telegram se pdf download

Telegram से pdf डाउनलोड कैसे करें? कोई भी फाइल ऐसे करें Save

अगर आप टेलीग्राम का उपयोग पढ़ाई के लिए करते हैं और अक्सर आपको नोट्स के लिए पीडीएफ डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है तो इस पोस्ट में हम आपको फोन या पीसी पर Telegram से pdf डाउनलोड कैसे करें? एक बहुत आसान तरीका बताएंगे।

telegram se pdf download

दोस्तों इस टेलीग्राम सीरीज में हम आपको पहले भी टेलीग्राम से जुड़े कई टिप्स एंड ट्रिक्स बता चुके हैं। आज हम जिस टॉपिक पर बात करने जा रहे हैं वह वैसे तो बहुत आसान है लेकिन कई सारे नए टेलीग्राम यूजर्स को इस बारे में पता नहीं होता तो आइए जानते हैं।

Telegram से pdf डाउनलोड कैसे करें?

Telegram की किसी भी media फाइल जैसे इमेज, पीडीएफ, वीडियोस को सेव करने का एक ही तरीका है आप अपने टेलीग्राम चैट या ग्रुप में मौजूद किसी फाइल को एक ही तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।

#1. सबसे पहले आप उस टेलीग्राम चैनल या ग्रुप को ओपन करें जहां पर पीडीएफ फाइल स्टोर है।

#2. मैसेजेस में पीडीएफ फाइल तक पहुंचने के बाद आपको राइट साइड में 3 dots दिखाई देंगे उस पर Tap कीजिए।

telegram 3 dots

#3. अब यहां आपको स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें आपको Save to Downloads के ऑप्शन पर Tap करना है।

#4. इतना करते ही आपके मोबाइल के डाउनलोड्स फोल्डर में यह पीडीएफ फाइल save हो जाएगी।

#5. और अब आप इस file को फाइल मैनेजर मैं जाकर Downloads के फोल्डर पर क्लिक कीजिए और यहां आपको पीडीएफ फाइल दिखाई दी जाएगी जिस पर क्लिक करके आप किसी भी पीडीएफ फॉर्मेट से इस फाइल को एक्सेस कर सकते हैं।

कंप्यूटर में PDF फाइल कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप टेलीग्राम के डेस्कटॉप वर्जन का उपयोग कर रहे हैं तो मोबाइल की ही भांति टेलीग्राम के कई सारे फीचर्स आपको डेस्कटॉप version में मिलते हैं। यहां से किसी भी मीडिया फाइल को अपलोड करने के साथ ही साथ पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं इसके लिए दी गई प्रक्रिया निम्नलिखित होगी।

#1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल telegram app पर डबल क्लिक करके इसे ओपन करें।

#2. अब आपकी स्क्रीन पर टेलीग्राम के सभी chats ओपन हो जाएंगे तो आपको पीडीएफ फाइल तक पहुंचना है।

#3. अब आप पीडीएफ पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कीजिए और अब आप यहां से क्लिक करके इस pdf को view कर सकते है।

#4. या फिर इस पीडीएफ पर राइट क्लिक करके Save as ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपने कंप्यूटर की किसी भी ड्राइव पर इसे अपने नाम के साथ सेव कर सकते हैं।

save as pdf file

#5. और कभी भी इस pdf को ऑफलाइन अपने कंप्यूटर पर जाकर व्यू तथा शेयर कर सकते हैं।

Telegram पर free में अपनी मनपसंद सीरीज वेब सीरीज कैसे देखे?


Telegram से विडियो डाउनलोड कैसे करें?

टेलीग्राम पर लोग अपने मनोरंजन के लिए अक्सर कई सारे ग्रुप और चैनल से जुड़े रहते हैं अगर आप भी किसी ग्रुप का एक हिस्सा है और वहां पर अक्सर वीडियोस आती रहती है।

और आप चाहते हैं, उन वीडियोस को सीधा मोबाइल की गैलरी में सेव किया जा सके तो इसके लिए प्रक्रिया कुछ इस तरह फॉलो करें।

  1. सबसे पहले उस टेलीग्राम ग्रुप में प्रवेश करें, और उस वीडियो तक पहुंचे जिसे आप डाउनलोड कर सेव करना चाहते हैं।
  2. अब इस वीडियो पर Tap करके इसे प्ले कीजिए।
  3. वीडियो चालू होने के बाद इसे मोबाइल में सेव करने के लिए आपको ऊपर दिए गए तीन dots पर tap करना है और फिर आपको save to gallery ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

save to gallery telegram video

इतना करते ही कुछ ही समय में (वीडियो की लेंथ के अनुसार) यह वीडियो आपके मोबाइल की गैलरी में सक्सेसफुली डाउनलोड हो जाएगी और अब आप इसे ऑफलाइन एक्सेस कर सकते हैं।

Telegram से फोटो डाउनलोड कैसे करें?

वीडियोस की भांति ही टेलीग्राम में आई किसी इंटरेस्टिंग पिक्चर को मोबाइल में सेव करके आप टेलीग्राम folder में उसे कभी भी कहीं भी ऑफलाइन देख सकते हैं और शेयर कर सकते हैं इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।

#1. सबसे पहले टेलीग्राम एप ओपन कीजिए।

#2. आप जिस इमेज को अपनी गैलरी में सेव करके देखना चाहते हैं, उस पिक्चर तक पहुंचे।

#3. पिक्चर को देखने के लिए उस पिक्चर पर Tap कीजिए।

#4. इमेज खुलने के बाद दाईं साइड में ऊपर दिए गए तीन dots पर Tap कीजिए और यहां से save to gallery के विकल्प का चयन कीजिए।

image

#5. इतना करने मात्र से यह फोटो आपकी गैलरी में 1 सेकंड के भीतर डाउनलोड हो जाएगी और अब आप इसको मोबाइल के फाइल मैनेजर में टेलीग्राम फोल्डर के अंतर्गत देख पाएंगे।

टेलीग्राम से जुडी अन्य पोस्ट👇

« Telegram Songs डाउनलोड कैसे करें? 

« Fake Number से Telegram account कैसे बनायें?

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Telegram से pdf डाउनलोड कैसे करें? इसके लिए किन तरीकों का उपयोग किया जाता है। इस विषय पर पूर्ण जानकारी हमने आपके साथ साझा की है, अगर आपको यह टॉपिक पसंद आया है तो कृपया इसको शेयर करके इस जानकारी को दूसरों तक अवश्य पहुंचाएं।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment