यूट्यूब पर वीडियोस देखते देखते अगर कभी आपके मन में सवाल है कि क्या इस दुनिया में YouTube जैसा ऐप भी है जिसमें आपको मनोरंजन, एजुकेशन इत्यादि हर कैटेगरी की वीडियो मिल सके।
तो आपके प्रश्न का जवाब है “हां” और आज हम आपको यूट्यूब की तरह काम करने वाले कुछ apps के बारे में बताएंगे, जिसको आप यूट्यूब के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि इस ऐप के बारे में बहुत कम लोगों को पता है लेकिन यह बहुत काम की एप्लीकेशन है आइए जानते हैं!
YouTube जैसा ऐप | Best Similar App Like Youtube
दोस्तों यूं तो यूट्यूब को टक्कर देने के लिए कई सारी Apps मार्केट में आई जैसे कि vimeo, Dtube, डेलीमोशन twitch इत्यादि लेकिन अगर हम इनमें से किसी सिंगल बेस्ट ऐप के बारे में बात करें, तो उसका नाम vimeo है जिसे अधिकांश अमेरिकी लोगों द्वारा यूज किया जाता है और भारत में भी लोग इसका काफी इस्तेमाल करते हैं! आइए जानते हैं यह Vimeo क्या है? कैसे इस प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं? और क्या-क्या Content आपको यहां पर देखने को मिलेगा।
Vimeo क्या है?
दोस्तों यूट्यूब के बाद Vimeo भी एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है, जहां पर आप वीडियोस अपलोड कर सकते हैं, लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं! इस प्लेटफार्म की खास बात है की यहाँ आप जिन वीडियोस/ एपिसोड्स को देखते हैं उनको देखने में किसी तरह का Ads आपको नहीं दिखाई देता! हालाँकि अपने प्लेटफार्म को मोनेटाइज करने के लिए Vimeo एक सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करता है जिसके लिए पैसे खर्च होते हैं हालांकि इस ऐप को टेस्ट करने के लिए आपको फ्री मेंबर शिप भी दी जाती है।
2021 के आंकड़ों के मुताबिक vimeo के पूरी दुनिया भर में 200 मिलियन यूजर्स हैं, और जिनमें से 1.6 मिलियन सब्सक्रिप्शन है। Vimeo पर अपलोड होने वाला कंटेंट हाई क्वालिटी का होता है जिसको access करने के लिए वह पैसा भी चार्ज करते है।
यूट्यूब VS Vimeo दोनों के बीच अंतर
तो दोस्तों चूँकि दोनों इस समय टॉप के प्लेटफार्म है तो आइए इन दोनों के बीच के मुख्य अंतर को बिंदुओं के माध्यम से समझते हैं!
Youtube | Vimeo |
YouTube अपने उपयोगकर्ताओं को मुफ्त में उपयोग करने की सुविधा देता है।। | जबकि विमियो अपने यूजर्स को प्लस, प्रो, बिजनेस अलग-अलग श्रेणी में स्टोरेज लिमिट प्रदान करता है!
|
यूट्यूब की कम्युनिटी काफी बड़ी है, जिसमें मिक्स टाइप के यूजर्स है।
| दूसरी तरफ vimeo का केवल कुछ चुनिंदा लोग उपयोग करते हैं, जो बहुत ही क्वालिटी फीडबैक प्रदान करते है।
|
यूट्यूब पर आपको हर जगह Ads देखने को मिलते हैं!
| जबकि विमियो एक Ads फ्री प्लेटफार्म है!
|
यूट्यूब पर आप वीडियोस को शेड्यूल और प्राइवेट कर सकते हैं!
| लेकिन विमियो पर आपको वीडियोस में पासवर्ड प्रोटेक्शन तथा सिक्योरिटी के कई ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
|
यूट्यूब पर अपलोड की गई same वीडियो को आप नयी इनफार्मेशन के साथ अपलोड नहीं कर सकते।
| जबकि वीडियो पर बनाई गई वीडियो को आप Replace कर सकते हैं, आपकी विडियो में व्यूज और डाटा Same होगा।
|
तो साथियों यह कुछ मुख्य बिंदु थे जिनके आधार पर आप यह समझ सकते हैं कि यूट्यूब और Vimeo बीच क्या खास अंतर है? आइए हम समझते हैं कि एक वीडियो क्रिएटर होने के नाते आप के लिए कौन सा platform इस्तेमाल करना बेहतर है!
« यूट्यूब का बाप कौन है? जानिए कौन है Youtube से आगे!
