चैनल पर लगातार काम करने के बाद भी views और सब्सक्राइबर्स न मिलने का दर्द क्या होता है? हम अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए आज हम 6 बेहतरीन यूट्यूब सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं App की लिस्ट आपके साथ शेयर करेंगे।
इन एप्स को अगर कोई भी क्रिएटर सूज- बूझ के साथ इस्तेमाल करता है। तो यह ढेर सारे सब्सक्राइबर्स फ्री में लाकर देंगे, आइए जानते हैं कौन से वह हिडेन Apps जिनको हर यूट्यूबर को इस्तेमाल करना चाहिए, विशेषकर अगर आपका चैनल नया है तो यह एप्स आपके लिए परफेक्ट होंगे।
Free में यूट्यूब सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं App
यूं तो फ्री सब्सक्राइबर्स के नाम पर हजारों एप्स है लेकिन नीचे दी गई इस लिस्ट में आप जिस भी ऐप का नाम देखेंगे वह सभी भरोसेमंद है, और हर एक App को यहां Add करने के पीछे एक विशेष कारण है।
अतः अब हम आपको बताएंगे इन Apps के जरिए सब्सक्राइबर्स लाने के लिए आपको क्या करना होगा? नीचे दी गई पूरी जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है तो निवेदन है इस लेख के प्रत्येक शब्द को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़े।
App name | Downloads | Ratings | Pricing |
Vidiq
| 1M+ | 4.4 | Both paid&free |
UTube x | 1M+ | 3.9 | Free |
Sub4sub
| 1M+ | 4.3 | Free |
Viral Booster
| 500K+ | 4.0 | Free |
Tubebuddy
| 1M+ | 4.0 | Paid and Free |
Addmefast
| 100k | 4.0 | Free |
List of Best YOUTUBE subscribers Apps in india
#1. Vidiq
पूरे विश्व में 1 मिलियन से ज्यादा Youtubers इस वीडियो टूल का उपयोग करते हैं अगर आप एक Beginner हैं, तो यह ऐप आपको तेजी से व्यूज लाने और अपने चैनल में सब्सक्राइब पाने में मदद करेगा।
चाहे शानदार टॉपिक्स फाइंड करने हो वीडियोस बनाने के लिए या फिर अपनी ऑडियंस को Anylyse करना हो आप सब कुछ vidiq एप से आसानी से कर पाएंगे। आइए इसके खास फीचर्स पर नजर डालते है।
- Keyword research:- vidiq YouTube keyword tool की मदद से आप अपने चैनल के लिए नए और ट्रेंडिंग वीडियो टॉपिक्स फाइंड कर सकते है।
- Analyse competitors :- आपके जैसे चैनल कौन सी वीडियोस अपलोड कर रहे हैं और किस तरह व्यूज ला रहे हैं यह भी जांच सकते है।
- Optimization:- वीडियो को पब्लिश करने से पहले हम अच्छा टाइटल टैग, डिस्क्रिप्शन नहीं लिखते ऐसे में Vidiq आपकी वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करता है।
- Understand Audience interest:- यही नहीं vidiq आपको यह देखने में मदद करता है। कि आपके सब्सक्राइबर किस तरह की वीडियोस देखने में इंटरेस्ट लेते हैं, ताकि आप उसी तरह की वीडियो उनके लिए बना सके।
Vidiq क्यों हमें पसंद है?
Vidiq नामक यह ट्रस्टेड ऐप कई सारी सुविधाएं देता है जो कोई भी अन्य एप्लीकेशन या App नहीं दे सकता। इसलिए हमारी राय में Vidiq टूल को सीख कर आप तेजी से subscribers पा सकते हैं।
Youtube से कब और कैसे पैसे मिलते हैं? समझें यूट्यूब पर कमाई का गणित
#2. UTube x~ फ्री में सब्सक्राइबर पाने वाली app
वीडियोस के लाइक्स और कमेंट्स को एक्सचेंज करके आप चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या को तेजी से इनक्रीस कर सकते हैं।
UTube x ऐप का इंटरफ़ेस बहुत सिंपल सा है इस ऐप के एक मिलियन प्लस डाउनलोड हैं और साथ ही एप में कुछ ऐसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। जिससे आप दूसरों के subs बढ़ाने में मदद करते हैं तो आपके भी ऑटोमेटिक यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ते है।
हमारी राय में अगर आप एक नए क्रिएटर है, जिनको प्रमोशन की आवश्यकता है तो आपको एक बार यह ऐप जरूर ट्राई करना चाहिए, यह प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जाएगा।
UTube x क्यों बेस्ट है?
