Telegram से contacts डिलीट कैसे करें?

Telegram से contacts डिलीट कैसे करें? 3 बेहद आसान तरीके

टेलीग्राम पर अगर किसी व्यक्ति को आपसे बात करने का मूड नहीं है और आप चाहते हैं वह व्यक्ति आपकी टेलीग्राम Contact List से बाहर हो जाए तो इस लेख में हम जानेंगे कि Telegram से contacts डिलीट कैसे करें?

Telegram से contacts डिलीट कैसे करें?

आप चाहे किसी भी device से Telegram चलाते हो, आप अपने Android, pc या किसी भी Device से Telegram Contacts को डिलीट कर सकते है, और खास बात यह है की सभी में Contacts को डिलीट करने की प्रोसेस लगभग एक समान है। लेकिन उससे पहले आइए यह समझते हैं

मोबाइल या कंप्यूटर पर Telegram से contacts डिलीट कैसे करें?

Telegram से किसी contact को डिलीट करने के बाद आपकी उस व्यक्ति के साथ की गई सारी बातचीत Delete हो जाएगी, इसलिए केवल उसी व्यक्ति को Contact लिस्ट से बाहर करें। जिसकी chats आपके लिए जरूरी न हो!

इसके साथ ही आपको यह ध्यान रखना जरूरी है कि भविष्य में जब कभी आप उस व्यक्ति से टेलीग्राम पर या अपने कॉलिंग एप्प से सीधा टेलीग्राम पर मैसेज करेंगे तो आपको वह व्यक्ति टेलीग्राम पर Active नहीं देखने को मिलेगा।

« Telegram से Movie कैसे देखें?

« Telegram Songs Download कैसे करें?

Android phone से टेलीग्राम contacts डिलीट कैसे करें?

#1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में टेलीग्राम एप ओपन कीजिए।

#2. अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Chats में से उस चैट पर Tap कीजिए जिसके Contacts आप डिलीट करना चाहते हैं।

#3. अब आपकी सारी Chats show हो जाएंगी तो ऊपर दिए गए उसी यूजर के नाम पर tap कीजिए।

#4. अब यहां आपको उसकी प्रोफाइल दिखाई देगी। तो राइट साइड में दिए गए 3 Dots पर tap कीजिए।

#5. अब यहां से Delete contacts के ऑप्शन को सिलेक्ट कर दीजिए। और फिर से Delete पर tap करते ही सफलतापूर्वक टेलीग्राम से वह कांटेक्ट डिलीट हो जाएगा।

telegram delete contacts

Pc से टेलीग्राम में contacts डिलीट कैसे करें?

अगर आपने अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में telegram के डेस्कटॉप वर्जन का उपयोग करते हैं तो बता दें जो फीचर्स आपको एंड्राइड या वेब वर्जन में दिखाई देते हैं। वही desktop वर्जन में होते हैं इसलिए यहां से आप किसी व्यक्ति के चैट्स को डिलीट करने के साथ-साथ उस कांटेक्ट को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं। चलिए समझते हैं

#1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में टेलीग्राम के डेस्कटॉप एप को खोलिए।

#2. अब आपकी स्क्रीन पर आपको टेलीग्राम के सभी chats open होते दिखाई देंगे।

#3. तो यहां से आप जिस व्यक्ति से हमेशा से छुटकारा पाना चाहते हैं यानी जिसके Contacts को डिलीट करना चाहते हैं उस पर tap करके उसे ओपन कीजिए।

#4. उसके बाद उस यूजर के नेम पर क्लिक कीजिए और यहां आपको उसकी प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगी तो यहां से माउस 3 dots पर tap कीजिए।

Telegram से contacts डिलीट कैसे करें?

#5. अब यहां से Delete contacts के ऑप्शन को सिलेक्ट करके हमेशा के लिए वह यूज़र आपके अकाउंट से डिलीट हो जाएगा।

ब्राउज़र से टेलीग्राम Contacts डिलीट कैसे करें?

दोस्तों क्या आप जानते हैं हम बिना एंड्राइड या पीसी डेस्कटॉप वर्जन के बगैर भी टेलीग्राम को एक्सेस कर सकते हैं। आप क्रोम, फायरफॉक्स, ओपेरा किसी भी ब्राउज़र का उपयोग करके ऑनलाइन टेलीग्राम के सभी Chats को एक्सेस कर सकते हैं इसके साथ ही कॉन्टेक्ट्स भी डिलीट कर सकते हैं जिसके लिए प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम के ब्राउज़र वर्जन पर visit करें।
  •  अब यहां अपनी कंट्री सेलेक्ट कीजिए और फोन नंबर Enter करके Send बटन पर क्लिक करें।
  •  अब Telegram app में आपको एक OTP भी मिलेगा। उस OTP को Enter करते ही सिंपली टेलीग्राम के ब्राउजर में आपके टेलीग्राम के सारे Chats देखने को मिलेंगे।
  • अब यहां से आप जिस भी Contact को डिलीट करना चाहते हैं उस पर click कीजिए और उसके बाद आपको उसके नाम पर tap करना है।
  • अब यहां पर आपको एक pencil ✏️ का icon मिलेगा उस पर Tap कीजिए और नीचे आपको Delete Contacts का ऑप्शन मिलेगा फिर अंत में Delete ऑप्शन पर Tap करते ही सफलतापूर्वक वह डिलीट हो जाएगा।

« Top करना है? तो जानें टेलीग्राम से कैसे पढ़ें? 

« Fake Number से टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं?

निष्कर्ष~ Delete Telegram Contacts

तो साथियों इस तरह आपको Telegram से contacts डिलीट कैसे करें? इस विषय पर जानकारी मिल गई होगी आपके लिए अगर यह पोस्ट फायदेमंद साबित हुआ है, तो कृपया इसको शेयर करें और अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं।

Rate this post

Leave a Comment