क्या आप कम एमबी में फ्री फायर Play store के बिना डाउनलोड करना चाहते हैं तो बिल्कुल आप सही पोस्ट पर है। यहां हम बिना Play Store के फ्री फायर download कैसे करें? 2 बेहतरीन तरीके आपको बताएंगे।
दरअसल फ्री फायर गेम, समय-समय पर अपडेट होता रहता है और हर अपडेट के साथ उसका साइज भी बढ़ता रहता है लेकिन अगर आप इस गेम की किसी एक्सटर्नल वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं तो आमतौर पर MB कम लगती है और वह जल्दी से डाउनलोड भी हो जाता है।
बिना Play Store के फ्री फायर download कैसे करें? जानें जरूरी चीजें
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है, जिसमें निम्नतम 2GB रैम और आपके मोबाइल में एक अच्छा प्रोसेसर है जिससे फ्री फायर खेलने में कोई problem ना हो तो फ्री फायर को आप कई तरीकों से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं जिनमें से एक आसान तरीका है किसी वेबसाइट की सहायता से डाउनलोड करना!
हमारे इस मेथड में सबसे पहला स्टेप है Gaming वेबसाइट पर विजिट करना, और फिर उस साइट पर आकर के आपको फ्री फायर गेम को सर्च करना है फिर वहां Download के बटन पर क्लिक करना है। डाउनलोड पूरा होने के बाद उसको मोबाइल में installation कंप्लीट करना है बस इतना करते ही आप गेम खेल पाएंगे, आइए इस पूरी प्रोसेस को जानते है
बिना प्ले स्टोर के फ्री फायर डाउनलोड करने का तरीका:-
#1. सबसे पहले google.com के searchbar में Download apkpure सर्च कीजिए।
#2. Result में यह टॉप की Apk प्रोवाइडर साइट मिलेगी, तो आपको apkpure की इस वेबसाइट पर आ जाना है।
#3. अब लगभग 15 एमबी के साइज की यह ऐप आपकी स्क्रीन पर डाउनलोड बटन के साथ दिखाई देगी आपको सिर्फ 1 क्लिक करना है और यह डाउनलोड हो जाएगी।
#4. अब आपको Apkpure एप्लीकेशन पर Tap करके इस को install करना है, जैसे ही यह एप्लीकेशन पूरी तरह इंस्टॉल हो जाती है इसे आपको लॉन्च करना है।
$5. अब Apkpure के search bar में आपको उस गेम को यानी Freefire सर्च करना है। और टॉप में आपको Garena free fire दिखाई देगी इस पर क्लिक करें।
#6. इतना करने के बाद अब डाउनलोड बटन की मदद से इस ऐप को डाउनलोड कीजिए ,और इसके इंस्टॉल होने की प्रक्रिया को पूरा कीजिए।
#7. और इस तरह आप Apkpure के जरिए फ्री फायर ऐप को इंस्टॉल कर सकते है। क्योंकि इसकी OBB फाइल को एक्सट्रैक्ट करने के लिए इस App की जरूरत होगी। इसके अलावा आप चाहे तो uptodown apk से भी फ्री फायर इंस्टॉल कर सकते है।
« (Hacked!) फ्री फायर हैक कैसे करें? जानियें 2 तरीके!
बिना प्ले स्टोर के फ्री फायर डाउनलोड करने का दूसरा तरीका-
दोस्तों अगर आपको इस ऐप में बताया तरीका पसंद नहीं आया तो आप इस दूसरी ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं यह 100 % वर्किंग है इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करनी होंगी।
फ्री फायर बिना play स्टोर इंस्टॉल करने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी। पहला फ्री फायर की Apk और दूसरा obb इन दोनों फाइल्स को अपने डिवाइस में डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग कीजिए।
- Freefire apk file
- Obb file
पहला स्टेप: freefire apk फाइल इनस्टॉल कीजिये
अब अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में आए और यहां देखें Downloads के फोल्डर पर आपको फ्री फायर की Apk फाइल मिलेगी उस पर Tap कीजिए। और फिर इंस्टॉल के बटन को select करके इसे अपने मोबाइल में install करें।
Note:- अगर ऐप को इंस्टॉल करने से पूर्व स्क्रीन पर unknown sources का ऑप्शन दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है आपको Settings में जाकर के Security ऑप्शन पर tap करके इस ऑप्शन को on करना है।
दूसरा स्टेप: Obb file कॉपी कीजिये!
एक बार Freefire एपीके इंस्टॉल हो जाता है तो आपको इसको ओपन नहीं करना है, अब आपको फिर से Downloads के फोल्डर में आना है और आपने जो obb फाइल डाउनलोड की थी, आपको इसको कॉपी करना है।
तीसरा स्टेप: obb फाइल Move/paste कीजिये
- अब अपने इंटरनल स्टोरेज में आए
- Android folder पर tap करें।
- फिर obb पर Tap कीजिए।
- और यहां आकर इस फोल्डर को move कर दें।
अब अपने मोबाइल पर फ्री फायर कैसे खेलें ?
बस इतना करते ही अब आप फ्री फायर एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए, आप पाएंगे फ्री फायर इंस्टॉल हो चुका है। इस ऐप को ओपन करने के बाद गेम को प्ले करने के लिए यूजरनेम के साथ अपने फेसबुक अकाउंट से Freefire को कनेक्ट करें और बस Start बटन पर क्लिक करके एक नई मिशन पर तैयार हो जाए।
फ्री फायर खेलने के लिए कितना space होना चाहिए?
दोस्तों समय के साथ फ्री फायर एप अपडेट होने के साथ ही इसका साइज भी बढ़ता जा रहा है। पहले जहां यह मात्र 300 एमबी का गेम था आज यह लगभग 1GB का हो चुका है ऐसे में अगर आप स्मूथली अपने डिवाइस में यह गेम खेलना चाहते हैं तो इन बातों का खास ध्यान दें।
- सबसे पहला आपका मोबाइल एंड्रॉयड 4.0 से उपर होना चाहिए।
- अगर आप ios यूजर हैं तो app का वर्जन 8.0 से अधिक हो।
- आपके मोबाइल में कम से 1.1GB का स्पेस हो।
तो अगर यह सभी चीजें हैं तो आप बिना अटके इस गेम का आनंद ले पाएंगे।
फ्री फायर से सम्बंधित अन्य पोस्ट –
« Ajju Bhai Free fire| Girlfriend, Real Photo जानें सब कुछ
« Free fire double Diamond top up| पूरी प्रक्रिया step by Step
« 5+ Best Games like free fire under 100MB
निष्कर्ष~ फ्री फायर बिना प्ले स्टोर
तो साथियों इस तरह आज आपने बिना Play Store के फ्री फायर download कैसे करें? दो शानदार तरीके जाने, अगर आपके लिए यह पोस्ट मददगार साबित हुआ है तो कृपया इसको सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर पर शेयर करें और अन्य फ्री फायर गेमर्स तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।