यह ऐप किसी भी चीटर के लिए नहीं है, दूसरों के चैनल को सब्सक्राइब करने के बाद अगर कोई उनके चैनल को कुछ देर बार unsubscribe करता है या वीडियो लाइक करने के बाद उसे dislike करता है तो इस ऐप का Anti cheat सिस्टम उस यूजर को ब्लॉक कर देता है। जिस वजह से ट्रांसपेरेंसी बनी रहती है।
#3. Sub4sub
सब्सक्राइबर्स को तेजी से बढ़ाने वाली इस एप्लीकेशन के नाम से ही जाहिर होता है कि यह किस लिए बनाई गई है। अर्थात अगर आप चाहते है दूसरे के चैनल को सब्सक्राइब करने पर वे भी आपके चैनल को सब्सक्राइब करें तो यह ऐप बेस्ट है।
खास बात यह है कि यहां पर मिलने वाले 1,000 सब्सक्राइबर्स एकदम रियल होते हैं। और बिना कोई पैसा निवेश किए यह सब आप कर सकते है इसके लिए बस आपको sub4sub ऐप इंस्टॉल करना होगा। वहां पर आपको दूसरे के चैनल को subs करके अधिक coins पाने होंगे और फिर उन्हीं coins के इस्तेमाल से सब्सक्राइबर पाने के लिए आपको कैंपेन लगाना होगा।
यह App कैसे बेस्ट है?
अगर आपको जल्दी से किसी तरह सब्सक्राइबर्स की आवश्यकता है तो Sub4sub बेस्ट है, हालांकि Genuine सब्सक्राइबर्स पाने के लिए हम इस ऐप को रिकमेंड नहीं करेंगे।
« Youtube पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता है?
#4. Viral Booster
वीडियोस को वायरल करने के मकसद से बनाई गई यह ऐप भी इस लिस्ट में शामिल है।
दरअसल इस ऐप में आपको दूसरों की वीडियोस देखकर उनका वॉच टाइम बढ़ाना होता है, जिसके बाद दूसरे यूजर्स आपकी वीडियो देखेंगे और आपका watchtime भी कांसेप्ट पर आधारित है।
इस तरह जितना ज्यादा आप दूसरों की वीडियो देखेंगे, उतने ज्यादा आपको व्यू पॉइंट मिलेंगे और जितनी ज्यादा आपके पास इन पॉइंट्स की संख्या होगी उनकी मदद से आप उतने व्यूज को प्राप्त कर पाएंगे।
यह ऐप अच्छा कैसे है?
और subscribers की तरह ही वायरल बूस्टर आपके subs बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसे आप अपने मोबाइल में फ्री में इंस्टॉल कर सकते है, हालांकि अब यह प्ले स्टोर पर नहीं है तो आप इसको अन्य साइट्स से इंस्टॉल करें।
#5. Tubebuddy
Tubebuddy एप्लीकेशन उन सभी क्रिएटर्स के लिए है जो कि ऑर्गेनिक न्यूज़ पाना चाहते हैं। जो जेनुइन सब्सक्राइबर्स कलेक्ट करना चाहते है। Tubebuddy आपको कई ऐसे हेल्पफुल फीचर देता है, जिससे आपको यूट्यूब पर सही टॉपिक पर वीडियोस बनाने उनको Rank करने और फिर subscribers पाने में मदद मिलती है।
Features of Tubebuddy app
- Tag Explorer
- Tag Rankings
- Comment Moderation
- Canned Responses
- Comment Filters
- Commenter’s Subscriber Count
- Channel Milestones
- Download to your Photos Library
- Share on Social Networks
Tubebuddy कैसे बेस्ट है?
विश्व भर में यूट्यूब की कम्यूनिटी द्वारा टुबिडी को एक बेहतरीन टूल माना गया है इसका chrome-extension भी मौजूद है और साथ में यह फ्री में कुछ बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है जिनका क्रिएटर्स इस्तेमाल कर यूट्यूब पर Grow हो सकते हैं इसलिए यह हमारी लिस्ट में सबसे बेस्ट ऐप है।
#6. Addmefast
Social media followers बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई गई यह ऐप वर्ल्ड वाइड यूजर्स द्वारा इस्तेमाल की जाती है। यह App बाकी अन्य एप्स की तरह ही काम करती है, बस इसमें आप यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम फेसबुक पर अपनी ऑडियंस ग्रो कर सकते है।
ध्यान दें यह ऐप आपको लाइक्स, फॉलोवर्स को सेल नहीं करता है बल्कि यह viewpoint पाने और ज्यादा फॉलोअर्स पाने में मदद करता है।
Addmefast की विशेषताएं !
यह ऐप पिछले 10 से भी अधिक सालों से काम कर रही है, तो अब तक काफी क्रिएटर्स इसे टेस्ट कर चुके है। इंटरनेट पर इसे काफी रिव्यूज दिए गए है इसलिए इसे भी हमने अपनी लिस्ट में शामिल किया है।
« Youtube चैनल का नाम क्या रखें? Best Channel Name ideas
« YouTube Channel किस टॉपिक पर बनाना सही रहेगा? 2022 में
निष्कर्ष~ Get youtube subscribers for free
तो साथियों अब आपको यूट्यूब सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं App की जानकारी और उनके महत्व को जान चुके होंगे। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो कृपया इसको शेयर जरूर कीजिए।