Vimeo कैसे चलाएं? अपने मोबाइल पर
#1. दोस्तों vimeo को जानने के बाद अगर आप इस ऐप को ट्राई करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर पर मुफ्त में इसकी ऑफिशल एप्लीकेशन उपलब्ध है जिस पर नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
#2. इसके बाद जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो आपको ईमेल की मदद से Sign in करने के लिए आ जाएगा, आप इस स्टेप को skip भी कर सकते हैं।
#3. उसके बाद आप किस पर्पस के लिए इस ऐप को यूज करना चाहते हैं? पूछा जाएगा तो बताएं, और फिर आप आ जाएंगे होम पेज पर यहां पर आपको और वीडियो Upload करनी है तो + आइकन पर क्लिक करें!
#4. गर आप Vimeo पर अपलोड की गई वीडियोस देखना चाहते हैं तो साइड में दिए watch बटन पर क्लिक करें और यहां से वीडियोस को सर्च करके आप देखना शुरू कर सकते है।
Vimeo पर creators पैसे कैसे कमा सकते हैं?
यूट्यूब की भांति ही Vimeo पर वीडियोस बनाने वाले क्रेटर्स के पास पैसे कमाने के कई तरीके हैं, मुख्यतया vimeo पर क्रिएटर्स को अलग-अलग बिजनेस मॉड्यूल दिए गए हैं जिनसे आप earning कर सकते हैं!
Svod:-यानी कि सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड अगर आप Vimeo पर प्रीमियम कंटेंट शेयर करते हैं जो कहीं भी फ्री प्लेटफार्म पर नहीं मिल सकता! तो आप अपने कंटेंट को एक्सेस करने के लिए ग्राहकों से मासिक या सालाना तौर पर चार्ज कर सकते हैं इसके तहत यूजर तभी आपका कंटेंट देख पाएंगे जब उनके पास सब्सक्रिप्शन होगा।
Tvod :- अपनी वीडियोस को मोनेटाइज करने के लिए क्रिएटर्स Transactional video on demand का प्रयोग कर सकते हैं इसके तहत विमियो पर वीडियो देखने वाली ग्राहकों को किसी एक खास वीडियो को देखने के लिए या एक सीरीज को देखने के लिए पे करना पड़ता है, जिसके बाद उनके पास परमानेंट एक्सेस हो जाता है और वे इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं जिस तरह से आज गूगल प्ले और अमेजॉन वीडियो स्टोर इसी मॉडल से कमाई कर रहे हैं।
Avod:- AVOD वीडियो ऑन डिमांड यह मॉडल बहुत ही सिंपल है जैसा कि यूट्यूब पर जब आप वीडियोस देखते हैं वह सारी फ्री होती हैं, लेकिन विडियो शुरू होने से पहले आपको Ads देखने को मिलते हैं उसी तरह Vimeo पर आप चाहें तो अपने कंटेंट में ads enable कर सकते हैं और एड्स दिखने पर आपकी earning होगी।
« Youtube 1 Ad का कितना पैसा देता है?
तो साथियों यह कुछ खास तरीके हैं जिनका उपयोग करके Vimeo पर लाखों creator अच्छे पैसे कमाते हैं, हालांकि यूट्यूब की तुलना में इतना बड़ा प्लेटफार्म नहीं है! लेकिन क्योंकि यहां पर जो ऑडियंस है वह Targeted होती है ऐसे में ऑडियंस होने के बावजूद भी अच्छा खासा रेवेन्यू यहां से जनरेट किया जा सकता है!
YouTube जैसे other apps
दोस्तों जैसा कि हम पहले ही जान चुके हैं कि यूट्यूब को पछाड़ने के लिए मार्केट में कंपटीशन के लिए कहीं एप्स आए जिन्होंने कुछ अलग करने की भी कोशिश की, कुछ एप्स में तो यूट्यूब से भी बेहतर फीचर्स है लेकिन दुर्भाग्यवश लोग इनके बारे में नहीं जानते तो अगर आप और भी एप्स को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे आपको उनकी लिस्ट मिलेगी।
- DTube.
- Internet Archives Video Section.
- Metacafe.
- 9GAG TV.
- Dailymotion.
- Vevo.
- Twitch
« Youtube पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता है?
निष्कर्ष
तो साथियों मुझे उम्मीद है YouTube जैसा ऐप कौन सा है? और कैसे इस प्लेटफार्म का फायदा लिया जा सकता है उम्मीद है आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसको शेयर भी कर दें!