YouTube tips & Tricks in Hindi

YouTube tips & Tricks in Hindi | बेहद काम आएँगी!

दोस्तों हर नए अपडेट के साथ यूट्यूब पहले से और फास्ट और बेहतर होता जा रहा है। लेकिन आज भी कुछ ऐसी खुफिया YouTube tips & Tricks हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन अगर आप जानेंगे तो आप एक Pro की तरह यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

YouTube tips & Tricks in Hindi

क्योंकि youtube app में ही अधिकांश लोग वीडियोस देखते हैं इसलिए आज हम आपके मोबाइल में मौजूद Youtube App की कुछ ऐसी सेटिंग्स और फीचर्स के बारे में बताएंगे जो आपके बेहद काम आएंगे।

YouTube tips & Tricks in Hindi 2022

जरा सोचिए कितना इंटरेस्टिंग होगा ना यूट्यूब पर आप बिना आवाज के वीडियो देख सके, Youtube वीडियो को Zoom in या zoom out कर सके। यहीं नहीं कम नेट पर भी आसानी से यूट्यूब पर वीडियो ब्राउज़ कर सके।

तो दोस्तों और भी कई सारी ट्रिक्स आप आज के इस आर्टिकल में सीखने वाले हैं और आप आसानी से इन ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#1. वीडियो के बीच में ब्रेक लें।

अगर आपको कई बार यूट्यूब पर वीडियो देखते देखते टाइम का पता ही नहीं चलता तो फिर यह ट्रिक आपके बेहद काम आ सकती है। एग्जांपल के लिए अगर आप चाहते हैं हर 25 मिनट बाद ऑटोमेटेकली यूट्यूब वीडियोस Stop हो जाए तो फिर नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करें।

• यूट्यूब App में आएं।
•अब दाईं तरफ सबसे ऊपर दिए गए चैनल icon पर क्लिक करें।
• फिर Settings ऑप्शन को चुनें!

youtube settings
•और यहां से General ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

select general option
• फिर remind me to take break off को सेलेक्ट करके आप Hours या minute सिलेक्ट कर सकते हैं।

remind me to take break off

#2. बिना आवाज के यूट्यूब वीडियो देखें!

अगर आप किसी भीड़-भाड़ वाली जगह में हैं और आपको यूट्यूब पर कोई बहुत जरूरी वीडियो देखनी है तो आप एयर फोन का यूज कर सकते हैं लेकिन ऐसा संभव नहीं है तो फिर आप वीडियो को देखते हुए वीडियो में क्या है? यह आसानी से Captions के जरिए पता कर सकते है।

  • इसके लिए यूट्यूब वीडियो को प्ले कीजिए।
  • अब ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर Tap करें।
  • अब यहां से Caption पर tap करें।

  • और Auto generated पर क्लिक करें।
  • उसके बाद वीडियो में कैप्शंस को देख सकते हैं।

caption in youtube video

Note:- यह फीचर अभी अधिकांश इंग्लिश वीडियोस के लिए ही अवेलेबल है।

« YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? List of Richest Youtuber

« Youtube 1 Ad का कितना पैसा देता है? 


#3. वीडियो को ऑटोमेटिक चलने से रोकें!

आपने गौर किया होगा यूट्यूब पर जब आप अपनी कोई पसंदीदा वीडियो या गाना देख रहे होते है तो वीडियो खत्म होते ही ऑटोमेटिक दूसरा गाना या दूसरा वीडियो चल जाता है।

जो कई बार थोड़ा अजीब लगता है लेकिन अगर आप नहीं चाहते ऑटोमेटिकली यूट्यूब पर वीडियो प्ले हो तो आप सेटिंग से इसे बंद कर सकते हैं।

  • अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप ओपन करें। ऊपर दी गई प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • फिर यहां से Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • और फिर autoplay ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • और यहां से इसे Disable यानी Turn off कर दें।

#4. वीडियो को ऑटोमेटेकली zoom कर दें।

आजकल के लेटेस्ट स्मार्टफोंस में जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो आप देखते होंगे एचडी वीडियोस होने के बावजूद भी वह पूरी स्क्रीन पर दिखाई नहीं देती, जिससे साइड वाला हिस्सा Black दिखाई देता है।

तो अगर आप पूरी वीडियो को ऑटोमेटिकली zoom in करना चाहते हैं, तो फिर यह प्रक्रिया आपको अपनानी होगी।

#1. यूट्यूब ऐप की सेटिंग्स पर आएं!

#2. फिर जनरल ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

#3. और यहां से zoom to fill screen के ऑप्शन को On कर लीजिए।

#5. शानदार क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करें।

यूट्यूब की वीडियो भले ही गैलरी में सीधा डाउनलोड नहीं होती, लेकिन कई बार कुछ ऐसे वीडियो सोंग्स होते हैं जिनको हम डाउनलोड कर लेते है ताकि हम बाद में उन्हें ऑफलाइन देख सके लेकिन क्या आप जानते हैं आप की वीडियो की डाउनलोडिंग क्वालिटी HD में हो या फिर बिल्कुल Low क्वालिटी की हो, आप यह निर्धारित कर सकते है।

  • इसके लिए आपको यूट्यूब ऐप की सेटिंग्स पर आना है।
  • Download option को सेलेक्ट करना है।

  • अब Download quality के ऑप्शन को सिलेक्ट करके आप जिस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, कर पाएंगे।

#6. Youtube पर incognito mode ऑन करें।

YouTube खोलते ही होम पेज पर आपके द्वारा किए गए subscribe किए गए चैनल के आधार पर वीडियोस दिखाई देती है। लेकिन अगर आपको जानना है आखिर यूट्यूब की दुनिया में क्या नया तरोताजा हो रहा है? कौन सी वीडियो सबसे ज्यादा देखी जा रही है तो यह पता करने के लिए आप इनकॉग्निटो मॉड में यूट्यूब चला सकते हैं।

turn on incognito option

इसके लिए ऊपर दिए गए चैनल icon पर क्लिक करें और Incognito Mode को सेलेक्ट कर लीजिए। अब आपको यहां पर वह सारी videos दिखाई देंगी, जिन पर सबसे ज्यादा व्यूज है और इस समय लोग उनको देखना पसंद कर रहे है।

#7. YouTube हिस्ट्री डिलीट करें!

कई बार यूट्यूब पर आप कुछ ऐसी वीडियो देख लेते हैं जिसे आप नहीं चाहेंगे आपके बच्चे या कोई और यूजर देख सके तो ऐसी स्थिति में आप यूट्यूब में अपनी वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे! यूट्यूब ऐप की मदद से, जिसमें आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

#1. पहले आपको यूट्यूब ऐप की settings पर आना है।

#2. अब यहां history & privacy के option को सेलेक्ट करना है।

#3. और अब आपको यहां से Clear Watch history के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

clear watch history

#4. अब क्लियर बटन पर क्लिक करते ही सफलतापूर्वक यूट्यूब पर आपकी watch history गायब हो जाएगी।

«  जानिए Youtube की कमाई का पूरा सच

« Youtube Channel फेमस कैसे करें? Secret तरीके

« Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाएं? 

निष्कर्ष 

तो अब आपको इस साल के लेटेस्ट YouTube tips & Tricks in Hindi पता चल चुकी होंगी! आपको अगर इस पोस्ट से कुछ भी नया जानने को मिला हो तो कृपया इस जानकारी को शेयर करें और आगे अन्य लोगों तक भी जरूर पहुंचाएं।

3/5 - (3 votes)

Leave a Comment