अगर Youtube पर आप एक वीडियो क्रिएटर हैं और उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो Video ads के जरिए कमाई करने के लिए आपको Youtube channel में Bank account लिंक कैसे करें ? पता होना चाहिए।
तो अगर आपका भी कोई यूट्यूब चैनल है और आप अपने चैनल से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आपके यूट्यूब वीडियोस पर ads चल रही है और अब आप ads से जनरेट हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में withdraw करना चाहते हैं तो आपको पहले अपने यूट्यूब चैनल को बैंक अकाउंट से लिंक करना पड़ेगा।
वैसे तो यह चीज करना बहुत आसान है लेकिन अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हो सकता है कि आपको थोड़ी सी दिक्कत हो! अपने यूट्यूब चैनल को बैंक में कैसे लिंक करें इस बारे में हमने आर्टिकल में डिटेल में बताया है। ऐसे में अगर आप चाहें तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप इस बारे में जानकारी ले सकते हैं
जानिए Youtube channel में Bank account लिंक करने की Step by Step प्रक्रिया
अगर आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के बाद उसमें 100 डॉलर बन गए हैं तो आप उन पैसों को अपने बैंक में ट्रांसफर करा सकते हैं यहां तक कि खुद Google Adsense भी आपको ये चीज कहता है।
पर यह चीज आप तभी कर सकते हैं जब आप अपने यूट्यूब चैनल को बैंक में लिंक करेंगे! यूट्यूब चैनल को बैंक में लिंक करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के क्रोम ब्राउजर पर Google AdSense को ओपन कर लीजिए।
2. जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे वैसे आपके सामने एक पेज ओपन होगा! जिसमें आपको मोनेटाइज करने के बाद आपके चैनल पर जितने पैसे बने हैं वो दिखाई देगा।
3. अगर आपका चैनल मोनेटाइज हो गया है तो आपको एक Action बटन देखने को मिलेगा। जिस पर क्लिक करके आप सीधे एक नए पेज पर पहुंचेंगे और फिर उसमें बैंक अकाउंट को ऐड कर पाएंगे। नीचे हमने आपको जो स्क्रीनशॉट दी है उसमें नोटिफिकेशन में जो action बटन दिखाई दे रही है हम उसी की बात कर रहे हैं।
4. लेकिन अगर आपके यूट्यूब चैनल पर $100 नहीं हुए हैं तब भी आप अपने चैनल को बैंक में जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको Google AdSense के होम पेज पर दिखाई दे रहे payments के बटन पर क्लिक करना है।
5. चाहे आप Action बटन पर क्लिक करें या फिर payment के बटन पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जिस पेज ही हम यहां बात कर रहे हैं उसे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
6. इस पेज पर आ जाने के बाद आपको How you get paid के नीचे दिखाई दे रहे Add payment method के बटन पर क्लिक करना है।
7. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको अपने नाम सहित बैंक की सभी जानकारी डालनी होगी।
8. जैसा कि आप ऊपर दिए गए इस स्क्रीन शॉट को देख सकते हैं इसमें आपको अपना बैंक खाते में दिया गया नाम, बैंक का नाम, IFSC code, Swift BIC और अकाउंट नंबर डालना है। यहां पर आपको दो बार बैंक अकाउंट नंबर डालना है ताकि आपके बैंक अकाउंट नंबर की जांच हो सके।
9. इस फॉर्म को ध्यान से भरने के बाद आपको फॉर्म के नीचे दिए गए set as primary payment method के बॉक्स पर टिक लगाना है और save के बटन पर क्लिक करना है।
10. जैसे ही आप save बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका यूट्यूब चैनल बैंक के साथ लिंक हो जाएगा। आप अपने पेज को रिफ्रेश करके देख भी सकते हैं कि आपका बैंक अकाउंट यूट्यूब चैनल के साथ लिंक हुआ है या नहीं । जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
तो इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से अपने यूट्यूब चैनल को बैंक में जोड़ सकते हैं।
« Youtube पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता है?
YouTube channel के लिए कौन सा बैंक अच्छा है ?
वैसे तो ज्यादातर लोगों का बैंक अकाउंट SBI, HDFC, Axis, UCO, BOI जैसे बैंकों में होता है जो कि एक बहुत अच्छी बैंक है तो अगर आपका ऐसे ही किसी बैंक में अकाउंट है तब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपके यूट्यूब की पेमेंट आपको बिना किसी परेशानी के आराम से मिल जाएंगी।
पर बहुत से लोग गांव जैसे इलाके में रहते हैं जहां पर अच्छे बैंक नहीं होते हैं तो ऐसे हालात में अगर आप किसी ग्रामीण बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हैं और उसे यूट्यूब में जोड़ते हैं तो आप को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इसीलिए अगर आप गांव से बिलॉन्ग करते हैं तो आप अपने नजदीकी शहर वाले क्षेत्र में स्थित किसी भी ऐसे बैंक में जाकर अकाउंट खुलवाए जिसका स्विफ्ट कोड़ आसानी से उपलब्ध हो।
« आखिर Youtube 1 सब्सक्राइबर पर कितना पैसा देता है?
यूट्यूब की पेमेंट को कैसे रिसीव करें ?
जब आप अपने यूट्यूब चैनल को बैंक अकाउंट के साथ जोड़ देंगे तो आपके बैंक अकाउंट में पैसे आना अपने आप ही शुरू हो जाएगा। एक बार यूट्यूब चैनल को बैंक से जोड़ने के बाद आपको कुछ नहीं करना है क्योंकि आपके पैसे अपने आप ही आपके बैंक में क्रेडिट हो जाएंगे।
जिससे आप कभी भी बैंक जाकर withdraw कर सकते हैं या फिर एटीएम से अपने पैसे निकाल सकते हैं। यूट्यूब से पैसे रिसीव करना बहुत ही ज्यादा आसान है अगर आप सही तरीके से यूट्यूब चैनल को अपने बैंक से जोड़ लेते हैं तो आप बिना किसी परेशानी के अपने पैसे रिसीव कर पाएंगे।
« YouTube से पहला पेमेंट कितना और कब आता है? जानें हकीकत
« YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? Richest Youtuber
FAQ ~ link youtube channel to bank account
निष्कर्ष
तो मित्रों अब आपको Youtube channel में Bank account लिंक कैसे करें ? अब आपको पता चल गया होगा, अगर जानकारी पसंद आई है तो सांझा करना न भूलें!