All New free fire Character in 2021| Pick your favourite Character

दोस्तों अगर आप free fire गेम खेलते हैं तो आपको पता ही होगा कि free fire में कुछ समय बाद नए-नए character जोड़े जाते हैं। आज हम आपको 2021 New free fire Character के बारे में बताने जा रहे हैं।

फिलहाल free fire में लगभग 40 character हैं जिनको आप इस्तेमाल कर सकते हैं। free fire गेम में बहुत से इवेंट आते हैं जिनमें बहुत से character लॉन्च किए जाते हैं ऐसे ही 2021 में भी free fire गेम में कुछ Characters लांच किए गए हैं और कुछ character अभी लांच करने बाकी है।

तो अगर आप उन सभी Latest Characters के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल की सहायता से आप free fire गेम में आने वाले नए Characters के बारे जानेंगे ही साथ ही उनकी ability के बारे में भी थोड़ा बहुत जानेंगे।

All New free Fire Character in 2021

दोस्तों free fire में बहुत से Character हैं जिनमें से कुछ समय पहले ही free fire गेम में जोड़े गए हैं। दोस्तों जैसे जैसे free fire में नए character जोड़े जाते हैं तो उनकी स्किल्स पुराने character ओर से ज्यादा शक्तिशाली रखी जाती है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा उनका इस्तेमाल करें।

नीचे free fire गेम में जोड़े गए कुछ नए Characters की लिस्ट दी गई है, इसके जरिए आप इन character के बारे में जान सकते हैं।

Maro

मारो character को free fire गेम में 18 May 2021 को लाया गया था। इस character की ability का नाम FALCON FEVER है। इस character की ability बहुत खास है और इस ability से आपके द्वारा दुश्मनों को दिया जाने वाला डैमेज बढ़ जाता है।

maro character in free fire

 Xayne

यह character  may – june 2021 में free fire गेम में लाया गया था इस character की ability XTREME ENCOUNTER है। इस character की ability से जब भी आप किसी दुश्मन को मारेंगे तो आपके पास टेंपरेरी हेल्थ आ जाएगी जो समय के साथ घटते रहती है और साथ ही साथ इस character के सामने अगर कोई gloo wall या शिल्ड होती है तो इसकी स्पीड बढ़ जाती है।

Skyler

इस character को 9 march 2021 को free fire गेम में जोड़ा गया था और इसकी ability का नाम RIPTIDE RHYTHM है। यह character एक खास तरह की सोनिक्वेव छोड़ता है और इससे सामने वाले दुश्मन की लगाई हुई ग्लू bowl टूट जाती है। और साथ ही साथ जब भी आप gloo wall का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी हेल्थ बढ़ती है।

skyler free fire new character

Shirou

यह character 27 february 2021 को free fire गेम में जोड़ा गया था और इस character की ability का नाम DAMAGE DELIVERED है इस character की ability से डैमेज बढ़ जाता है और साथ ही साथ कुछ समय के लिए आप एनिमी की लोकेशन देख पाएंगे।

D-bee

यह character जुलाई के महीने में free fire गेम में जोड़ा गया था। इस character की ability का नाम BULLET BEATS है। जब भी आप इस character को लेकर गेम खेलेंगे तो जब भी आप फायर करेंगे तो आपकी movement स्पीड बढ़ जाएगी और साथ हि साथ बंदूक की accuracy भी बढ़ जाएगी।

dbee

« Free fire Max in India | Launch Date &full details

Who is the new character in Free Fire 2021?

दोस्तों free fire गेम में बहुत से नए character जोड़े गए हैं साल 2021 में जोड़ें जाने वाले character Maro, Xayne, Skyler, Shirou और D-bee है।

Who is the best character in 2021?

दोस्तों free fire गेम में बेस्ट character कौन है यह कोई नहीं कह सकता। free fire गेम में सभी Characters की स्किल्स बहुत अच्छी है और सारे ही characters का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन लोगों के अनुसार डीजे आलोक को ही बेस्ट character माना जाता है।

How many characters are there in Free Fire 2021?

free fire गेम में लगभग 40 कैरक्टर्स अवेलेबल है हालांकि अपडेट के बाद free fire गेम में कुछ और character जोड़े जा सकते हैं। free fire गेम खेलने वाले ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि free fire गेम में कुल कितने character हैं, तो उनको यह पता होना चाहिए कि free fire गेम में फिलहाल 41 character अवेलेबल है।

« Free fire double Diamond top up

Faq related to free fire characters 

Is there any new character coming in Free Fire?

हां दोस्तों free fire गेम में अभी बहुत से character आ सकते हैं। कुछ खबरों के अनुसार free fire में एक बहुत ही शानदार character आने वाला है। बहुत से यूट्यूबर्स इस टॉपिक पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और यूट्यूब पर वीडियो भी बना रहे हैं। आप इस character के बारे में ज्यादा जानने के लिए यूट्यूब पर देख सकते हैं।

Can I hack Free Fire headshot?

free fire में हेडशॉट हैक करना आसान नहीं है। दोस्तो अगर आप मोबाइल में free fire गेम खेलते हैं तो यह चीज़ नामुमकिन ही है। लेकिन कंप्यूटर और अन्य डिवाइसों में बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिनसे आप free fire में हेडशॉट मार सकते हैं। इस फीचर को ऑटो हेडशॉट या aimbot कहा जाता है।

Which is the best pet in Free Fire in 2021?

दोस्तों free fire गेम में सारे ही Pets बहुत अच्छे हैं और इनकी अलग-अलग ability बहुत काम की हैं लेकिन इन सभी पेट में से ज्यादातर लोग Mr. Waggor को पसंद करते हैं। इस पेट की ability smooth gloo है, और यह पेट आपको समय-समय पर gloo wall देता रहता है।

« (फ्री में) Free fire में डायमंड कैसे खरीदें?

Conclusion 

तो आज आपने New free fire Character के बारे में जाना,  उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इसे दोस्तों के साथ सांझा भी करेंगे।