनवरी साल 1997 में अमित शर्मा का जन्म पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में हुआ था। वर्तमान में इनकी उम्र 25 साल है। यह हमारे देश के फ्री फायर के सबसे बड़े यूट्यूबर है। इनके द्वारा यूट्यूब पर दो चैनल बनाया गया है जिसमें पहले चैनल का नाम देसी गेमर्स है और दूसरे वाले चैनल का नाम देसी आर्मी है।

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने गेमिंग की फील्ड में एंट्री और काफी कम समय में ही अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर हासिल करने में सफलता हासिल की।

अपनी मेहनत की वजह से अमित शर्मा को 2 सिल्वर प्ले बटन और एक गोल्ड प्ले बटन यूट्यूब के द्वारा प्राप्त हुआ है। अमित शर्मा पब्जी और दूसरी गेम खेलना काफी पसंद करते हैं।

इन्हें फुटबॉल गेम भी काफी अधिक पसंद है।‌ यूट्यूब के अलावा‌ यह ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अच्छे खासे तौर पर सक्रिय रहते हैं। अमित शर्मा को तकरीबन 30 से 40 मिलियन व्यूज हर महीने इन के वीडियो पर मिलता है।

Youtube से समबन्धित अन्य पोस्ट –

« बिहार का सबसे बड़ा युटयुबर कौन है? जानें असली नाम संपत्ति

« YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? Richest Youtuber

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद Free Fire का सबसे बड़ा Youtuber कौन है? कौन है? इस बात की जानकारी मिल गई होगी, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप इसे शेयर भी करेंगे!

2.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment