ऑनलाइन दुनिया में हमारे पास पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके मौजूद है अगर आप यूट्यूब में कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते हैं? जानना चाह रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है!
यूट्यूब से जब पैसे कमाने की बात आती है तब कई लोगों को लगता है कि यूट्यूब से पैसे कमाना वास्तव में आसान है परंतु ऐसा नहीं है। आज जो चैनल यूट्यूब के जरिए पैसे कमा रहे हैं, वह काफी लंबे समय से यूट्यूब पर काम कर रहे हैं, तब जाकर के उन्हें वर्तमान के समय में भारी पैसे कमाने का मौका मिल रहा है।
कुछ लोगों को यूट्यूब को लेकर के तरह तरह की गलतफहमी है। जैसे कुछ लोगों को लगता है कि यूट्यूब लाइक के पैसे भी देता है तो वही ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो यह मानते हैं कि यूट्यूब सब्सक्राइबर के पैसे देता है। बता दे कि ऐसा कुछ भी नहीं है। यूट्यूब ना तो आपको लाइक के पैसे देता है ना ही यह आपको सब्सक्राइबर के पैसे देता है।
यूट्यूब में कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते हैं?
इसका सीधा सा जवाब यहीं है कि यूट्यूब आपको सब्सक्राइबर के कोई भी रुपए नहीं देता है। अगर ठेठ भाषा में कहें तो सब्सक्राइबर के यूट्यूब आपको चवन्नी भी नहीं देता है। यूट्यूब आपको Views के पैसे देता है।
कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि यूट्यूब लाइक/शेयर के पैसे भी देता है, अधिकतर ऐसे लोग वही होते हैं जो यूट्यूब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं, ना तो यूट्यूब सब्सक्राइबर के पैसे देता है ना ही लाइक के पैसे देता है, यह सिर्फ views के पैसे देता है।
आपके चाहे 10 करोड़ सब्सक्राइबर ही क्यों ना हो जाए, अगर आपके यूट्यूब चैनल पर मोनेटाइजेशन चालू नहीं है, तो आपकी कमाई निल बटे सन्नाटा ही होगी। हालांकि हम सब्सक्राइबर को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं क्योंकि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सब्सक्राइबर भी काफी अहम होते हैं।
अगर आपके यूट्यूब चैनल पर मोनेटाइजेशन चालू है और आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर अच्छे खासे हैं, तो आप बहुत ही बढ़िया पैसे यूट्यूब से कमा सकते हैं, क्योंकि जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो उसे देखने वाला भी तो कोई होना चाहिए।
इसीलिए हर यूट्यूब चैनल का मालिक अपने यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के तमाम प्रकार के जुगाड़ लगाता रहता है क्योंकि उसे पता है कि चैनल के सब्सक्राइबर ज्यादा होंगे तो उसके वीडियो को भारी मात्रा में देखा जाएगा और views ज्यादा होने के कारण कमाई भी अधिक होगी।
यूट्यूब पर जब आप कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके सब्सक्राइबर को उसकी नोटिफिकेशन चली जाती है। इस प्रकार अगर उसे आपके वीडियो में इंटरेस्ट होता है, तो वह आपके वीडियो को अवश्य देखता है जिससे आपके वीडियो की Views बढ़ते हैं तो कुल मिलाकर अगर आपको यूट्यूब पर सक्सेस होना है तो आपको सब्सक्राइबर भी बढाने हैं, साथ ही मोनेटाइजेशन का एप्रूबल भी पाना है और लोगों के लिए उपयोगी कंटेंट अपलोड करने हैं।
« 15 दिन में 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं | 7 सीक्रेट तरीके
« Youtube पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता है?
यूट्यूब पर कितने Views पर कितने पैसे मिलते हैं?
काफी रिसर्च के बाद हमने इस बात की जानकारी हासिल की है कि यूट्यूब 1000 व्यूज के $1 से लेकर के 2 डॉलर के बीच में देता है और कभी कबार तो 1000 व्यूज के कुछ चैनल को कुछ भी नहीं मिलते हैं, क्योंकि ऐडसेंस की जो अर्निंग होती है वह तय नहीं होती है। इसलिए पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि 1000 Views पर सभी चैनल को $1 से लेकर के $2 के बीच मिलेंगे।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कितने सब्सक्राइब होने चाहिए?
अगर आप वास्तव में यूट्यूब से अर्निंग करना चाहते हैं तो बता दे कि यूट्यूब के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के पैमाने के हिसाब से आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने पड़ेगे, साथ ही आपको 4000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा करना पड़ेगा, जिसका मतलब यह है कि आपके यूट्यूब चैनल पर जितने भी वीडियो अपलोड किए गए हैं, उन्हें कम से कम लोगों ने 4000 घंटे जितने टाइम तक देख लिया हो।
अगर यह दोनों एलिजिबिलिटी पैमाने आप पूरे कर लेते हैं तो उसके बाद आप यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर सब कुछ सही रहता है तो फिर यूट्यूब की तरफ से आपके चैनल को अप्रूवल दे दिया जाता है।
और फिर अगली बार जब आपके यूट्यूब चैनल पर कोई वीडियो चालू किया जाता है तब उसमें एडवर्टाइजमेंट दिखाइए देना चालू हो जाती है और आपकी कमाई भी चालू हो जाती है। जब आपके अकाउंट में $100 की कमाई हो जाती है तब आपने जो बैंक डिटेल्स ऐड की होती है उसमें हर महीने आपको पेमेंट भेज देता है।
« Youtube 1 Ad का कितना पैसा देता है?
« Youtube से कब और कैसे पैसे मिलते हैं?
निष्कर्ष
तो साथियों इस पोस्ट को पढने के पश्चात आपको यूट्यूब में कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते हैं? इस बात की पूर्ण जानकारिया मिल गई होगी, आपको क्या यह पोस्ट फायदेमंद लगा? कृपया कमेन्ट सेक्शन में बताना और इस जानकारी को सांझा करना न भूलें!